किसी भी देश मे आंतरिक सुरक्षा को सही रखने के लिए खुफिया विभाग की अहम भूमिका होती है। ऐसा ही एक विभाग हमारे देश मे भी है जिसे रॉ के रनाम से जाना जाता है। अलग अलग देश के खुफिया विभाग को अलग अलग नाम से जाना जाता है ये विभाग देशों को बाहरी हमलों से सतर्क रखते है इसके अलावा ये विभाग देश होने वाली गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रखता है।
अगर कोई भी विधार्थी इस क्षेत्र मे करियर बनाने का इच्छुक है, तो ये एक बेहतरीन करियर है आज इस लेख मे हम आपको खुफिया विभाग से जुड़े करियर विकल्प के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है ,ताकि आपको इस करियर के बारे मे सही जानकारी मिल सके क्योंकि बहुत से विधार्थी सही करियर का चुनाव इसलिए नहीं कर पाते है।
क्योंकि उन्हे जानकारी नहीं होती है। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि रॉ एजेंट कैसे बने RAW Agent Kaise Bane खुफिया विभाग मे करियर कैसे बनाए khufia agent kaise bane इत्यादि खुफिया जासूस कैसे बने khufiya jasus kaise bane
रॉ RAW क्या है
दुनिया के बड़े देशों के पास अपने देशों की सुरक्षा की निगरानी के लिए कड़े इंतजाम होते है इसलिए सभी देशों के पास एक खुफिया एजेंसी होती है ऐसी ही एक खुफिया एजेंसी भारत मे भी जिसे रॉ के नाम से जाना जाता है जिसका पूरा नाम है रिसर्च एंड एनलिसिस विंग, जो भारत की अंतरराष्टीय खुफिया संस्था है।
इस संस्था का मुख्य काम पड़ोसी देशों से भारत की रक्षा करना और उनके खुफिया मिशन के बारे मे पता लगाने होता है, ताकि देश को बड़े हमलो से बचाया जा सके। भारत मे सबसे पहले रॉ एजेंसी का इस्तेमाल वर्ष 1968 मे चीन पर खुफिया तरीकों से निगरानी रखने के लिए किया गया था।
खुफिया जासूस RAW Agent का नाम सुनते ही लोगों के नाम मे उसकी एक अलग ही छवि बन जाती है। उन्हे लगता है कि जासूस किसी बड़े ओवरकोट पहने हुए होता है।
उसके सर का बड़ा हैट होता है। काल चश्मा पहने हुआ होता है। उसके मुह मे सिगार होता है। उसकी चाल मे आत्मविश्वास भरा होता है। ये जासूस से जुड़े लोगों के मन मे कुछ ऐसे रहस्य है जिनके बारे मे आज तक पता नही चल पाया है।
RAW Agent Full Form
Research and Analysis Wing
खुफिया जासूस कैसे होते है
जासूस की छवि के अलग तरह की होती है वो लोगों के बीच में रहकर ही अपने काम को अंजाम देता है। वह आम आदमी की तरह ही लोगों के बीच रहता है। जिनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है इसलिए लोग इन्हे पहचानने के हर बार नाकाम ही साबित होते है | इन्हे खुफिया तरीके से काम करने के लिए अलग प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है।
खुफिया जासूस भी आम युवाओं में से बनते है देश का कोई भी युवा चाहे इस विभाग में करियर बना सकता है। यह विभाग उन्ही युवाओं के लिए सही है है जिनके अंदर साहस, लग्न इच्छा शक्ति आत्मविश्वास होता है।
इसे भी पढे :- मरीन इंजीनियर कैसे बने।
रॉ एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी बातें
- रॉ एजेंट RAW Agent को कंप्युटर के बारे मे एडवांस लेवल की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जासूसों को दूसरे देशों मे रहकर भी कार्यों को अंजाम देना पड़ता है जिसके लिए उन्हे कंप्युटर का इस्तेमाल करना पड़ता है।
- जासूसों को हैकिंग के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए।
- इस क्षेत्र में वही युवा करिअर बना सकते है जिनका पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो।
- एक जासूस का कार्य चुनौतियों से भरा हुआ रहता है, इसलिए आपके अंदर मुश्किलों से निपटने की समझ होनी चाहिए।
- आपके अंदर समझदारी के अलावा चालाकी वाले गुण भी होने चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र उन युवाओं के लिए नहीं है जो बहुत ज्यादा शर्मीले होते है |
- आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर कोई भी युवा अपना नाम देश मे अपने नाम की एक अलग छवि बनाना चाहता है तो यह क्षेत्र उनके लिए बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं की पहचान गुप्त रखी जाती है।
- अगर आप एक खुफिया जासूस के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है या आपके अंदर लोगों के बीच रहकर उनसे बातों को निकलवाना आता है तो यह करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है| रॉ एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।
इसे भी पढे :- ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाये।
जासूस को तीन प्रकार के कार्य करने पड़ते है
निगरानी
इस कार्य को अंजाम देने के लिए जासूस को किसी व्यक्ति की गतिविधियों के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके पीछे लगा दिया जाता है और उस व्यक्ति की दिनचर्या से जुड़ी सभी जानकारी इखट्टा करनी पड़ती है ताकि उस व्यक्ति के बारे मे सही जानकारी प्राप्त की जा सके|
छानबीन करना
जासूस का काम होता है खुफिया तरीकों से लोगों के बीच रहकर उनसे जानकारी जुटाना ताकि किसी किसी भी प्रकार की घटना से पहले ही बचा जा सके। ऐसे मे जासूस लोगों के बीच जाकर उनसे अच्छा तालमेल बनाते है और सूचनाएं इकट्ठा करते है।
पैठ बनाना
जासूसो के लिए ये कार्य सबसे कठिन माना जाता है इस कार्य मे जासूस को जिस भी संस्थान या संगठन के बारे मे सही जानकारी पता लगानी होती है कि आखिर ये संगठन क्या काम करता है।
इस प्रकार के कार्यों को अंजाम देने के लिए उन्हे उसी विषभूषा मे उस संस्थान या संगठन से जुड़ना होता है और वहा पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मेल जोल बढ़ाने होते है ताकि हमे उनके बारे मे सही जानकारी मिल सके इसमे महिला और पुरुष दोनों की जरूरत होती है|
इसे भी पढे :- साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कैसे बने।
खुफिया जासूसों का ज्यादातर कार्य खोज पर आधारित होता है जिसके अंतर्गत जांच करने के तौर तरीकों की जानकारी के साथ साथ फिंगर प्रिंट फोटोग्राफी और पीछा करना इत्यादि का अच्छे से ज्ञान होना अनिवार्य है।
जासूसों का अपने काम को अंजाम देने के कुछ उपकरणों की भी जरूरत होती है जैसे कि ऐसी मशीन जो दूर से ही बातचीत को रिकॉर्ड कर लेती है।
ट्रांसमीटर , खुफिया कैमरा जो रिकॉर्डिंग से समय किसी को दिखाई न दे ताकि लोगों को आप पर किसी प्रकार का संदेह न हो कि आप उनकी जासूसी कर रहे है।
मोबाईल लैपटॉप इत्यादि उपकरण इस्तेमाल किया जाता है। इन उपकरणों का सही इस्तेमाल कैसे करना है ताकि आप लोगों के शक के घेरे में न आए उसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
रॉ एजेंट बनने के लिए जरूरी पात्रता
- रॉ एजेंट बनने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- जो भी युवा रॉ एजेंट बनाना चाहता है उसे किसी भी प्रकार के नशे की लत नहीं होनी चाहिए।
- रॉ एजेंट बनने के लिए युवाओं को मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से फिट होना चाहिए।
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए।
- रॉ एजेंट बनने के लिए वही युवा आवेदन कर सकते है जिनका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड न हो।
- रॉ एजेंट बनने के लिए आवेदक की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
रॉ एजेंट कैसे बने
सिविल सर्विसेज द्वारा
इसे भी जरूर पढे :- फेसबुक पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो ब्लॉक हो जाएगा।
अगर कोई भी युवा रॉ एजेंट बनकर अपना करियर सुधारना चाहता है कि तो सबसे एक बात जान ले। इस विभाग मे दूसरे विभाग की तरह डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती है। इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन सिविल सर्विसेज या डिफेंस के क्षेत्र मे कुछ वर्षों का नौकरी करना अनिवार्य है।
डिफेंस मे नौकरी करने के बाद आपके काम अनुभव और आपकी बुद्दि के आधार आपका इंटरव्यू होता है। अगर आप इस इंटरव्यू मे पास हो जाते है कि तब आपकी नियक्ति एक रॉ एजेंट के तौर पर हो जाती है।
रॉ एजेंट को देश और विदेशों मे गुप्त पहचान के तौर पर भी काम करना पड़ता है कई मामलों के इन्हे किसी खतरनाक गिरोह के बीच मे रहकर भी अपने काम को अंजाम देना पड़ता है।
निजी खुफिया एजेंसी द्वारा
खुफिया जासूस RAW Agent बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। खुफिया जासूस से जुड़े ऐसे बहुत से शॉर्ट टर्म्स कोर्स उपलब्ध है।
जिन्हे आप बारहवी या ग्रेजुएशन के बाद आसानी से कर सकते है इन डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक होती है।
देश में ऐसी बहुत से प्राइवेट खुफिया एजेंसियां भी मौजूद है जो युवाओं को खुद ही ट्रेनिंग देती है। जिसके लिए युवाओं का चयन बारहवीं और ग्रेजुएशन के आधार पर किया जाता है। एक अच्छा जासूस बनने के लिए हिन्दी अंग्रेजी और किसी क्षेत्रीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए।
जिन सैन्य कर्मचारी और पुलिसकर्मी को कई वर्षों का अनुभव हो जाता है। वे भी इस क्षेत्र मे या सकते है और खुफिया कार्यों को अंजाम दे सकते है।
खुफिया जासूस बनने के लिए अभी देश मे सरकारी ट्रैनिंग सेंटर का अभाव है। इसलिए अगर कोई भी युवा चाहे तो किसी प्राइवेट डिटेक्टिव ट्रेनिंग सेंटर से जासूसी की ट्रेनिंग ले सकते है।
इस क्षेत्र मे रोजगार की भरपूर संभावनए मौजूद है। इसका एक बड़ा कारण है कि इस क्षेत्र का चुनाव बहुत कम युवा करते है। जो भी युवा इस क्षेत्र की ट्रैनिंग करते है।
उन्हे आसानी से जॉब मिल जाती है। रॉ एजेंट और इंटेलिजेंस ब्यूरो के उच्च पद वाले ऑफिसर को विदेशों मे एक गुप्त एजेंट के रूप में भेजा जाता है।
चयन प्रक्रिया
रॉ एजेंट RAW Agent बनने के लिए युवाओ को अलग अलग प्रकार के विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।
- लिखित परीक्षा,
- इंटरव्यू,
- मेडिकल टेस्ट,
- फिजिकल टॉलरेंस,
- फिजिकल स्टैमिना
- मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट इंटरव्यू
इसे पढे :- मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स लोन से कतई लोन न लें।
रॉ एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र / आधार कार्ड
- रोजगार डॉक्यूमेंट्स,
- करेक्टर सर्टिफिकेट,
- विवाह सर्टिफिकेट
- बैंक की जानकारी
- बारहवीं मार्कशीट / ग्रेजुएशन मार्कशीट
आवेदन कैसे करे
इसे भी जरूर पढे :- कुछ ऐसी बाते जो बीमा पॉलिसी लेते समय जरूर ध्यान मे रखनी चाहिए|
रॉ एजेंट RAW Agent की नियुक्ति के लिए भारत सरकार की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नही है ऐसे में छात्रों को आवेदन करने में काफी मुश्किल होती है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि रॉ एजेंसी भारत सरकार, उप क्षेत्र अधिकारी , कैबिनेट सचिवालय , सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एसएससी इत्यादि के रूप में छात्रों से भर्ती के लिए आवेदन करवाती है।
रॉ एजेंसी कुछ बड़े विश्वविधालयों के केम्पस मे जाकर कुछ टेलेंड ग्रेजुएट छात्रों का भी चुनाव करती है। केम्पस मे चुने गए छात्रों को मानसिक परीक्षा पास करने के बाद एक वर्ष की ट्रैनिंग दी जाती है उसके बाद योग्यता के आधार उनकी नियुक्ति की जाती है।
रॉ एजेंट की तैयारी कैसे करे
- रॉ एजेंट RAW Agent बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है जिसमे अभ्यर्थी से जनरल नोलीज , रिजनिंग , मैथमैटिक्स , इत्यादि विषयों से जुड़े हुए सवालों को हल करना पड़ता है।
- परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को जनरल नोलीज का ज्ञान बढ़ाने के लिए किताबों , अखबारों पत्रिकाओ करंट अफेयर्स और वेशविक मुद्दों से जुड़ी जानकारी पर अपनी अच्छी पकड़ बनानी चाहिए इसलिए लिए अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ध्यान दे।
- लिखित परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए जिससे आपको सिलेबस और प्रश्न पत्र के बारे मे अच्छी समझ हो जाएगी आपको तय समय मे ही सवालों को हल करने की कोशिश करनी होगी ताकि आप सफल हो सकते है।
- आप किसी भी क्षेत्र में तभी सफल हो सकते है जब आपको पहले खुद पर विश्वास होगा इसलिए अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना रखें | छात्रों मे कम्युनिकेशन स्किल जरूर होनी चाहिए ताकि दूसरे लोगों से आसानी से मेलजोल बना सके।
- अगर आपने देश की भाषा के अलावा किसी दूसरे देश की भाषा पर अच्छी पकड़ है तो इससे आपके चयन होने के अवसर और अधिक रहते है यही नहीं सेल्फ डिफेंस के कोर्स भी आपको आगे बढ़ने मे मदद करते है।
लेख मे अपने क्या सीखा
इस लेख मे हमने आपको रॉ एजेंट से जुड़े हुए करिअर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है कि किस प्रकार से कोई भी जो गुप्त रहकर अपना करिअर बनाना चाहता है, तो वो एक खुफिया एजेंट बन सकता है। यह करिअर उन युवाओ के लिए बेहद अच्छा है जो बिना किसी को बताए अपने काम को अंजाम तक पहुचाने मे माहिर है।
इस लेख मे हमने आपको बताया है कि कि रॉ एजेंट कैसे बने RAW Agent Kaise Bane खुफिया विभाग मे करियर कैसे बनाए khufia agent kaise bane इत्यादि। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है, तो आप अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके। धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।