कभी कभी अधूरे ज्ञान और जल्दबाजी मे लिए गए कुछ फ़ैसलों की वजह से आपके करियर को बड़ा नुकसान हो सकता है। जिसके कारण आपके कामयाब होने के रास्ते मे रुकावटे आ सकती है। इसलिए बेहतर होगा की सही समय पर सही निर्णय लिया जाए।
आज इस लेख मे हम आपको विधारथियों के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ग़लतियों के बारे मे जानकारी देने वाले है। जिसके कारण वे अपने जीवन मे सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है। अगर आप सही समय पर इन ग़लतियों के बारे मे जानकर इनसे बच जाते हो, तो आप एक सफल जीवन जी सकते है।
अगर आप भी इस सभी ग़लतियों के बारे मे जानना चाहते है, तो लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है विधार्थी के जीवन की बड़ी गलतिया Student Life Tips Hindi
विधार्थी के जीवन की ग़लतियाँ
बेहतर करियर बनाने के लिए कोर्स चुनना हो या फिर कोर्स करने के बाद जॉब सर्च करनी हो , दोनों ही परिसतिथियों मे आपको बहुत सतर्कता बरतनी पड़ती है। आप अपने करियर मे कौन स कोर्स चुनने जा रहे है और फिर उस कोर्स को करने के बाद उसमे जॉब की कितनी संभावनए है या आप कोर्स करने के लिए जिस भी संस्थान का चुनाव कर रहे है क्या वो मान्यता प्राप्त है या फिर नहीं ? इस तरह की सावधानी आपको शुरुआत मे ही बरतनी होगी ताकि आपको बाद मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो ?
1.केवल और केवल डिग्री के भरोसे न रहे
आज का समय कंपीटीशन का है, हर क्षेत्र मे विधार्थी आगे जाने के लिए दूसरे विधारथियों से कंपीटीशन कर रहे है। इसलिए केवल डिग्री प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करना आपको भारी पड़ सकता है। आपको डिग्री के साथ साथ अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए।
एक अच्छी डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स और अच्छी स्किल आपको एक बेहतरीन जॉब दिलवा सकती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है , कि एक बार जॉब लगने के बाद आप सीखना बंद कर दे। ये गलती बिल्कुल भी न करे
अगर आप सीखना बंद कर देते है , तो आपकी तरक्की पर ब्रेक लग सकता और आपकी जॉब भी जा सकती है। क्योंकि आज के समय कॉम्पनीय भी ऐसे युवाओं को जॉब देना पसंद करती है जिन्हे अपने क्षेत्र से जुड़े कई कार्यों का अच्छा ज्ञान हो। इसलिए बेहतर होगा कि समय के साथ खुद को अपडेट करते रहे। तभी आप तरक्की कर पाओगे।
2. बार बार जॉब बदलने से बचे
विधारथियों के साथ ऐसे घटनाएँ लगातार होती रहती है। हम किसी बड़ी कंम्पनी या संस्था के साथ जुड़े हुए है, और आपके पास अचानक से दूसरी कंम्पनी से जॉब का ऑफर्स आता है, जहा आपको पहली कंम्पनी से ज्यादा सेलरी मिल रही है। तो आप छोड़कर चले जाते हो।
इसे पढे :- मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स लोन से कतई लोन न लें।
लेकिन ऐसा करना आपको गलत दिशा मे ले जा सकता है। अगर आपको लगता है कि वाकई मे आप ज्यादा सेलरी के लिए डीजर्व करते है, तो एक बार कंम्पनी छोड़ने से पहले अपनी वर्तमान कंम्पनी मे ही बात करे।बिना कुछ बात किये एक दम से किसी भी कंम्पनी को न छोड़े , ऐसा करने से जॉब मार्किट मे आपकी इमेज खराब हो सकती है।
थोड़े से पैसों के लालच मे जॉब छोड़ने की इस प्रकिरीय को अगर आप तीन चार बार अपना लेते हो तो, कंम्पनियों का आपके ऊपर से भरोसा खत्म हो सकता है। जिसकी वजह से आपको बाद मे जॉब ढूंढने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
इसे पढे :- डीप लर्निंग तकनीक क्या है।
इसलिए आप जिस भी कंम्पनी मे कार्य करे पूरे मन से करे अगर आप किसी कंम्पनी मे काफी समय तक टीके रहोगे तो कंम्पनियों का आपके ऊपर भरोसा बना रहेगा और बाद मे उसी कंम्पनी मे आपको अच्छा पद भी मिल सकता है जिसका असर आपकी सेलरी पर भी पड़ेगा।
3. अपनी क्षमता पर संकोच करना
अगर आप एक अच्छा करियर बनाना चाहते है और जीवन मे अच्छी तरक्की प्राप्त करना चाहते है तो आप अपनी क्षमता के प्रति संकोच करना छोड़ दे कमफ़र्ट जोन से बाहर आये और कुछ चुनौती पूर्ण जिम्मेदारिया स्वीकार करे। अपने क्षमता से कम कार्य करने वाले लोग कभी भी जीवन मे तरक्की नहीं कर पाते।
इसे भी पढे : – सिम स्वाइप फ्रॉड क्या है।
इन्हे जब भी किसी प्रकार की ज़िम्मेदारी सोपी जाती है तो इनके पास बहानों की लिस्ट होती है। ऐसे लोग न किसी कंम्पनी मे ज़िम्मेदारी ले पाते है और न ही परिवार की ज़िम्मेदारी ले पाते है यही कारण है कि ऐसे लोग ज्यातर औसत जिंदगी जीते है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप ज़िम्मेदारी उठना सीखीए। यही एक ऐसी आदत है जो आपके जीवन मे काम आने वाली है। आप जितनी ज्यादा जिम्मेदारिया अपने ऊपर लोगों उतने ही आप निखरते जाओगे। सफल जीवन जीने के लिए आपके अंदर लीडर स्किल होना बेहद जरूरी है, तभी आप किसी कंम्पनी को या परिवार को आगे लेकर जा सकते हो।
इसे भी पढे :- माइक्रो बायोलॉजी मे करिअर कैसे बनाए।
4. बिना प्लानिंग काम करना
स्कूल जीवन मे ज्यादातर छात्रों के पास फ़्यूचर प्लानिंग नहीं होती है , न ही उन्हे घर पर कोई गाइड करने वाला होता है। जिसके कारण उनके सामने समय समय पर मुसीबतें आती रहती है | हमेशा याद रखे अगर आप एक सफल जीवन जीना चाहते है, तो आपको किसी योजना पर काम करना होगा। तभी आप किसी लक्ष्य तक पहुँच जाओगे।
इसे भी जरूर पढे :- कपल चैलेंज के अनलाइन फ्रॉड का तरीका है।
योजना बनाते समय आपको पता होना चाहिए कि आप किस प्रकार के कार्य कर सकते है। आपको कौन से कार्य करने के रुचि है, ताकि आप उस कार्य मे अपना 100 प्रतिशत दे सको। लक्ष्य के बीच मे किस प्रकार की अड़चनें आ सकती है। उसके बारे मे भी आपको प्लानिंग करनी पड़ती है, ताकि आप समय रहते उनसे बचने के बारे मे उपाय सुझा सको।
अगर आप अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर नहीं है, तो आप कभी भी उस लक्ष्य तक नहीं पहुच पाओगे। प्रोफेशनल जीवन मे आगे बढ़ने के लिए ब्लू प्रिन्ट बनाए और उसमे परिस्थितहयो के अनुसार बदलाव करते रहे अगर आपको लगने लगे कि मे इस लक्ष तक नहीं पहुँच पाऊँगा। तो उसके बारे मे गंभीरता से विचार करे और जरूरत पढ़ने पर आप रास्ता भी बदल सकते है किसी कार्य मे दिया गया बहुत ज्यादा समय आपके धैर्य को खराब कर सकता है।
इसे भी पढे :- सोशल मीडिया से मार्केटिंग कैसे करे।
5. ज्यादा शर्माना
ज्यादा शर्माना भी अपका करियर खराब कर सकता है। अगर आप अपनी स्किल सही तरीके से दूसरों के सामने पेश नहीं कर पा रहे है, तो फिर उनको भी आपके ऊपर शक होने लगता है कि कही आप इसके काबिल तो नहीं है। अगर आप लोगों से मिलने जुलने से , बात करने से कतराते है, तो आपके अंदर चाहे कितने के गुण हो आप हमेशा हो जाओगे।
इसे भी पढे :- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने।
ऐसे मे आप न तो कोई भी कंम्पनी आपको जॉब देने के लिए सक्षम होगी और न ही आप किसी कंम्पनी की सर्विसेज या प्रोडक्ट बेच पाओगे। क्योंकि अगर आप कंम्पनी की मीटिंग , सेमिनार , कॉन्फ़्रेंस मे बॉस के सामने ही अपने विचार नहीं रख पा रहे है, तो एक कर्मचारियों की केवल एक भीड़ का हिस्सा बनकर ही रह जाओगे कभी बड़े पड़ तक नहीं पहुँच पाओगे |
इसे भी पढे :- विदेशी भाषा मे करिअर कैसे बनाए ?
लेख मे आपने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख मे हमने आपको विधारथियों के जीवन से जुड़ी कुछ ग़लतियों के बारे मे विस्तार से समझाया है | ताकि किसी भी विधार्थी के साथ इस प्रकार की ग़लतियाँ न हो और वे समय रहते अपनी मंज़िल तक पहुँच सके इस लेख मे हमने आपको बताया है। विधार्थी के जीवन के कुछ बड़ी ग़लतियाँ Student Life Tips Hindi
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है। इस जानकारी को दूसरे विधारथियों के साथ भी शेयर करे ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा विधार्थी इस प्रकार की ग़लतियों से बच सके। अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है या आप शिक्षा से जुड़े किसी दूसरे टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप कमेन्ट करके हमे बता सकते है। धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।