Mobile Tempered Glass Business Kaise Kare | अब घर पर ही मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाकर, करे लाखों रुपये महीना की कमाई

0
Mobile Tempered Glass Making Business Kaise Start Kare
Mobile Tempered Glass Making Business Kaise Start Kare

आज के इंटरनेट के युग मे ज्यादातर युवाओ के हाथों के आपको स्मार्टफोन मिल जायेगा। जोकि काफी महंगे होते है।

इसलिए इनकी सुरक्षा करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी भरा खेल है, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले अगर टूट जाती है तो फिर ऐसी डिस्प्ले मिलना काफी मुश्किल है जैसी डिस्प्ले नए मोबाइल के साथ आती है।

इसलिए ज्यादातर यूजर्स नए मोबाइल के साथ ही डिस्प्ले पर टेम्पर्ड ग्लास लगवाते है। जोकि यूजर्स को अलग से लेना पड़ता है।

ऐसे मे टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लेख मे हम आपको टेम्पर्ड ग्लास बिजनेस के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है।

ताकि कोई भी व्यक्ति इस जानकारी को प्राप्त करके आसानी से बिजनेस को शुरू कर सके। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस कैसे शुरू करे। Mobile Tempered Glass Business Kaise Kare, मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास कैसे बनाए mobile tempered glass kaise banaye

टेम्पर्ड ग्लास की मार्केट मे डिमांड

कोई भी बिजनेस आपको तभी फायदा पँहुचा सकता है। जब उसके प्रोडक्ट की मार्केट मे डिमांड अच्छी हो।

टेम्पर्ड ग्लास की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज के समय मे आपको हर घर मे प्रत्येक सदस्य के पास स्मार्टफोन मिल जायेंगे। ऐसे मे परिवार के सदस्य अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए उस पर टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगवाते है।

जिसके कारण अगर किसी के हाथ से स्मार्टफोन गिर भी जाता है तो उसकी मैं डिस्प्ले टूटने से बच जाती है लेकिन टेम्पर्ड ग्लास क्रेक हो जाता है जोकि इतना महंगा नहीं होता है। ऐसे मे आप समझ सकते है कि टेम्पर्ड ग्लास की मार्केट मे कितनी डिमांड है। जोकि आने वाले समय मे भी कम नहीं होने वाली है।

बिजनेस मे निवेश

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से दो से ढाई लाख रुपये के निवेश की जरूरत होती है। जिसमे आपको मशीनरी और टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मटीरियल पर खर्च करना पड़ता है।

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के व्यापार शुरू करने के लिए स्थान

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती है क्योंकि टेम्पर्ड ग्लास बनाने वाली मशीन ज्यादा बड़ी नहीं होती है।

जिसे आप किसी टेबल पर रखकर भी टेम्पर्ड ग्लास तैयार कर सकते है। लेकिन फिर भी आपके पास कम से कम 15 X 15 वर्ग गज तक की जगह होनी चाहिए। अगर आप मशीने ज्यादा रखते हो तो आपको उसके लिए फिर कारीगर और मशीनों के हिसाब से और भी जगह बढ़नी होगी।

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीनरी

टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत होती है। जिसकी मदद से आप कम समय मे ही अच्छे टेम्पर्ड ग्लास तैयार कर सकते है। मार्केट मे इस मशीन की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये के लगभग है। इस मशीन को आप कुछ ऑनलाइन पोर्टल से भी खरीद सकते है।

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए रॉ मटेरियल

टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने के लिए सिर्फ एक ही प्रकार के रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्म. जिसकी मार्केट मे कीमत 200 से 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर होती है जिसे आप मार्केट से या ऑनलाइन पोर्टल से भी चेक करके खरीद सकते है।

इसे भी जरूर पढे : टी शर्ट प्रिन्ट करके कमाए महीने के 40 से 50 हजार रुपये महीना

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की प्रक्रिया

  • टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने के लिए सबसे पहले मशीन से कवर हटाकर उसे कुछ मिनट तक हीट होने के दे।
  • जब मशीन हीट हो जाती है उसके बाद मशीन मे 3D सॉफ्ट एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्म डालकर इस पर मशीन के अंदर ही पदले पतले मेगनेट रख दे।
  • इससे स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास बनने के समय हिल नहीं पाता है।
  • अब मशीन को ऑफ कर दे उसके बाद आप जिस भी स्मार्टफोन के लिए टेम्पर्ड ग्लास तैयार करना चाहते है आपको उसका प्रोटेक्टर टेम्पलेट लगाना होगा। जैसे कि यदि आप वीवो का टेम्पर्ड ग्लास तैयार कर रहे है तो आपको इसके साइज का ही प्रोटेक्टर टेम्पलेट का इस्तेमाल करना होगा।
  • इसके बाद 3D सॉफ्ट एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर को आप जिस भी फोन के लिए टेम्पर्ड ग्लास तैयार करना चाहते है उसके साइज के हिसाब से मशीन के अंदर ही कटर से काट ले
  • कटिंग करने के कुछ समय बाद ही आप इसे मशीन से बाहर निकाल ले।
  • टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने मे आपको कम से कम तीन से पाँच मिनट तक लगते है। ये बात ध्यान रखे कि एक शीट से आप केवल एक ही साइज के टेम्पर्ड ग्लास तैयार कर सकते है।
  • इस प्रकार आप एक ही मशीन से अलग अलग कंपनियों के मोबाइल के लिए टेम्पर्ड ग्लास तैयार कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के व्यापार में लाभ

एक टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने मेए बीस से तीस रुपये का खर्च आता है। जिसकी मार्केट मे कीमत 80 से 100 रुपये तक होती है। यानि कि आप टेम्पर्ड ग्लास पर आसानी से 60 से 70 रुपये आसानी से कमा सकते है। टेम्पर्ड ग्लास तैया

यदि इस व्यापार को बड़े लेवल पर अच्छी मेहनत और अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ किया जाए तो इस बिजनेस से आप काफी अमीर बन सकते हैं।

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास की पैकेजिंग

टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने के बाद आपको इनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इनकी पकेजिंग करना भी अनिवार्य है अन्यथा ये भी खराब हो सकते है।

एक बार खराब होने के बाद कोई भी कस्टमर इन्हे खरीदना पसंद नहीं करेगा। अगर आप टेम्पर्ड ग्लास को अपने ब्रांड के तौर पर प्रमोट करना चाहते है तो आप टेम्पर्ड ग्लास तैयार करने के बाद उस पर अपने ब्रांड का स्टिकर लगा सकते है। पैकेजिंग करने के लिए आपको सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास को

इसे भी जरूर पढे : सरकार के साथ मिलकर सौर ऊर्जा या सोलर पेनल का बिजनेस शुरू करे।

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें। Marketing Kaise Kare

टेम्पर्ड ग्लास की मार्केटिंग या सेल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र की सभी मोबाइल शॉप कर जाकर अपने टेम्पर्ड ग्लास सेंपल के तौर पर दिखने होंगे फिर आप उन्हे रीटेल कस्टमर से थोड़ा कम रेट मे देकर उनसे सेल करवा सकते है।

यही नहीं आप मोबाइल मार्केट मे जाकर हॉलसेलर को भी अपने ब्रांड के टेम्पर्ड ग्लास सेल कर सकते है।
अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आप जगह जगह अपने ब्रांड के पम्पलेट या होर्डिंग्स भी लगवा सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके प्रोडक्ट की जानकारी पँहुचे।

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिये आपके पास उस बिजनेस से संबंधित दस्तावेज होना आवश्यक है ताकि आपको बाद मे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।

बिजनेस का लाइसेंस लेने के लिए आपको एमएसएमईई के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा आपको अपने ब्रांड का भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और आपको जीएसटी नंबर भी लेना होगा जिसकी जरूरत आपको होलसेल मार्केट मे अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए होती है

इसे भी पढे : बिजनेस की ऑनलाइन फ्री मे मार्केटिंग कैसे करे ?

निष्कर्ष – Tempered Glass Business Kaise Kare

अगर आप पहले से ही मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप चलाते है तो यह बिजनेस आपके लिए और भी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि आपके पास पहले से ही मोबाइल प्रॉबलम से जुड़े हुए कस्टमर आते है।

जिन्हे अपने मोबाइल की डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाने की जरूरत भी होती है जिन्हे आप पहले से ही मोबाइल मार्केट से खरीदते होंगे जिन पर आपको ज्यादा मुनाफा नहीं मिलता है।

इसे भी जरूर पढे : घर से टिफिन सर्विस का बिजनस शुरू करके कमाए 30 से 40 हजार रुपये महीना

ऐसे मे आप खुद की टेम्पर्ड ग्लास मशीन लगाकर और भी ज्यादा मार्जिन ले सकते है। अगर आप इस बिजनेस मे रुचि रखते है तो आप इस जानकारी को कई बार पढे ताकि इसके बारे मे अच्छे से जान सको।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस कैसे शुरू करे। Mobile Tempered Glass Business Kaise Kare, मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास कैसे बनाए mobile tempered glass kaise banaye

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पूछ सकते है इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे ताकि अगर कोई किसी बिजनेस की तलाश मे है तो उस तक भी जानकारी पहुच सके। धन्यवाद

Note

अगर आप और कम निवेश में शुरू होने वाले और भी बिजनेस आइडियाज के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। या खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद बिजनेस आडियाज , स्टार्टअप गाइड , स्टार्टअप मार्केटिंग वाली केटेगीरी में दिए गए लेखों को भी एक बार जरूर पढ़ें। इससे आपको स्टार्टअप , मार्केटिंग , बिजनेस आइडियाज के बारें में और भी गहराई से जानने का मौका मिलेगा। जिसका आपका फायदा भी मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here