Market Analyst Kaise Bane : मार्केट रिसर्च एनालिस्ट कैसे बने?

0
market Research analyst kaise bane
market Research analyst kaise bane

आपने देखा होगा कि कई बार बाजार मे एकदम से दामों मे उछाल आ जाता है, तो कई बार दामों मे भारी गिरावट आ जाती है। बाजार मे उतार चढ़ाव के कारण बिजनेस मे हमेशा जोखिम रहता है जिसके कारण कई बार कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे मे बाजार का अनुमान लगाना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। 

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार प्रोडक्टस या सेवाये प्रदान करने पर ही किसी बिजनेस को कामयाब माना जाता है, यही कारण है कि कंपनीया मार्किट मे अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरती है और वो सबसे पहले मार्केट का बारे मे अच्छे से रिसर्च करती है जिसके लिए उन्हे मार्केट रिसर्च एनालिस्ट की जरूरत होती है,।  

अगर आपको भी मार्केट के बारे मे अच्छी समझ है या फिर आप सेल्स प्रोफेशन से जुड़े हुए है। अब मार्केट एनालिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख मे हम आपको मार्केट एनालिस्ट करियर के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। इस  लेख मे हम जनेगे कि मार्केट रिसर्च एनालिस्ट कैसे बने Market Research Analyst Kaise Bane

समय के अनुसार बाजार के दामों मे बदलाव होते रहते है। ऐसे मे कंम्पनियों को बड़े घाटे से बचने के लिए मार्किट के दामों से पहले ही सतर्क रहना  होता है। यही नहीं कॉम्पनिया ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार मार्किट मे प्रोडक्ट लांच करती रहती है।

कंपनिया  ग्राहकों की ख़रीददारी से जुड़ी व्यवहार पर नजर रखने के लिए मार्किट एनालिस्ट की मदद लेती है। जो ग्राहकों और कंम्पनियों के बीच की कड़ी माने जाते है मार्किट एनालिस्ट किसी भी कंम्पनी या प्रोडक्ट को लोकपिरय  बनाने मे अहम भूमिका निभाते है।  

Market Analyst मार्केट रिसर्च एनालिस्ट कैसे बने?

मार्किट रिसर्च को मार्केटिंग तकनीक भी माना जाता है। जिसके माध्यम से किसी भी प्रोडक्टस या सर्विस से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाए प्राप्त की जाती है। मार्किट एनालिस्ट ग्राहकों की जरूरतो  से जुड़े डाटा का आकलन करने के लिए डाटा इखट्टा करते है और फिर उसको एनलिसिस करते है। 

एनलिसिस करने के बाद वे प्रोडक्टस या सर्विसस को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपनी राय रखते है। इसके अलावा वे ग्राहकों से जुड़ी अहम जानकारियाँ कंम्पनी के साथ शेयर करते है।

इसी मे उनका भविष्य छुपा होता है। जरूरत पड़ने पर ये मार्केट मे घूमकर भी रिसर्च करते है ताकि कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुचाया जा सके 

प्रोडक्टस की डिजाइनिंग, मार्केटिंग  और डिस्टरीबुशन से लेकर कंपनी  मे की जाने वाले पॉलिसी मे मार्किट रिसर्च का अहम योगदान रहता है।

Market Research Analyst यह भी जानकारी जुटाता है कि उसकी कंपनी जिस प्रोडक्ट को लांच करने वाली है उसके टारगेटिड ग्राहक कौन है जैसे कि महिला  पुरुष या फिर बच्चे  

इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प

यही कारण है कि जब भी कोई कंपनी मार्केट मे किसी प्रोडक्ट को लांच करती है तो  मार्केट रिसर्च के माध्यम से प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारी इखट्टा करती है 

मार्केट रिसर्च के क्षेत्र 

रिसर्च 

इस विभाग मे काम करने वाले मार्केट एनालिस्ट का कार्य कंपनी से जुड़े हुए प्रोडक्ट  के बारे मे समस्याओ का पता लगाकर डेटा को इखट्टा करना होता है इसके अलवा कंपनी जिस प्रोडक्ट को लांच करने जा रही है उसकी मार्केट मे कितनी खपत है उसका मार्केट है भी या नहीं ताकि एक बड़े घाटे से बचा जा सके।  

फील्ड वर्क 

अगर कोई मार्केट एनालिस्ट Market Analyst फील्ड वर्क के तहत अपने काम को अंजाम देता है तो उसका कार्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास काल या ईमेल करके या फिर घर घर जाकर या फिर मार्केट मे घूमकर या फिर कही खड़े होकर सर्वे कर द्वारा प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी इखट्टा करना होता है।  

डेटा विश्लेषण 

डेटा विश्लेषण करने वाले मार्केट एनालिस्ट इखट्टा किए गए डेटा के आधार पर एक एक परिणाम तक पहुचकर यह पता लगाते है कि उनके प्रोडक्ट की मार्केट मे कितनी डिमांड है 

इसे भी जरूर पढे :- कंप्युटर साइंस इंजीनियर कैसे बने |

योग्यता 

अगर आप मार्किट एनालिस्ट के रूप मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना होगा। उसके बाद आप मार्केटिंग या उससे जुड़ी स्ट्रीम जैसे कि मैथ्स या स्टेटिस्टिक्स मे ग्रेजुएट करना आवश्यक है। 

कोर्स 

ग्रेजुएशन की रूप मे विधार्थी बीबीए इन मार्केटिंग एंड फाइनेंस , बीएससी इन मेथामेटिक्स , बिजनेस स्टेटिस्टिक्स एंड मेथामेटिक्स या फिर बीकॉम भी कर सकते है । ग्रेजुएशन करने के बाद विधार्थी इन्ही क्षेत्र मे मास्टर्स की डिग्री भी ले सकते है।

ज्यादातर केश मे कॉम्पनीय किसी भी  छात्र को मार्किट एनालिस्ट के रूप मे जॉब देने के लिए लाइसेंस या, सर्टिफाइड पेशवरों को ही ज्यादा तरहीज देती है। इसलिए जरूरी है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्रों को लाइसेंस या सर्टिफिकेशन लेना चाहिए ताकि उन्हे जॉब ढूँढने  के किसी प्रकार की परेशानी न हो।  

आज मे समय मे ऐसे कई बड़े बड़े संस्थान है जो लाइसेंस आधारित कोर्स करवा रहे है जैसे कि आईआईएम , लखनऊ यूनिवर्सिटी इत्यादि | आप इन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल साइट्स पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | या आपने डिग्री यूनिवर्सिटी फेकल्टी से भी सलाह ले सकते है।

इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए

मार्केट एनालिस्ट के लिए जॉब के पद 

सीनियर रिसर्च एग्जीक्यूटिवरिसर्च फील्ड एग्जीक्यूटिव
डेटा एनालिसिस एग्जीक्यूटिवएसोसिएट डायरेक्टर
बिजनेस डेवलोपमेन्ट एग्जीक्यूटिवमार्केटिंग मैनेजर
क्लाइंट प्रोजेक्ट रिसर्च मैनेजरट्रेनी रिसर्च एग्जीक्यूटिव
बिजनेस डिवलेपमेंट हेडऑपरेशन सुपरवाइजर
प्रोजेक्ट मैनेजररिसर्च हेड
रिसर्च एग्जीक्यूटिवस्टेटिस्टिक्स

जॉब के अवसर 

आज के समय मार्किट एनालिस्ट Market Analyst की मांग प्रत्येक इंडस्ट्री मे होती है। लेकिन इन्हे ज्यादातर फाइनेंसीयल सेक्टर को ज्यादा नियुक्त किया जाता है।

इसलिए स्टॉक मार्किट मे भी इनकी भूमिका बढ़ती जा रही है। जहा पर ये पेशेवर अपने तारगेटिड कॉम्पनियों के बारे मे बारीकी से आध्यायन करते है, और डेटा के आधार  पर भी अपने टारगेटिड ग्राहकों की पसंद नापसंद के बारे मे पता लगते है।

इसके अलावा प्रोडक्ट की मार्केटिंग एडवर्टाइजिंग और कममुनिकेशन स्किल सेल्स ट्रेंड और मार्किट मे नई संभावनए तलाशने इन सब की जिम्मेदारी भी इन्ही की होती है और इन सब के आधार पर ये एक रिपोर्ट तैयार करते है।  

ये मार्केटिंग रिसर्च प्रोफेशनल्स डेटा साइंटिस्ट स्टेटिसतशीयन और दूसरे मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर भी कार्य को अंजाम तक पहुचाते है।

इसे भी जरूर पढे :- डिजिटल मार्केटिंग मे करिअर कैसे बनाए

मार्केट एनालिस्ट संबंधी देश के कुछ संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलोर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • जमना लाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
  • टाइम्स स्कूल ऑफ मार्केटिंग, न्यू दिल्ली
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुम्बई
  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
  • मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद

इसे भी पढे :- रिटेल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये |

आज आपने क्या सीखा

इस लेख मे हमें आपको मार्केट एनालिस्ट करियर के बारे मे विस्तार से विस्तार से जानकारी दी है इस लेख मे हमने आपको बताया है, कि मार्केट रिसर्च एनालिस्ट कैसे बने Market Research Analyst Kaise Bane अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताये और इस जनकारी को दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर ताकि उन्हे भी इस करियर के बारे मे पता चल सके धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here