Ceramic Engineer Kaise Bane | प्रोडक्ट डिजाइन करने का है शौक बनें सेरेमिक इंजीनियर

0
Ceramic Engineer Kaise Bane Hindi
Ceramic Engineer Kaise Bane Hindi

पुराने समय मे कच्ची मिट्टी के बर्तनों की कला काफी प्रचलित हुआ करती थी। जिनको आम बोलचाल की भाषा मे सेरेमिक कहा जाता था। चिकनी मिट्टी से बने हुए बर्तनों कला गलेजिनग परत चढ़ाने से लेकर सिलिका और जिरकोनियम धातु तक आ पहुँची।

सुबह की चाय का सफर सेरेमिक की प्याली के साथ होता है। अगर आपको मिट्टी मिट्टी से बर्तन बनाने के कला मे माहिर है, तो यह क्षेत्र आपके करियर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप इस क्षेत्र के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है या इस क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है ,तो इस लेख को अंत तक पढे।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि सेरेमिक इंजीनियर कैसे बने Ceramic Engineer Kaise Bane Hindi सेरेमिक इंजीनियरिंग कैसे करे Ceramic Engineering Course Kaise Kare , सेरेमिक इंजीनियरिंग क्या हैं, सेरेमिक इंजीनियरिंग Ceramic Engineering Kya Hai इत्यादि।

सेरेमिक प्रोडक्ट क्या है ? Ceramic Product Kya Hai

कोई भी ऐसा पदार्थ जिसकी एक निश्चित आकरती हो , जो एक असंबंध पाउडर के रूप मे नॉन मेटिलिक तथा इनऑर्गेनिक मेटीरियल से बना हुआ हो और जिसे विभिन्न प्रक्रियाओ द्वारा एक सेमी फिनिसड़ आइटम के रूप मे परिवर्तित किया जाए और अंत मे उस पदार्थ को आग मे तपाकर एक सालिड प्रोडक्ट बना जाए।

जो आंशिक रूप से किरस्तलाइन तथा आंशिक विटरस स्ट्रक्चर होता है जिसे हम सेरेमिक प्रोडक्ट कह सकते है।

आज के समय मे सेरेमिक प्रॉडक्ट्स का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण सेरेमिक इंजीनियरों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। सेरेमिक प्रोडक्टस का इस्तेमाल अब स्पेस-क्राफ्ट मे हीटर रजिसटेन्स के रूप मे भी होने लगा है।

गोल्फ के मैदान से लेकर मिसाइलों तक सेरेमिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल हो रहा है। फाइबर ऑप्टिक्स बाय सेरेमिक्स और इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स आज के समय मे सेरेमिक इंडस्ट्री मे तेजी से उभर रहे है।

सेरेमिक इंजीनियर कैसे बनें Ceramic Engineer Kaise Bane

सेरेमिक इंजीनियर चीनी मिट्टी, बालू,क्ले और मिट्टी जैसे पदार्थों से बर्तन, इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक पदार्थों का निर्माण करता है।

Ceramic Engineer विभिन्न सेरेमिक सामग्रियों के प्रसंस्करण के लिए नए उत्पाद बनाकर नई तकनीक विकसित करते हैं। कुछ सेरेमिक इंजीनियर अनुसंधान और विकास जैसे क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ होते हैं जहां ये अपनी कार्यकुशलता से अहम योगदान देते है।

जिन युवाओ की क्रिऐटिविटी और डिजाइनिंग में रुचि हैं। वे छात्र सेरामिक इंजीनियरिंग में जॉब के अलावा भी खुद का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते हैं। अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हो तो भी आपको अच्छा पैकेज मिल सकता हैं।

योग्यता & कोर्स । Course Qualifications

यदि आप सेरेमिक इंजीनियर (Ceramic Engineer) बनना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और 12वीं कक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान विषयों का होना आवश्यक है।

यदि आप सेरेमिक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो यह आपका यह सर्वप्रथम कदम है इसके पश्चात आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, या डिप्लोमा भी कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए बीटेक करने वाले छात्र गेट एग्जाम देकर एमेटेक या एमई इन सेरेमिक इंजीनियरिंग कर सकते है | पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्षेत्र में संभावनाएं और अधिक प्रबल हो जाती हैं।

इसे भी पढे :- ज्वेलरी डिजाइनिंग मे करिअर कैसे बनाए ?

सेरेमिक इंजीनियर बनने के लिए कुछ दूसरी स्किल

  • अगर आप Ceramic Engineering के क्षेत्र मे अच्छा भविष्य बनाना चाहते है तो छात्रों की बेसिक साइंस पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए |
  • सेरेमिक इंजीनियर बनने के लिए आपको क्रिएटिव माइंड होना चाहिए क्योंकि क्रिएटिविटी ही सेरेमिक इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा महत्व रखती है।
  • सेरेमिक और उससे संबंधित सामग्रियों में आपकी विशेष रूचि और उनके बारे में गहरी समझ होनी चाहिए।
  • छात्रों के अंदर खुद को बेहतर बनाने की इच्छाशक्ति और कार्यकुशलता का गुण होना चाहिए।
  • एक अच्छा इंजीनियर बनने के लिए छात्रों मे टीम मे काम करने के गुण होना अनिवार्य है और टीम को लीड करने के गुण भी जो आपके कद को बढ़ाने मे उपयोगी होता है।
  • छात्रों मे समस्याओं को सुलझाने के गुण तथा बेहतर कम्युनिकेशन का गुण होना अनिवार्य है।
  • इन सब पैमानों पर खरा उतरने के साथ साथ आपको सेरेमिक के क्षेत्र में गहन जानकारी और विशेष रुचि होनी चाहिए ताकि आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्वयं को पर्याप्त समय दे पाएं। और इस क्षेत्र में पर्याप्त ऊंचाइयां प्राप्त कर सकें।

जॉब अवसर Job Opportunities

इस क्षेत्र मे रोज़गार की कमी नही है इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इस क्षेत्र के चुनाव कम ही छात्र करते है ऐसे मे जो भी छात्र इस क्षेत्र के चुनाव करते है उनके जॉब मिलने के चांस 99 फीसदी रहते है।

सेरामिक इंजीनियरिंग संबंधी कोर्स करने के बाद छात्रों को इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग और सेरामिक पदार्थों का उत्‍पादन करने वाली कंपनियों में आसानी से जॉब मिल सकती है।

इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प

पद -जिन पर आप कार्य कर सकते हैं Job Designation

  1. प्रोजेक्ट सुपरवाइजर
  2. सिरेमिक डिजाइनर
  3. टेक्निकल कंसलटेंट
  4. सेल्स और मार्केटिंग इंजीनियर
  5. पॉलिमर केमिस्ट
  6. सिरेमिक टेक्नोलॉजिस्ट
  7. सेरेमिक एक्सपर्ट
  8. सेरेमिक शिक्षक
  9. सिरेमिक रिसर्च इंजीनियर

वेतन Salary

यदि बात वेतन की की जाए तो इस क्षेत्र में भिन्न भिन्न जगहों पर वेतन में भी भिन्नता हो सकता है , लेकिन फ्रेशर्स को यहां 25000 से 45000 प्रतिमाह तक मिलता है। जो अनुभव और योग्यता के आधार पर समय के साथ बढ़ता जाता है।

इसे भी जरूर पढे :- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

सेरेमिक इंजीनियरिंग संबंधी देश के कुछ प्रमुख संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेरामिक्स, कोलकाता
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड सेरामिक टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • सेंट्रल ग्लास एंड सेरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट , कोलकाता
  • डिपार्टमेंट ऑफ सेरेमिक टेक्नोलॉजी अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु
  • पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गुलबर्गा कर्नाटका
  • आईआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई

लेख मे आपने क्या सीखा Ceramic Engineer Kaise Bane

दोस्तों इस लेख में हमने आपको चीनी मिट्टी से बनने वाले प्रोडक्ट से संबंधित करियर के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी है, ताकि कोई भी छात्र जो भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है आसानी से इस क्षेत्र मे करियर बना सकता है।

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि Ceramic Engineer Kaise Bane Hindi, Ceramic Engineer Course Kaise Kare,

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है | अगर इस जानकारी को लेकर अपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है और इस जानकारी को दूसरे के साथ भी शेयर करे ताकि दूसरे छात्र भी इस क्षेत्र मे आसानी से करियर बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here