Top E Learning Platform in India : देश के कुछ प्रमुख ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म जिनका फायदा कोई भी युवा ले सकते है|

0
top e learning platforms in india
top e learning platforms in india

कोविड 19 का असर दुनिया भर के छात्रों पर पड़ा हैं। जिसके कारण देश के ज्यादातर छात्र अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसे मे छात्रों के  माता पिता के सामने बच्चों की पढ़ाई की पढ़ाई को लेकर एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, देश में  24 करोड़ से ज्यादा बच्चे स्कूल मे जाते हैं। लेकिन, ये सभी 2020 मार्च से स्कूल नहीं जा प रहे हैं।

आज हम आपको इस लेख मे विधारथियों की पढ़ाई से जुड़ी इसी समस्या के समाधान के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले है, ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा विधार्थी अपनी पढ़ाई को आसानी से पूरा कर सके।

इस लेख मे हम आपको ऑनलाइन ई लर्निंग से जुड़े कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म ( Top E Learning Platform in India Hindi ) के बारे मे जानकारी देने वाले है।

जिसकी मदद से कोई भी विधार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। अगर आप इन एक विधार्थी है या परेंट्स है तो इस लेख को पूरा पढे जो आपके या आपके बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

ई लर्निंग का परिचय

देश मे किये गए सर्वे के अनुसार 60 फीसदी परेंट्स अपने बच्चों को को-रोना के डर से स्कूल मे नहीं भेजना चाहते हैं। जिसका असर उनकी पढ़ाई पर पढ़ रहा है।

ऐसे मे बहुत से बच्चे अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए ऑनलाइन ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का सहारा ले रहे है, लेकिन स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण पेरेंट्स के सामने बहुत समस्याएँ आ रही हैं।

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पढ़ाई करना टीचर्स और बच्चों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि कोरोना से पहले ऑनलाइन पढ़ाई का ज्यादा महत्व नहीं था। बच्चे और टीचर्स को टेक्नोलॉजी की इतनी समझ नहीं थी लेकिन उनके द्वारा लगातार किये गए प्रयासों के कारण अब चीजें आसान हो गई है।

Online e learning के बढ़ते हुए ट्रेड को देखते हुए देश मे अब नए नए ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म खुल रहे है जो बच्चों को उनके विषय अनुसार कंटेन्ट प्रोवाइड कराते है। देश मे ई-लर्निंग के सरकारी और प्राइवेट दोनों प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। 

देश मे eLearning के कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है ऐसे में बच्चों और उनके पैरेंट्स को इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए,  कि उनको जो विषय या लेसन पढ़ाया जा रहा हैं। वह सही है नहीं ऐसा करने से आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान क्लास या लेक्चर को शुरू करने से पहले बच्चों को या उनके पेरेंट्स को इंटरनेट और मोबाईल या लैपटॉप की अच्छी समझ होनी चाहिए और बच्चों को भी इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के बारे मे जानकारी देना आवश्यक है , ताकि बच्चे भी मानसिक रूप से तैयार हो सकें।

जिस प्रकार स्कूलों और कॉलेजों में टीचर बच्चों से सीधे रूबरू होते हैं। और बच्चों को पढ़ाई के दौरान जिस प्रकार की समस्या होती है। वे उसका उसी समाधान कर सकते है लेकिन यह सब ई-लर्निंग में संभव नहीं है।

देश के कुछ सरकारी ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म  Top E Learning Platform in India HIndi

स्वयं ( Swayam e Learning Pletform Hindi )

देश के इस सरकारी ऑनलाइन ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी विधार्थी इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, लॉ और मैनेजमेंट सहित सभी विषयों में स्कूली शिक्षा कक्षा 11वीं से 12वीं और उच्च शिक्षा जैसे कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सभी को कवर करने वाले  1900 से ज्यादा पाठ्यक्रम मौजूद है। इस प्लेटफ़ॉर्म को देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय MHRD और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद  AICTE द्वारा Microsoft की मदद से तैयार किया गया।

ऑनलाइन ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आप आप वेबसाइट या फिर एन्ड्रॉयड ऐप दोनों का इस्तेमाल कर सकते है।

स्वयं प्रभा ( Swayam Parbha e Learning Pletform Hindi )

स्वयं प्रभा ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म D2H टीवी नेटवर्क पर 32 चेनल  उपलब्ध है। जिस पर पूरे सप्ताह 24 घंटे शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों का प्रसारण  प्रसारित किया जाता है। इन चैनलों को कोई भी विधार्थी पूरे देश में डीडी फ्री डिश और एंटीना के जरिये  देख सकता है।

इन चैनल पर स्कूली शिक्षा  कक्षा 19वीं से 12वीं  और उच्च शिक्षा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन संबंधी पाठ्यक्रमों को दिखाया जाता है। जिसमे आर्ट, साइंस, कॉमर्स, परफार्मिंग आर्ट, सोशल साइंस, प्रौद्योगिकी, लॉ, मेडिकल, एग्रीकल्चर, ह्यूमैनिटीज  इत्यादि विषयों पढ़ाया जाता है।

स्वयं प्रभा प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट या फिर इसकी एंड्रॉइड ऐप से भी इस्तेमाल कर सकते है।

दीक्षा ( Diksha e Learning Pletform Hindi )

ऑनलाइन ई  लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म दीक्षा diksha platform पर देश की तमाम भाषाओं में 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई, एनसीआरटी और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा तैयार की गयी ,  80 हजार से ज्यादा  ई-बुक्स उपलब्ध हैं।

कोई भी विधार्थी स्टडी मेटेरियल को  क्यूआर कोड के माध्यम से भी देखा सकता है। इस ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ई-पाठशाला ( e pathshala e Learning Pletform Hindi )

e pathshala के नाम से लॉन्च किये ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर एनसीआरटी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए अलग अलग भाषाओं में 1 हजार 886 ऑडियो, 2 हजार वीडियो, 696 ई-बुक्स और 504  फ्लिप बुक अपलोड किए  हुए हैं। जिसे कोई भी विधार्थी फ्री मे इस्तेमाल कर सकता है।

इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट , एंड्रॉयड ऐप , आइओएस ऐप और विंडो ऐप उपलब्ध है।

देश के कुछ प्राइवेट ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म 

Private E Learning Platform का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको अपनी पसंद का कंटेंट आसानी से मिल जाता है | ऐसे मे अगर कोई भी विधार्थी अपनी  पढ़ाई को पूरा करने के लिए प्राइवेट ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करता है, तो इसका महीने का खर्च एक हजार से लेकर दस हजार रुपये तक का आता है ऐसे मे आप अपनी जरूरत के अनुसार पैकेज का चुनाव कर सकते है।

बाईजू

बाईजू Byju’s –  भारत के टॉप ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है। जो स्कूल और हायर एजुकेशन के अलावा  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन क्लासेस और ई- बुक उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल आप वेबसाइट एप्लिकेशन IOS और एंड्रॉइड पर कर सकते है।

एजुकॉम्प सॉल्यूशन

एजुकॉम्प सॉल्यूश पिछले  कई वर्षों से अलग-अलग माध्यमों से ई-लर्निंग के क्षेत्र में सक्रिय है। एजुकॉम्प सॉल्यूशन स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक के लिए, ऑनलाइन क्लासेस और ई- बुक उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफ़ॉर्म को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से एक्सेस  कर सकते है।

इग्नू

इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने अपनी यूनिवर्सिटी के छात्रों की शिक्षा को पूरा करने के लिए अपना खुद का ई-लर्निंग  प्लेटफ़ॉर्म  चलाया हुआ है। जिस पर  स्कूल और हायर एजुकेशन  के विधार्थीयो के लिए ई बुक और विडिओ कंटेन्ट उपलब्ध है जिसे आप इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट से ही एक्सेस कर सकते है।

एनआईआईटी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भी अपना खुद का ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म लांच किया हुआ है। जिस पर स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक सभी  के लिए ई-बुक और विडिओ कंटेन्ट उपलब्ध है।  

इसको  एक्सेस करने के लिए आप एनआईआईटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ई लर्निंग के फायदे e Learning ke Fayde Hindi

  1. ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म E Learning Platform मे माध्यम से कोई भी विधार्थी घर बैठकर अपनी सुविधानुसार पढ़ाई कर सकता है।
  2. ई लर्निंग से आपके समय की काफी बचत होती है बच्चों के स्कूल मे आने जाने मे लगने वाला काफी समय बच जाता है। जिसका इस्तेमाल वे किसी दूसरी स्किल को सीखने मे कर सकते है।
  3. ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पढ़ाई करते समय आप किताबों पर होने वाले खर्च को बचा सकते है।
  4. इस प्लेटफ़ॉर्म पर एक ही विषय को अलग अलग तरीकों से पढ़ाने वाले काफी अध्यापक आसानी से मिल जाते है जिससे बच्चों को समझने मे आसानी होती है ।

इसके बारे मे भी जानिए :- ई लर्निंग फ्रॉड से कैसे बचे ?

ई लर्निंग के कुछ नुकसान  e Learning ke Nuksan Hindi

  1. इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहा  पर आप ऑफ़-लाइन की तरह किसी भी सवाल का जवाब फेस टू फेस नहीं पूछ सकते है। इसके लिए आपको समय लगता है।
  2. ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म से पढ़ाई करने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप होना आवश्यक है जिसे खरीदना प्रत्येक बच्चों के लिए असंभव है। ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म से पढ़ाई वही बच्चे कर पाते है जिनके घर का बजट अच्छा होता है।
  3. ई लर्निंग पढ़ाई करते समय टीचर बच्चों पर सही से ध्यान नहीं रख पाते है कि बच्चे से सही तरीके से समझ रहे है या नहीं जिसके कारण बच्चे सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाते।

लेख मे अपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको देश के कुछ Top E Learning Platform in India के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है , ताकि देश के सभी विधारथियों को इन इन फ्री ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के बारे मे पता चल सके।

इसे भी जरूर पढे :- फ्री मे गणित कैसे सीखे ।

इस लेख मे हमने आपको बताया है कि ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म क्या है E Learning Platform Kya Hai या देश के फ्री टॉप ई लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म Top E Learning Platform in India Hindi अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है।

अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है। इस जनकारी को दूसरे विधारथियों के साथ भी शेयर करे ताकि देश के सभी विधारथियों को इन फ्री प्लेटफ़ॉर्म के बारे मे पता चल सके। धन्यवाद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here