अगर कोई विधार्थी अपनी बारहवीं की पढ़ाई 12th साइंस पीसीबी से कर रहा हैं। तो जाहिर हैं कि उसका सपना कहीं न कहीं डॉक्टर बनाने का हैं या फिर मेड़किल के किसी क्षेत्र में करियर बनाना हैं।
आज के समय में छात्रों के लिए मेडिकल क्षेत्र एक अच्छी पसंद बन चुका हैं। मेडिकल क्षेत्र में भी युवाओ के लिए करियर के नए नए विकल्प खुल रहते हैं। जहां पर करियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
अगर आप भी मेड़किल में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपको बारहवी के बाद नीट का एग्जाम क्वालिफ़ाई या फिर पास करना होगा। ( अगर आप नहीं जानते कि नीट एजाम क्या हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। )
लेकिन मेड़किल के क्षेत्र में कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हे आप नीट क्वालिफ़ाई किये बिना भी कर कर सकते हैं। अगर आप उन कोर्स के बारें में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इसे लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि career options after 12th pcb without neet hindi, medical courses after 12th without neet hindi , Medical Courses without Neet hindi
हैं, तो हम 12वीं के बाद NEET के बिना medical courses की पूरी डिटेल दे रहे हैं।
Career Options after 12th PCB without Neet Hindi
अगर आप बिना नीट क्वालिफ़ाई किये बिना किसी अच्छे मेड़किल कोर्स की तलाश में हैं। तो आप नीचे दिए कोर्स में से किसी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
1. बैचलर इन फार्मेसी (B.Pharmacy)
इस कोर्स को बी फार्मा के नाम से जाना जाता हैं। इस कोर्स में छात्रों को दवाइयों से जुड़ी हुई लग अलग प्रकार की जानकारी और तकनीक के बारें में पढ़ाया जाता हैं।
बारहवीं करने के बाद छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते है। इस कोर्स को पूरा पूरा के बाद विधार्थी दवाइयों से जुड़ी हुई कंपनियों में नौकरी कर सके हैं। या फिर खुद का मेड़किल स्टोर भी खोल सकते हैं।
इसके अलावा सरकारी विभागों में भी बीफर्मा करने वाले छात्रों के लिए अलग अलग वेकेनसी निकलती हैं। बहुत सी यूनिवर्सिटीज, इंस्टीट्यूट्स और ऐसे होते हैं जो छात्रों को दाखिला देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं।
ये कोर्स बिना नीट क्वालिफ़ाई किये बिना छात्रों के लिए बेहतर विकल्प हैं। Medical Courses after 12th without Neet Hindi
2. बीटेक इन बायोमेडिकल (B Tech Biomedical)
12th साइंस पीसीबी से करने के बाद विद्यार्थी बीटेक इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ये 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।
कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी बायो मेडिकल टेक्नीशियन, बायोमेडिकल इंजीनियर और बायोकेमिस्ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि बीटेक इन बायोमेडिकल कोर्स कैसे करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
3. बीएससी न्यूट्रिशन (BSc Nutrition)
बीएससी न्यूट्रिशन तीन वर्ष का कोर्स हैं। बारहवीं साइंस पीसीबी से करने के बाद विद्यार्थी इस कोर्स मे दाखिला लें सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को हेल्थ, डाइट , न्यूट्रिशनल से जुड़े हुए विषयों को पढ़ाया जाता हैं।
न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अस्पताल, हेल्थ सेंटर, या फिर कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये कोर्स नीट क्वालिफ़ाई किये बिना उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। Medical Courses without Neet
अगर आप जानना चाहते हैं कि डाइटीशियन कैसे बने। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
4. बीए साइकोलॉजी (BA Psychology)
बीए साइकोलॉजी कोर्स में साइंस पीसीबी के छात्रों के अलावा आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी दाखिला ले सकते हैं। और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं।
कोर्स की अवधि तीन वर्ष हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र मेंटल हेल्थ केयर काउंसलर, कंसल्टेंट के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं मौजूद हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि कोर्स को करने के लिए नीट एग्जाम को क्वालिफ़ाई करने की जरूरत नहीं होती।
अगर आप जानना चाहते हैं कि साइकोलॉजिस्ट कैसे बनें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
5. नर्सिंग
अस्पताल बड़ा हो या फिर छोटा , सरकारी हो या प्राइवेट हर जगह नर्स की जरूरत होती हैं। नर्स का काम अस्पताल में एडमिट मरीजों की देखभाल करना होता हैं। अगर आपको देखभाल करना या किसी की सेवा करना पसंद हैं तो आप बिना नीट क्वालिफ़ाई किये नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं। ये चार वर्ष का स्नातक कोर्स है।
नर्सिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये कोर्स नीट क्वालिफ़ाई किये बिना उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। career Options after 12th pcb without neet Hindi
6. बीएससी फिजियोथेरेपी (BSc Physiotherapy)
आज के में फीजियोथेरेपी कोर्स में रुचि रखने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। फिजियोथेरेपी तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएट कोर्स है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद विधार्थी लेक्चरर, फीजियोथेरेपिस्ट, रिसर्चर, रिसर्च असिस्टेंट, स्पोर्ट्स फीजियो रिहैबिलिटेटर, थेरेपी मैनेजर के तौर पर पान करियर शुरू कर सकते हैं। यहाँ पर युवाओ के लिए सरकारी और निजी दोनों जगहों पर करियर के विकल्प मौजूद हैं।
विद्यार्थी चाहे तो खुद का अस्पताल खोलकर भी काम शुरू कर सकते हैं।
7. वेटरनरी डॉक्टर
अगर किसी छात्र को पशुओं से लगाव हैं तो वे वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं। इस कोर्स में पशुओ रोगों और उनसे जुड़े हुए उपचार के बारें में पढ़ाया जाता हैं।
पशु चिकित्सा में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र बारहवी की पढ़ाई पूरी करने के बाद बैचलर इन वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
ये 5.5 वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सहायक पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सा सर्जन, वेटरनरी फार्म कोलॉजिस्ट वेटरनरी न्यूरोलॉजिस्ट इत्यादि के तौर पर अपनी सेवाएं दें सकते हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि ये कोर्स नीट क्वालिफ़ाई किये बिना उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। career Options after 12th pcb without neet Hindi
इसके अलावा आप इन कोर्स को भी कर सकते हैं।
बीएससी इन कार्डियक परफ्यूजन | बीएससी इन जेनेटिक्स |
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी | बीएससी इन पैथलॉजी |
बीएससी कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी | बीएससी इन रेडियोलॉजी |
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी | बीएससी इन फोरेंसिक साइंस |
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स | बायोमेडिकल इंजीनियरिंग |
पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी | बीएससी कृषि विज्ञान |
बीएससी ऑडियोलॉजी | पोषण और आहार में बीएससी |
मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी | ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट |
बीएससी कृषि विज्ञान | कार्डियोवस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट |
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (पैरामेडिक) | फ्यूज़न टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन |
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (बेसिक) | बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी |
एंडोस्कोपी और लैप्रोस्कोपी टेक्नोलॉजिस्ट | बायोकेमिस्ट्री में बीएससी |
कार्डियो-पल्मोनरी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में बीएससी | कार्डियक टेक्नोलॉजी में बीएससी |
बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगा साइंस | बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थैरेपी |
नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान में ग्रेजुएशन (बीएनवाईएस) | पोषण और आहार में बीएससी |
निष्कर्ष
इस लेख हमने आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारें में बताया हैं जिन्हे कोई भी छात्र नीट क्वालिफ़ाई किये बिना भी कर सकते हैं। career options after 12th pcb without neet hindi, medical courses after 12th without neet hindi , Medical Courses without Neet hindi
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कारियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नीट क्वालिफ़ाई करना भारी लगता हैं। या आपके पास नीट की तैयारी करने के लिए बजट नहीं हैं।
तो आप बारहवी के बाद डायरेक्ट इन में से किसी कोर्स का चुनाव करके उसमें दाखिला लें सकते हैं। बस आपको उस कोर्स से संबंधित कॉलेज को सर्च करना होगा। क्योंकि आप हर कॉलेज में हर एक कोर्स नहीं कर सकते।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं। इस जानकारी के लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेन्ट करके जरूर पूछ सकते हैं। हम आपकी समझ, जानकारी और अनुभव के हिसाब से आपको बेहतर से बेहतर जवाब देने की कोशिश करेंगे। आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं इसलिए इसे इग्नोर बिल्कुल न करें।
बिजनेस , स्टार्टअप और करियर से जुड़ी हुई अलग अलग प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे साथ टेलीग्राम पर भी जरूर जुड़े। आपको कुछ कुछ सीखने के लिए जरूर मिलेगा। जिसका फायदा आपको भी जरूर मिलेगा। ध्यान रखो आप रोजाना जो देखते सुनते और पढ़ते हो वही आपके दिमाग मे जाता हैं। फिर उसी हिसाब से एक्शन होता हैं।
गलत चीजें देखोगे तो गलत काम करने के मन करेगा। लेकिन सही चीजे देखोगे तो सही काम करने के विचार आयेंगे। इसलिए आप हमारे साथ इस जरूर जुड़े।

Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।