Fashion Designer Kaise Bane : फेशन डिजाइनर बनकर अपने करियर को नई उड़ान दें।

0
Fashion Designer Kaise Bane ultimate guider
Fashion Designer Kaise Bane ultimate guider

दुनिया मे फेशन डिजाइनिंग का क्षेत्र एक सबसे किरएटीव क्षेत्र माना जाता है। यह क्षेत्र उन युवाओं के लिए बेहद ही रुचिकर है, जिनकी रुचि फैशन और डिजाइनिंग में है। ऐसे मे वे छात्र अपनी इस स्किल का लाभ उठाकर अपना करियर बना सकते है।

देश के अंदर ऐसे बहुत से बड़े बड़े फेशन डिजाइनर है जिनके बनाए हुए परिधान दुनिया मे पहने जाते है। जिनकी कीमत भी लाखों रुपये से शुरू होकर करोड़ों रुपये तक होती है।

भारत मे मनीष मल्होत्रा, रोहित बल, सब्यसाची इत्यादि फेशन डिजाइनर काफी पोपुलर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह क्षेत्र कितना बड़ा क्षेत्र है यहा पर आपकी मेहनत किरएटीवीटि ही आपको फेमस बनती है।

अगर आप इस सेक्टर मे करियर बनाने के इच्छुक है तो इस लेख को पूरा पढे यहा पर हम आपको फेशन डिजाइनिंग करियर से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी शेयर करने वाले है।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है। फैशन डिज़ाइनर कैसे बने ( fashion designer kaise bane ) ,या फिर फ़ैशन डिज़ाइनिंग कोर्स कैसे करे fashion designing course kaise kare फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे करियर कैसे बनाए ( fashion designing me career kaise banaye )

फैशन बाजार Fashion Market

वर्तमान समय मे फेशन की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जब आप मार्केट मे शॉपिंग करने के लिए जाते हो तो आप वहा पर हर बार अलग अलग डिजाइन वाले कपड़े देखते होंगे। वहा पर आपको कुछ कपड़ों के डिजाइन तो अजीबो गरीब भी लगते होंगे लेकिन फिर भी लोग उन्हे फेशन के तौर पर पहनना पसंद करते है।

इस प्रकार के फेशनेबल डिजाइन वाले कपड़े किसी फेशन डिजाइनर के द्वारा बनाए जाते है। दुनिया में सबसे ज्यादा फैशन का ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री में फॉलो किया जाता है। जहा पर आपको ऐसी ऐसी ड्रेसज के डिजाइन देखने को मिलेंगे जिनके डिजाइन किसी काम आदमी की सोच से बाहर होते है।

फिल्म इंडस्ट्री में भी सबसे ज्यादा फेशन का ट्रेंड एक्ट्रेस एक्ट्रेस फॉलो करती है। जो अलग अलग पार्टियों, फ़ंक्शन के लिए अलग अलग ड्रेस का इस्तेमाल करती है। जिनकी कीमत भी लाखों रुपये से शुरू होकर करोड़ों रुपये तक हो सकती है। इतनी महंगी ड्रेसज का इस्तेमाल भी वे सिर्फ एक पार्टी के लिए ही करती है।

फेशन के अलावा हेयर स्टाइल का ट्रेंड भी सबसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री से ही फॉलो किया जाता है। जिसके कारण फेशन इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

योग्यता Qualification

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कम से कम 12th पास होना जरूरी है। उसके बाद आप अपने पसंद के अनुसार क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते हैं। इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर मास्टर तक के कोर्स है। जिनको करके आप एक अच्छा Fashion Designer बन सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। होम डिजाइनिंग के बारे मे है अच्छी समझ तो बने इंटीरियर डिजाइनर

फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स Fashion Designing Course Hindi

  • B.Des in Textile Design
  • B.A in Fashion Styling and Image Design
  • B.A in Fashion Business Management
  • B.Des in Fashion Communication
  • B.Sc in Fashion Design Knits
  • B.A in Fashion Designing
  • B.A in Fashion Media Communication
  • B.A (Hons) in Fashion Marketing and Retail Management
  • B.Sc in Apparel Fashion Design
  • National Institute of Fashion Technology
  • National Institute of Design
  • Amity School of Fashion Technology
  • Vogue Institute of Fashion Technology
  • Masters in Fashion Management
  • M.Des in Fashion and Textiles
  • M.A in Fashion Retail Management
  • M.A in Fashion and Textile Merchandising
  • MBA in Fashion Management
  • MBA in Fashion Design and Business Management
  • MBA in Fashion Merchandising and Retail Management

इसे भी पढे :- विज्ञापन में करियर कैसे बनाये ?

फैशन डिजाइनिंग में करियर

  • आज के समय मे फेशन का दौर चल रहा है। जिसके कारण मार्केट मे नए नए फेशनेबल कपड़ों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। जब मार्केट मे फेशनेबल कपड़ों की डिमांड बढ़ रही है तो जाहिर है कि उन्हे तैयार करने वाले डिजाइनर की डिमांड भी बढ़ रही है।
  • देश मे फेशन डिजाइनर की डिमांग बॉलीवुड से लेकर हॉलीवूड , टोलीवूड तक होती है जहा पर फेशन डिजाइनर की डिमांड हमेशा बनी रहती है इसके अलावा देश मे फेशन प्रोडक्ट तैयार करने वाली अनेकों ब्रांड है जहा पर आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। अगर आपकी इस क्षेत्र मे अच्छी पकड़ है तो आपको काम की कमी नहीं होने वाली है।
  • इन सब के आप खुद का फेशन स्टोर ऑनलाइन और ऑफ़लाइन खोलकर भी बिजनेस शुरू कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने

फैशन डिजाइनिंग में करियर पद

  • Lifestyle Accessories
  • Footwear Fashion Designer
  • Fashion Export Houses
  • Garment Chain
  • Fashion Marketing
  • Designer Production
  • Designer Production Management
  • Fashion Media Communication
  • Quality Control
  • Fashion Graphic Designer
  • Fashion Consultant
  • Technical Fashion Designer

इसे भी पढे : प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बनें?

दूसरी स्किल

  • फैशन इंडस्ट्री में सफल होना के लिए आपका क्रिएटिव माइंड होना आवश्यक है, तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते है।
  • इस सेक्टर मे सफल होने के लिए आपके अंदर फेशन , कपड़े की क्वालिटी और सिलाई के बारे मे बारीकी से समझ होनी चाहिए।
  • डिज़ाइनिंग को लेकर आपका मस्तिष्क हर समय काम करता रहना चाहिए | ताकि अपने माइंड में नए नए आइडियज क्लिक होते रहे जिनके आधार पर परिधान तैयार कर सको।

वेतन Income

फैशन डिजाइनिंग में करियर शुरू करने के लिए विद्यार्थी को शुरुआत में उसकी स्किल और जानकारी के आधार पर बीस से 25 हजार रुपये आसानी से मिल जाते है। उसके बाद जैसे जैसे आपकी कार्य के प्रति समझ और अनुभव बढ़ता जाता है तो आपकी सेलरी भी बढ़ती जाती है।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी फोटो खीचने मे रुचि है तो बने प्रोफेशनल फोटोग्राफर

जब आपको फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में चार से पाँच वर्ष का अच्छा अनुभव हो जाता है तो किसी भी कंपनी में आपको 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी आसानी से मिल जाती है।

अगर आपको फेशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी अच्छी तरीके से हो जाती है तो फिर आप खुद का फेशन स्टोर भी खोल सकते है ।

लेख में आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको एक उभरते हुए करियर विकल्प फैशन डिजाइनिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है कि फैशन डिज़ाइनर कैसे बने ( fashion designer kaise bane ) ,या फिर फ़ैशन डिज़ाइनिंग कोर्स कैसे करे fashion designing course kaise kare फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे करियर कैसे बनाए ( fashion designing me career kaise banaye ) अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय हमें बॉक्स में बता सकते है और इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण करियर विकल्प के बारे में जानकारी पता चल सके | धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here