कई बार ऐसा होता है कि जो चीज आप टेक्स्ट फ़ॉर्मेट मे नहीं समझ सकते है। वही चीज अगर आपको चित्र के रूप मे समझ मे आ जाए तो आसानी से समझ मे आ जाती है और यह तरीका आपको रोचक भी लगता है। छोटे बच्चों को चित्रों को देखकर जल्दी समझ जाते है। ई लर्निंग मे पढ़ाई के इस तरीके को विजुअल ई लर्निंग का नाम दिया गया है।
आज हम आपको इस लेख मे ई लर्निंग के इसी फ़ॉर्मेट के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विधार्थी इस तकनीक का फायदा ले सके।
अगर आप भी इस तकनीक के बारे मे सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो लेख को अंत तक पढे इस लेख मे हमने चर्चा की है ई लर्निंग क्या है ? विजुअल ई लर्निंग क्या है ? Visual e Learning Kya Hai और इसके क्या फायदे है ?
विजुअल ई लर्निंग क्या है ? Visual e Learning Kya Hai
कोरोना काल से पहले ई लर्निंग तकनीक को इतना महत्व नहीं दिया जाता था जितना अब दिया जाता था जितना अब दिया जा रहा है यही कारण है कि देश और दुनिया मे ई लर्निंग की लोकपिरीयत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इस तकनीक से अभी ज्यादातर बच्चे पढ़ने मे कंफरटेबल महसूस नहीं करते जिसके कारण इस तकनीक को आसान और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
E Learning तकनीक को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए ई लर्निंग डिजाइनर्स विजुअल्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे है। विजुअल्स किसी भी विषय या पाठ्यक्रम को समझने का सबसे आसान फ़ॉर्मेट है।
आप खुद एक बार सोचे अगर आपको किसी चीज को समझाने के लिए कई पेज की कॉपी भेज दी जाए तो क्या आप उसे समझ पाओगे। आपको समझने मे थोड़ी मुश्किल होगी और आप बोर भी हो सकते है लेकिन उसी चीज को अगर आप विजुअल्स यानि की चित्रों के रूप मे समझे तो आप जल्दी समझ सकते है| यही कारण है कि ई लर्निंग तकनीक मे विजुअल्स का महत्व बढ़ता जा रहा है।
जब भी डिजाइनर्स विधारथियों के लिए ई लर्निंग कोर्स डिज़ाइन करता है, तो उसका पूरा फोकस इस बात पर रहता है कि जब भी को विधार्थी उसके कोर्स को पढे तो वो कोर्स विधारथियों को बांधने मे सफल रहे यानि कि पूरी तरह से समझ मे आए इसलिए इस काम को आसान बनाने के लिए विजुअल्स तकनीक की मदद ली जाती है
विजुअल्स तकनीक के फायदे
- विजुअल्स तकनीक किसी भी ई लर्निंग कोर्स को आकर्षित करने व कोर्स से जुड़े कुछ अहम या जटिल बातों को आसानी से समझाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- विधारथियों के पढ़ने के लिए दिए कोर्स मे जटिल टेक्सट पेराग्राफ या थ्योरी को चार्ट , ग्राफिक्स , डायग्राम के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है।
- अगर हम विजुअल्स तकनीक को साधारण भाषा मे कहे तो यह तकनीक सीखने की प्रकिरीय को तेज और आसान बनती है।
विजुअल्स के प्रकार
फोटोग्राफ
फोटोग्राफ या चित्र का इस्तेमाल किसी भी जटिल टॉपिक या कहानी को दर्शाने के लिए किया जाता है , ताकि लर्नर आसानी से समझ मे आ सके। फोटोग्राफ विशेष संदेश के साथ कंटेन्ट को रखने एवं कोर्स मे दिलचस्प तत्व को जोड़ने मे सहायक होते है, लेकिन ऑनलाइन लर्निंग कोर्स मे फोटोग्राफ की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है ताकि लर्नर इनकी और आकर्षित हो सके।
इसे भी जरूर पढे :- फ्री मे गणित कैसे सीखे।
इन्फोग्राफिक्स
लर्नर को किसी विषय से संबंधित जटिल जानकारी , प्रकिरयाओ, आंकड़ों यहा तक की किसी भी कहानी को आसान तरीकों से समझाने का सबसे अच्छा विकल्प है। इन्फोग्राफिक्स की मदद से किसी भी जानकारी को आकर्षण तरीके से प्रदर्शित किया जा सकता है। जो किसी भी लर्नर को समझने मे काफी मदद करता है।
इलेस्ट्रेशन
कई बार ऐसा होता है कि हम जिस प्रकार की इमेज या फोटो गूगल पर सर्च कर रहे है, तो हमे वो इमेज नहीं मिलती है, तो ऐसे मे आप इलेस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर सकते है। इलेस्ट्रेशन की मदद से आप अपनी पसंद का डिज़ाइन तैयार करके फोटोग्राफ की कमी को पूरा कर सकते है।
इलेशट्रेशन का सबसे ज्यादा प्रयोग किसी ऑब्जेक्ट के विभिन्न हिस्सों को हाइलाइट करने, किसी विषय के विभिन्न पहलुओं की व्याख्या करने मे किया जाता है।
इसे भी पढे : – देश के कुछ प्रमुख ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म | जहा से आप फ्री मे पढ़ाई कर सकते है।
आइकन Icon
ई लर्निंग कोर्स डिजाइनर्स किसी भी विषय या टॉपिक के विजुलाइलेशन को आसान बनाने के लिए आइकॉन का इस्तेमाल करते है। जो लर्नर को किसी विषय को रोचक तरीके से समझने मे सहायता प्रदान करते है। इसके अलावा किसी विषय को याद रखने के लिए भी आइकॉन की मदद ली जाती है।
चार्ट Chart
चार्ट एवं ग्राफ कई प्रकार के होते है। चार्ट या ग्राफ का इस्तेमाल ज्यादातर आंकड़ों या डेटा का वर्णन करने मे किया जाता है। चार्ट के माध्यम से किसी भी विषय से संबंधित आंकड़ों को आसानी से समझा जा सकता है। चार्ट व ग्राफ लंबे टेक्सट मे समझाए गए मुख्य आंकड़ों को छोटे से चित्र मे बया कर देते है। जो लर्नर के आसानी से समझ मे आ जाते है
एनीमेशन Animation
एनीमेशन विडिओ का ही एक रूप से जो कंप्युटर से डिज़ाइन किये जाते है। आज का समय विडिओ का है,तो ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म अपने विधारथियों को को जटिल टॉपिक समझाने के लिए एनीमेशन का सहारा लेते है।
इसके बारे मे भी जानिए :- ई लर्निंग फ्रॉड से कैसे बचे ?
एनीमेशन ई लर्निंग कोर्स को आकर्षक बनाने का एक शक्तिशाली माध्यम है एनीमेशन का इस्तेमाल फोटो, इन्फोग्राफिक्स , और इलेस्ट्रेशन से भी अधिक प्रभावशाली होता है। क्योंकि इसमे किसी बात को एक्शन के माध्यम से बया किया जाता है।
ये प्रक्रियाओं उपकरणों के कुछ हिस्सों या प्रक्रिया के चरणों को समझने के लिए प्रभावी हो सकते है। लर्नर पर भावनात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए एनीमेशन के जरिए एक कहानी के तौर पर तथ्यों को प्रदर्शित किया जा सकता है।
लेख मे अपने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख मे हमने आपको ई लर्निंग को आसान बनाने वाली तकनीक के बारे मे वर्णन किया है ताकि ई लर्निंग शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी विधार्थी इस तकनीक का फायदा उठा सके। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि विजुअल्स ई लर्निंग क्या है। Visual E Learning Hindi ई लर्निंग क्या है | E-Learning Kya Hai
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है। इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस तकनीक का फायदा ले सके। अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।