Car Accessories Business Hindi : 2024 में कार एसेसरीज का बिजनेस शुरू करके कमाई कैसे करें।

0
Car Accessories Business Hindi Ultimate Guider

आज के समय में कार बाइक हर इंसान की जरूरत बन गई हैं। अगर किसी के पास खुद के ये संसाधन होते हैं। तो उसे एक जगह से दूसरी जगह पर जाना आसान हो जाता हैं।
अगर किसी के पास बाइक होती हैं तो उसे कार खरीदने की इच्छा रहती हैं।

इसलिए मार्केट में अब कार बनाने वाली अनेक कंपनियां आ रही हैं। जो रोजाना धड़ल्ले से अपनी कारें बेच रहे हैं।

अगर कोई व्यक्ति नई कार लेकर आता हैं तो उसके अंदर अनेक एसेसरीज़ की जरूरत होती है। जैसे कार का साउंड सिस्टम, नंबर प्लेट, व्हील कवर, सीट कवर, स्टीकर, स्टेरिंग कवर, बंपर, डैशबोर्ड पर स्टाइलिश आइटम्स इत्यादि।

इन प्रोडक्ट के अलावा भी कार एसेसरीज़ के अनेक प्रोडक्ट हैं। जिन्हे बनाने वाली कंपनियां करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं।

ऐसे में अगर आप भी किसी नई बिजनेस की तलाश में हैं तो आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें शुरुआत में आपको निवेश तो ठीक ठाक करना होगा लेकिन कमाई भी आप अच्छी कर पाओगे।

अगर आप इस बिजनेस आइडिया के बारें में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की कार एसेसरीज का बिजनेस कैसे शुरू करें। (Car accessories business plan in Hindi)

कार एक्सेसरीज बिजनेस Car Accessories Business Hindi

अब वैसे तो ऑनलाइन का जमाना हैं। कार एक्सेसरीज से जुड़े हुए प्रोडक्ट ऑनलाइन भी मिल जाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग कार एक्सेसरीज के प्रोडक्ट ऑफ़लाइन चेक करने के बाद ही खरीदते हैं।

ज्यादातर लोग नई कार खरीदने के बाद उसे मन के मुताबिक Customize करवाते हैं और
नई नई एसेसरीज लगवाते हैं। कार में नई एसेसरीज लगवाने के लिए कार एसेसरीज की दुकान पर ही जाना पड़ता हैं। इसलिए देखा जाए तो कार एसेसरीज का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए एक अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस हैं।

कार एसेसरीज होलसेल बिजनेस उस बिजनेस को कहाँ जाता है, जहां पर इस काम को शुरू करने वाले पर्सन को कार एसेसरीज प्रोडक्ट होलसेल में सस्ते दामों पर लाकर उसे रिटेल में महंगे दामों पर बेचना होता हैं।

कार एसेसरीज का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Car Accessories Business Hindi

वैसे तो इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति निवेश करके शुरू कर सकता हैं। लेकिन अगर आपको कार और उससे जुड़ी एसेसरीज के बारें में अच्छी समझ हैं तो इस काम को और भी बेहतर तरीके से कर सकते हो।

बिजनेस शुरू करने से पहले नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

कार एसेसरीज की डिमांड

कार एक्सेसरी बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं। मार्केट में जितनी तेजी से कार की डिमांड बढ़ती जा रही हैं उतनी ही तेजी से कार एक्सेसरीज प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही हैं। कोई कार अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए खरीद रहा हैं तो कोई अपना स्टेटस दिखाने के लिए कार खरीद रहा हैं।

कोरोना काल में बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन उसके बाद से ऑटो सेक्टर की ग्रोथ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसलिए कार से जुड़े हुए बिजनेस भी तेजी से ग्रो हो रहे हैं और जो लोग इन बिजनेस से जुड़े हैं वो अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। इसलिए कार एसेसरीज का बिजनेस भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकता हैं।

इसे भी जरूर पढे : एलपीजी गैस की फ्रेंचाईजी कैसे ले।

कार एसेसरीज प्रोडक्ट कहाँ से खरीदें।

कार एसेसरीज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कार एसेसरीज से जुड़े हुए प्रोडक्ट खरीदकर उन्हे स्टोर करके रखने पड़ते हैं। ताकि अगर कोई कस्टमर आपसे प्रोडक्ट मांगे तो आप उसे तुरंत दें सको। आपको ये न कहना पड़ें कि आज नहीं हैं कल मिल जाएगा।

आप अपने स्टोर में जितना ज्यादा प्रोडक्ट रखेंगे उतने ही ज्यादा कस्टमर तक आप आपने प्रोडक्ट पहुंचा पाओगे।

लेकिन बात आती हैं कार एसेसरीज प्रोडक्ट कहाँ से खरीदें। कार एसेसरीज प्रोडक्ट को आप बड़े शहरों की मार्केट से थोक में खरीद सकते हैं।

Mumbai, Delhi, Kolkata, Bengaluru, Hyderabad, Chandigarh जैसे बड़े शहरों में कार एक्सेसरीज थोक में खरीदने के लिए अनेक दुकाने मौजदू हैं। जहां से आप सस्ते दामों पर कार एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।

प्रोडक्ट की खरीददारी करते समय प्रोडक्ट की क्वालिटी का भी ख्याल रखें। आज के समय में धोखाधड़ी भी बहुत ज्यादा हो रही हैं। इसलिए आँख बंद करके प्रोडक्ट न खरीदें।
वरना कस्टमर भी आपके प्रोडक्ट को पसंद नहीं करेगा।

किसी भी शॉप से प्रोडक्ट खरीदने से पहले 4 से 5 शॉप पर जाकर पहले प्रोडक्ट क्वालिटी और रेट चेक करें उसके बाद ही खरीदने की सोचें

इसके अलावा आप कार एक्सेसरीज से जुड़े हुए प्रोडक्ट इंडियमार्ट , justdial , exprtsindia जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से भी थोक में आसानी से खरीद सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे : मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें।

कार एसेसरीज बिजनेस में निवेश Car Accessories Business Investment Hindi

Car Accessories Business एक बड़े लेवल का बिजनेस हैं इसलिए इस बिजनेस में आपको निवेश भी अच्छा करना होगा तभी आप इससे अच्छी कमाई कर पाओगे।

इस बिजनेस को अगर आप छोटे स्तर पर भी सही तरीके से करते हो तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। उसके बाद आप अपनी कमाई और प्रोडक्ट की डिमांड के हिसाब से निवेश बढ़ा सकते हैं।

कार एसेसरीज बिजनेस के लिए आवश्यक स्थान

Car Accessories Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 400 से 500 300 से 500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती हैं। यहाँ पर आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए शॉप और प्रोडक्ट स्टोर करके रखने के लिए स्टोर गोदाम की जरूरत होती हैं। उसके बाद जैसे जैसे मार्केट में आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जाती हैं। आप इस जगह को भी बढ़ा सकते हो।

आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए जगह तो है लेकिन वो सही जगह पर नहीं हैं फिर आपको ज्यादा फायदा नहीं होने वाला । बिजनेस की जगह कहाँ पर हैं ये भी काफी मायने रखता हैं।

आपकी शॉप ऐसी लोकेशन पर होनी चाहिए। जहा पर रोड चलता हुआ हो। गाड़ियो की भीड़ हमेशा रहती हो।

आपकी लोकेशन शहर की मैन मार्केट हो सकती हैं। या फिर कोई चौक चौराहा हो सकता हैं। जहां से आप Car Accessories Business शुरू कर सकते हैं।

यह भी देख लें जहां पर आप अपनी Car Accessories Business की शॉप शुरू कर रहे हैं। वहां पर पहले से कोई Car Accessories Business शॉप तो मौजूद नहीं हैं।

अगर आप शॉप किराये पर लें रहे हैं उसका किराया भी लोकेशन के हिसाब से ज्यादा न हो उसकी जांच आप दुकान के आस पास के दूसरे दुकनदारों से कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढे : मैक्डोनल्ड्स फास्ट फूड रेस्टोरेंट खोलकर करे कमाई

कार एसेसरीज प्रोडक्ट की लिस्ट (Car Accessories Product List Hindi )

कार एसेसरीज का बिजनेस शुरू आपको कार एसेसरीज से जुड़े हुए आइटम की भी जरूरत होगी। वैसे तो कार एसेसरीज में अलग अलग प्रकार के अनेक प्रोडक्ट हो सकते हैं लेकिन आपको देखना होगा कि आप जिस लोकेशन पर अपनी शॉप शुरू कर रहे हैं। वहाँ पर किस प्रकार के प्रोडक्ट की डिमांड हैं। ये सर्च करने में आपको थोड़ा समय भी लग सकता हैं।

हम आपको कुछ ऐसे डिमांडिंग प्रोडक्ट की लिस्ट बता रहे हैं जिनकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं।

कार एसेसरीज प्रोडक्ट खरीदते समय आपको ध्यान रखना होगा की आपको हमेशा दो प्रकार के प्रोडक्ट खरीदने होंगे एक लोकल प्रोडक्ट और ब्रांडेड प्रोडक्ट।

क्योंकि ब्रांडेड प्रोडक्ट हर कोई नहीं खरीद सकता वे लोकल प्रोडक्ट की तुलना में काफी महंगे होते हैं। और आपके पास ग्राहक दोनों प्रकार के आते हैं। इसलिए आपको दोनों प्रकार के ग्राहकों को संतुष्ट करना होगा।

Remote Locking 2170 Cdl LtEver GlowFog Lamps Front
Power Windows 2dr AutomaticPerfumeCar Cover
Remote Locking 2170 Ncdl Ls.baseQuick ShineSteering Cover
Power Windows 2dr ManualHangingRoof Rails
Power Windows Rear 2drNeck Rest EachOsrvm Cover
Power Windows 4dr AutomaticGear LockSun Filming
Power Windows 4dr ManualRear MirrorReverse Horn
Reverse Warning SystemExhaust TipWheel Caps (4)
Front Seat Net OrganiserMud FlapsRear Spoiler
Seat Covers Pu WoodlandBoot MatsOsrvm (Lh)
Seat Covers JaquardChrome Lamp KitRear Parcel Tray
Seat Covers BiegeFoot Mats CarpetRear Side Cups
Seat Covers Pu MeshFoot Mats RubberDoor Sill Plates
Chrome Hood GarnishBody Colored BumpersSeat Covers Twill
Side Moudling BedingSteering Cover GripChrome Door Handles
Dashboard Wooden TrimBody Kit Scutting With PaintOsrvm With Indicator With Paint

कार एसेसरीज बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बड़े लाइसेंस की जरूरत नहीं होती हैं। आपको बस अपना बिजनेस को रजिस्टर करवाना हैं और एक जीएसटी नंबर लेना हैं। उसके बाद आप बिना किसी डर के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो।

इसे भी जरूर पढ़ें। सेकेंड हेंड कार खरीदने बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करे।

ऑटोमोबाइल पार्ट्स बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? Car Accessories Business Marketing Hindi

बिजनेस को शुरू करना बड़ी बात नहीं हैं बड़ी बात हैं अपने प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाना। जब आप बिजनेस शुरू करते हैं तो कम ही लोग आपके बिजनेस के बारें में जानते हैं। इससे आपका बिजनेस नहीं चल सकता।

अपने बिजनेस के जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको मार्केटिंग करने की जरूरत होती हैं। मार्केटिंग को आप दो तरीकों से कर सकते हैं। ऑफ़लाइन और ऑनलाइन। आज के समय में आपको दोनों तरीकों से मार्केटिंग करनी चाहिए। तभी आप अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

ऑफ़लाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के पम्पलेट बेनर छपवा कर उन्हे जगह जगह, चौक चौराहे, गली मोहल्ले में लगवा सकते हैं या बँटवा सकते हैं।

शहर की मैन सड़कों पर होर्डिंग लगवा सकते हो। जहां पर लोगों की भीड़ ज्यादा रहती हो वहाँ पर बेनर लगवा सकते हो। इससे वहाँ से गुजरने वाले लोगों को आपके बिजनेस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। जब भी उन्हें उन प्रोडक्ट की जरूरत होगी। तो वे आपसे आपसे कॉन्टेक्ट जरूर करेंगे।

अगर आपके पास बजट अच्छा हैं तो बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए Tv Channel पर भी अपने विज्ञापन चलवा सकते हैं।

बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें। वहाँ पर हमने विस्तार से बताया हैं कि बिजनेस की फ्री में ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करें।

Wholesale Car Parts Business में होने वाला मुनाफा

व्यक्ति कोई भी काम शुरू करें उसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना ही होता हैं। अगर किसी काम में मुनाफा नहीं हो रहा हैं फिर उस काम को तुरंत बंद करके बदलना चाहिए। वरना आप कर्जदार भी हो सकते हैं।

Car Parts Business पूरे साल चलने वाला बिजनेस हैं। अगर आप इसे सही तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ शुरू करते हो तो आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हो।

इस बिजनेस में प्रोडक्ट को अच्छा मार्जिन मिलता हैं। जोकि 50 से 60% तक प्रॉफ़िट मार्जिन हो सकता हैं। यानि की अगर कोई चीज अपने 5 रुपये की खरीदी तो आप उसे 9 से 10 रुपये तक की बेच सकते हैं।

जब आपके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ती जाती हैं तो इससे आपकी कमाई भी बढ़ती हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें: अगर आप भी खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

Automobile Parts Business बिजनेस से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें।

अगर आप कार एसेसरीज का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना होगा।

  1. आज के समय में जो दिखता हैं वही बिकता हैं। अपनी शॉप का इंटीरियर डिजाइन अच्छे कारीगरों से तैयार करवाएं। ताकि आने वाले ग्राहकों को लगेगा की आपकी शॉप पर अच्छे प्रोडक्ट मिलते हैं । बहुत से लोग शॉप की इमेज देखकर अंदाजा लगा लेते हैं की यहाँ पर कैसे प्रोडक्ट मिलते हैं।
  2. अगर कस्टमर आपसे किसी ऐसे आइटम की डिमांड कर रहा हैं जो आपके नहीं हैं। तो आप ग्राहक को एक समय दे सकते हैं की आपको उस दिन ये प्रोडक्ट मिल जाएगा। तो उन्हे तय समय पर उस प्रोडक्ट को लाकर दें दें। इससे ग्राहक की नजर में आपकी अच्छी इमेज बन जाएगी। अगली बार भी आपकी शॉप पर ही आएगा।
  3. होलसेल मे मार्केट से सामान खरीदने के लिए ऐसी शॉप को सर्च करें जहां से आपको अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट दूसरों से कम रेटों पर मिल रहे हो। इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता हैं। लेकिन एक बार आपको ऐसी शॉप मिल गई तो आपको जरूर फायदा होगा।
  4. ग्राहक को अपने प्रोडक्ट की सर्विस देने के बाद उसका फीडबैक जरूर लें। उसे अगर कहीं कमी नजर आ रही हैं तो उसमें सुधार करें। तभी आप कस्टमर को खुश कर पाओगे।
  5. अपनी शॉप में कार एसेसरीज से जुड़े हुए नए प्रोडक्ट जोड़ने के लिए पहले उसके बारें में अच्छे रिसर्च कर लें कि इन प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड हैं भी या नहीं। वरना आप इस प्रकार से अपना बहुत से पैसा खराब कर लोगे।
  6. अपनी सेल बढ़ाने के लिए आप समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स भी निकाल सकते हैं आज के समय ग्राहक ऑफर्स को काफी पसंद भी करते हैं। इससे आपकी सेल में पहले की तुलना में काफी इजाफा होगा।
  7. शॉप पर साफ सफाई का भी ध्यान रखें। वरना कुछ कस्टमर को ये देखकर बुरा भी लग सकता हैं और वे आपसे दूर हो सकते हैं। इससे आप अपने बहुत से ग्राहकों को खो दोगे।

इसे भी जरूर पढ़ें: स्टार्टअप बिजनेस के असफल होने के कुछ बड़े कारण , जिनसे आपको बचना चाहिए।

लेख में आपने बिजनेस के बारे में क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको कार एसेसरीज बिजनेस से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातों के बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं ताकि कोई भी व्यक्ति इस जानकारी को पढ़कर इस बिजनेस के बारें में अच्छे से समझ सकें और अगर वो करना चाहे तो कर सकें। इस लेख में हमने आपको बताया हैं की

इस लेख में हम आपको बताया हैं कि कार एसेसरीज का बिजनेस कैसे शुरू करें। (Car accessories business plan in Hindi) ,car accessories business hindi, how to start car accessories business hindi, car accessories business kaise start kare 

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो भी आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इस जानकारी को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हे भी इस बिजनेस के बारे में पता चल सके। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here