सोशल मीडिया पर कपल चैलज के नाम से एक ट्रेंड चल रहा है जिसमे ज्यादातर लोग अपने पाटनर्स के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो या सेल्फी शेयर कर रहे है और समय समय पर और भी कई प्रकार के ट्रेंड चलते रहते है जिसके चक्कर में बहुत से लोग जानकारी न होने की वजह से फस जाते है और अपना नुकसान करवा लेते है।
इसलिए आज हम आपको इस लेख में इसी तरह के ट्रेंड से बचने के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है कि आपको इस तरह के ट्रेंड से क्यों बचना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कपल चैलेंज क्या है Couple Challenge Kya Hai ? कपल चैलेंज से कैसे बचे ? Couple Challenge Hindi
कपल चैलेंज Couple Challenge
- सोशल मीडिया Social Media पर ट्रेंड हो रहे कपल चैलेंज की वजह से बहुत से यूजर अपने पाटनर्स के साथ फेसबुक , इंस्टाग्राम , और ट्विटर , पर अपनी फोटो या सेल्फी अपलोड कर रहे है। इस ट्रेंड में ज्यादातर कपल हिस्सा ले रहे है। जिसमे वे अपने पार्टनर के साथ बिताये गए पलों की फोटो , या रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे है।
- ये ट्रेंड #CoupleChallenge नाम से ट्रेडिंग में है, बहुत से कपल को इस ट्रेंड के जरिये अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना का एक नया बहाना मिल गया है , यही कारण है फेसबुक पर एक ट्रेंड के माध्यम से लाखों तस्वीरे रोजाना शेयर की जा रही है, लेकिन सिंगल लोगो को यह ट्रेंड बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जिसके कारण वे सोशल पर इस ट्रेंड के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
- बीते दिनों को देखा जाये तो सोशल मीडिया पर इस प्रकार के ट्रेंड चलते रहते है अगर आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर #thenandnow, #10yearsback और #20yearsback जैसे चैलेंज भी ट्रेडिंग में रह चुके है। इन ट्रेंड में यूजर्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे थे।
- इसके अलावा #icebucketchallenge भी खूब ट्रेडिंग में रहा था। इस चैलेंज में यूजर्स ठंड के बावजूद बर्फ या बर्फीले पानी से नहाते हुए वीडियो शेयर करते थे। इसी कड़ी में #CoupleChallenge भी एक नए तरह का चैलेंज है, जिसमें कपल्स अपनी तस्वीरें डाल रहे हैं।
- ये बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है कि इस चैलेंज को शुरु द्वारा शुरू किया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह खूब ट्रेंड में है, और इस चैलेंज को ट्रेंड होने में ज्यादा समय भी नहीं लगा और लोग अपने पार्टनर के रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने लगे।
- कुछ आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सोशल मीडिया कपल चैलेंज में अभी तक लगभग 50 लाख से ज्यादा यूजर पार्टिसिपेट पर चुके है।
इसे भी जरूर पढे :-अनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे।
कपल चैलेंज से क्यों दूर रहे ?
- इस कपल चैलेंज Couple Challenge ने पुलिस का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है क्योंकि इस चैलेंज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद बहुत से पाटनर्स की कम्प्लेन पुलिस तक पहुंचने लगी है। जिसके कारण उन्होंने सभी यूजर्स को कपल चैलेंज में अपनी फोटो पोस्ट करने से साफ़ मना कर दिया है।
- पुलिस मुताबिक आपकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और फिर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी, डीपफेक या अन्य साइबर क्राइम के लिए किया जा सकता है| इसलिए बेहतर होगा कि सोशल मीडिया पर अपनी कपल फोटो पब्लिश करने से पहले ध्यान से सोचे , जल्दबाजी में इस तरह का कदम न उठाये ताकि आपको बाद में किसी तरह की बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।
- कुछ लोगों ने पुलिस के सामने यह भी दावा किया है कि उनकी तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर दिखाई जा रही है। इसलिए इस तरह के चैलेंज से लोगो को सक्रिय करने के लिए पुलिस ने अभियान भी चलाया है और कपल्स को इस तरह के ट्रेंड या चैलेंज से बचने को कहा है।
- साइबर क्राइम करने वाले हैकर्स इस तरह के चैलेंज वाले कम्पैन के माध्यम से यूजर्स की पर्सनल फोटो को निशाना बनाते है , और बाद में इन तस्वीरों का इस्तेमाल पोर्न वेबसाइट या फिर डीप फेक के लिए किया जाता है।
- इसे पढे :- मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स लोन से कतई लोन न लें।
- दुनिया में ऐसी बहुत सी महिलाये है। जो डीप फेक और पोर्न वेबसाइट का शिकार हो जाती है। हैकर्स आपकी तस्वीर को एडिटिंग करके दुसरो के न्यूड शरीर पर इस प्रकार फिट कर देते है, जैसे कि वो तस्वीर आपकी ही हो।
- अभी तक इस तरह की चीजों का शिकार सेलिब्रटी होते थे | लेकिन अब यह तकनीक आम लोगो के साथ भी इस्तेमाल की जा रही है | इसके अलावा इस प्रकार के चैलेंज से हैकर्स आपका पूरा डाटा निकल सकते है जिसका इस्तेमाल आपको ब्लैकमेल करने में भी किया जा सकता है।
- इसलिए खुद इस तरह की चीजों से बचे। जरा सी गलती आपकी पूरी जिंदगी पर एक दाग लगा सकती है।
- सबसे पहले तो ये जान ले, कि कोई ट्रेंड हैशटैग या चैलेंज नहीं है ,बल्कि साइबर क्राइम करने वालो हैकर्स द्वारा शुरू किया गया एक ट्रेंड है ताकि वे इस चैलेंज के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स की पर्सनल जानकारी या तस्वीरो तक पहुंच सके।
इसे भी जरूर पढे :- ऐसे कीवर्ड्स जिन्हे गूगल पर भूलकर भी न सर्च करे
अपनी प्राइवेसी कैसे बचाये ?
- सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड लिस्ट में अनजान लोगो को अनफ्रेंड करें।
- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय प्रोफाइल गार्ड फीचर का इस्तेमाल करें| इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपकी प्रोफाइल पिक्चर को कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा, और उसका स्क्रीन शॉट लेना भी संभव नहीं होगा।
- फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को ‘ओनली-मी’ कर दें। ताकि कोई भी अनजान परसन आपकी फ्रेंड्स लिस्ट चेक ना कर सके।
- सोशल मीडिया पर भूलकर भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।
- सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग पर जाकर ऑफ सोशल मीडिया एक्टिविटी को क्लिक करें हिस्ट्री क्लीयर कर दें।
- अपनी पोस्ट और फोटोज की सेटिंग फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स या पब्लिक करने की बजाए केवल फ्रेंड्स कर दें।
इसे भी पढे : – सिम स्वाइप फ्रॉड क्या है।
लेख मे आपने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख में हमने आपको कपल चैलेंज से बचने के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते शेयर की है| ताकि आपके साथ किसी प्रकार की समस्या न हो। इस लेख में हमने आपको बताया है कि कपल चैलेंज क्या है Couple Challenge Kya Hai और आपको कपल चैलेंज से क्यों बचना चाहिए।
इसे भी जरूर पढे : हर किसी की निजी जानकारी निकालने वाला पेगासस स्पाइवेयर क्या है।
अगर आपको हमारी ये जानकरी अच्छी लगी है, तो आप अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। इस जानकारी को दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी प्रकार के चैलेंज से बच सके। इस जानकारी को दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी प्रकार के चैलेंज से बच सके।

Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।