Computer Programmer Kaise Bane | अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

0
Computer Programmer kaise Bane
Computer Programmer kaise Bane

आज के समय म इंटरनेट और कंप्युटर लोगों की जरूरत बन चुका है। लोगों के ज्यादातर कार्य अब डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहे है  यही कारण है कि वर्तमान मे ज्यादातर जॉब करने के लिए इंटरनेट और कंप्युटर की बेसिक जानकारी होना बेहद जरूरी है।

आज के समय मे ज्यादातर बिजनेस अनलाइन होने के कारण आईटी सेक्टर मे कंप्युटर से जुड़े प्रोफेशनल्स जिसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपर , प्रोग्रामर्स इत्यादि की मांग तेजी से बढ़ रही है। इन्हे मे से एक है। कंप्युटर प्रोग्रामिंग लेंजवेज अगर आपको कंप्युटर से लगाव है, तो प्रोग्रामिंग का करियर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस लेख मे कंप्युटर प्रोग्रामिंग से जुड़े इसी करिअर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है कि कंप्युटर प्रोग्रामर कैसे बने Computer Programmer kaise Bane, Computer Programmer Course प्रोग्रामिंग कैसे सीखें। programming kaise sikhe प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे programing language kaise sikhe, कोडिंग कैसे सीखे coding kaise sikhe  इत्यादि।

आज के दौर मे ज्यादातर कार्यों मे डिजिटल टेक्नोलॉजी की दखल बढ़ती जा रही है। जिसके कारण कंप्युटर से जुड़े हुए सभी प्रोफेशनलस की मांग तेजी से बढ़ रही है।इन्हे करियर मे से एक करियर कंप्युटर प्रोग्रामिंग का भी है। कोडिंग से जुड़े प्रोफेशनल्स का कार्य रोबोटिक्स और आटिफिसियाल इंटेलिजेंस के क्षेत्र मे भी किया जाता है। आईटी से जुड़े हुए युवाओ के लिए प्रोग्रामिंग का विकल्प सही साबित हो सकता है।  

लेख का पूरा विवरण

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है Programming Programming Kya Hai

कंप्यूटर का आविष्कार होने के बाद दुनिया का स्वरूप ही बदल गया है जिसके कारण कंप्यूटर को इंसान से भी तेज दिमाग वाली मशीन कहा जाता है, लेकिन कंप्यूटर को कार्य करने के लिए इंसान के द्वारा दिए जाने वाले कमांड्स दिशा निर्देश की जरूरत होती है। तभी ये कार्य करता है। इन्हे प्रोग्राम्स को सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर एप्लीकेशन कहा जाता है।

असल मे प्रोग्रामिंग कोई एक चीज नहीं है ये अलग अलग निर्देशों का एक समूह है, जो कंप्यूटर को उसकी जरूरत के अनुसार स्वचालित और सटीक ढंग से चलने मे कंप्यूटर  मदद करता है।आप किसी भी मशीन में प्रोग्रामिंग द्वारा एक बार जो प्रोसेस सेट कर देते हो, उसके बाद मशीन ब खुद उसके अनुसार चलती रहती है।

माइक्रोसॉफ्ट , मूवी प्लेयर , कंप्युटर ब्राउजर इसी प्रोग्रामिंग के सबसे बड़े उदाहरण है.

अगर आप देखना चाहते है कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे दिखाई देती है, तो आप इंटरनेट पर कार्य करते समय अपने कीबोर्ड से CTRL + U प्रेस कर दे आपके सामने जो नया टेब खुलेगा असल मे वही कोडिंग होती है।

जो देखने मे काफी अजीबो गरीब लगती है लेकिन यही कोडिंग आपके वेबपेज का निर्माण करती है, जो आपको एक खूबसूरत रिजल्ट के रूप मे देखाई देती है। अगर आप पहली बार कोडिंग को देखोगे तो आपको कुछ भी समझ मे नहीं आयेगा।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के प्रकार  

  • सिस्टम प्रोग्राम 
  • एप्लीकेशन प्रोग्राम 

सिस्टम प्रोग्राम 

किसी भी कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए जिस ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है। उन्हे हम सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है। इन प्रोग्राम का मुख्य कार्य सिस्टम मे रन होने वाले दूसरे अलग अलग प्रकार के एप्लीकेशन पर नजर रखना है। बिना सिस्टम प्रोग्राम के कोई भी कंप्यूटर केवल एक बॉक्स के समान है।  

एप्लीकेशन प्रोग्राम 

अलग अलग कार्य को करने के लिए एप्लीकेशन प्रोग्राम की जरूरत होती है। ऐसे मे एप्लीकेशन प्रोग्रामर का मुख्य कार्य मार्केट के हिसाब से नए एप्लीकेशन बनाना और पुराने एप्लीकेशन को समय के साथ अपडेट करना पड़ता है।

यही नहीं एप्लीकेशन प्रोग्रामर अपने कस्टमर के हिसाब से एप्लीकेशन को कस्टमाइज करते है।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी भी कम्पनी को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए एप्लीकेशन की जरूरत है, तो ऐसे में प्रोग्रामर का मुख्य कार्य यह है कि उसे जितना ज्यादा हो सके।ग्राहकों के अनुकूल बनाए ताकि ग्राहकों को इस्तेमाल करने में आसानी हो वे इसे बनाने मे सिस्टम प्रोग्रामर की भी मदद ले सकते है। ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट इसके सबसे बड़े उदाहरण है।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी लिखन मे रुचि तो आप प्रोफेशनल लेखक बन सकते है

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Programming Language

अगर आप एक कंप्यूटर प्रोग्रामर बनाना चाहते है तो आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना बेहद आवश्यक है तभी आप एक प्रोग्रामर बन सकते है अगर आपको मल्टीपल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है तो यह आपके लिए बेहतर है 

C Language

सी लैंग्वेज भी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज मे से एक है ये एक पुरानी सॉफ्टवेयर लेंगवेज है। जिस पर आज भी सॉफ्टवेयर से जुड़े बड़े बड़े प्रोजेक्ट  कार्य करते है, यानि कि एक प्रोग्रामर बनने के लिए सी लेंगवेज सबसे पहली सीढ़ी है।

C++ Language

सी लैंग्वेज सीखने के बाद उसका एडवांस लेवल C + + लेंग्वेज का होता है यह एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।  

C# Language

C# लेंग्वेज आज के समय मे एक डिमांडिंग लैंग्वेज है। इस लैंग्वेज का इस्तेमाल साइबर सिक्युरिटी से जिस समस्याओं को हल करने मे किया जाता है।

इसे भी पढे :- ऑनलाइन मीडिया में करियर कैसे बनाये

JAVA Language

जावा प्रोग्रामिंग लेंगवेज का इस्तेमाल नए सॉफ्टवेयर बनाने और उनमे बेहतर से बेहतर फीचर्स जोड़ने के लिए जावा लेंगवेज का इस्तेमाल किया जाता है। जावा लेंगवेज से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए कई बार प्रोग्रामर कई कई घंटे लगातार कार्य करना पड़ता है।  

Python Language

पायथन लैंग्वेज भी दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही एक लेंगवेज है। इस लेंगवेज का इस्तेमाल वेबसाइट डेवलपमेंट , वेब ऐप और पीसीऐप बनाने मे किया जाता है।

इसे भी पढे :- साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कैसे बने

UX/ UI डेवलपर

आपके काम को लोग तभी पसंद करते है जब वह उन्हे अच्छा दिखाई दे यही काम यूआई डेवलपर करते है।  

किसी भी वेबसाइट ,ऐप को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित लुक देने के लिए यूआई डेवलपर होते है ताकि आपका प्रोजेक्ट यूजर फ़्रेंडली बन सके ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्रोजेक्ट का यूज करे।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  सूची ( Programing Language List )

एचटीएमएल जावा रूबी
सी प्लस प्लस पाइथनपर्ल 
जावास्क्रिप्ट पीएचपी स्केला 
सी लेंगवेज एसक्यूएल रस्ट 
असेम्बली लेंग्वेज स्विफ्ट बूटस्ट्रैप 
ऑब्जेक्टिव सी जूलिया फ़ोर्टरन 
आरड्यूनो कोटलिन एक्सएमएल 
टाइपस्क्रिप्ट सीएसएस एबीएपी 
एमवाई एसक्यूएल पास्कल एस प्लस 
एसक्यू लाइट पावर सेल कोबोल

योग्यता ( Qulification )

अगर किसी भी विधार्थी को स्कूली जीवन से ही टेक्नोलॉजी मे अच्छी रुचि और समझ है तो ऐसे विधारथियों के लिए प्रोग्रामिंग का करियर बेहतर साबित हो सकता है। इसलिए स्कूली जीवन से ही ऐसे विषयों का चुनाव करे जो उन्हे प्रोग्रामिंग के करियर मे आगे बढ़ाए।  

प्रोग्रामिंग मे करियर बनाने के लिए युवाओं को अपनी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से करनी चाहिए। जिसमे कंप्यूटर विषय जरूर होना चाहिए।

उसके बाद आप आप कंप्युटर प्रोग्रामिंग ( Computer programing ) से जुड़े डिग्री या डिप्लोमा कोर्सज मे दाखिला ले सकते है। देश मे ऐसी बहुत से बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो बारहवी के बाद दाखिला के लिए एन्ट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते है। जिसमे हिस्सा लेकर आप प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्सज कर सकते है।  

आज के समय मे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना के लिए देश मे ऐसे बहुत से प्राइवेट संस्थान भी उपलब्ध है। जिनमे आप बारहवी के बाद बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए दाखिला ले सकते है।

इसे भी जरूर पढ़ें। एमबीए क्या हैं ? एमबीए में करियर कैसे बनाएं?

कंप्युटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज ( Computer Programs Course Hindi )

डिग्री कोर्सेज 

  • बी टेक इन कंप्युटर साइंस 
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर 
  • बैचलर ऑफ साइंस  कंप्यूटर मेंटेनेंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 
  • बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस स्टैटिक्स 
  • बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस 
  • बैचलर ऑफ साइंस मैथमेटिक्स कंप्यूटर स्टेटिस्टिक्स 
  • कंप्युटर साइंस इन बी एस सी 

मास्टर्स कोर्स 

  • एमटेक इन कंप्यूटर साइंस 
  • मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • मास्टर्स ऑफ फिलोसोफी इन कंप्युटर साइंस 
  • मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर कम्युनिकेशन 
  • मास्टर ऑफ साइंस ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस 
  • मास्टर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन रिसर्च एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • मास्टर ऑफ साइंस इन स्टेटिस्टिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन 
  • मास्टर ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल मैथमेटिक्स विद कंप्यूटर 
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन साइंस 
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस 
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन कंप्यूटर साइंस 

डिप्लोमा कोर्सेज 

  • जावा डेवलपर 
  • यूएक्स / यूआई डेवलपर 
  • वेब डेवलपमेंट 
  • वेब डिजाइनिंग 
  • पाइथन डेवलपर 
  • एडवांस डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट 
  • डिप्लोमा इन एडवांस कम्प्यूटिंग 

प्रोग्रामिंग से जुड़े कुछ विषय ( Computer Programs Subjects )

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग मैकेनिकल, 
इन्फॉर्मेशन सिस्टम एंड सिक्योरिटी  कंप्यूटर सिस्टम, 
एनालिसिस ऑफ डिज़ाइन एल्गोरिथ्म, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, 
एडवांस सॉफ्टवेयर कोडिंग, कम्पाइलर सिस्टम, 
डेटाबेस एंड फ़ाइल सिस्टम, माइक्रोप्रोसेसर, 
कंप्यूटर आर्किटेक्चर, वेब डेवलपिंग, 
मोबाइल नेटवर्क, क्लाउड कंप्यूटर, कंप्यूटर ग्राफिक्स, 
ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, 
नेचर लैंग्वेज प्रोसेसिंग, एम्बेडेड सिस्टम, 
डेटाबेस सिस्टम सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया इन एडवांस 
डेटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर नेटवर्कआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 

दाखिला कैसे ले 

कंप्युटर प्रोग्रामिंग ( Computer programing language ) से जुड़े कोर्सज मे दाखिला लेने के लिए देश के अलग अलग कॉलेजों  एवं यूनिवर्सिटी द्वारा एन्ट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। ये परिक्षयाये राष्टीय राजकीय और यूनिवर्सिटी स्तर पर अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाती है।

इसे भी जरूर पढे : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मे करियर कैसे बनाए ।

बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए देश मे सीबीएसई बोर्ड द्वारा जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित की जाती है इसी प्रकार एम टेक मे दाखिला लेने के लिए गेट की परीक्षा आयोजित की जाती है।

इसके अलावा कंप्युटर प्रोग्रामिंग मे करिअर बनाने के लिए ग्रेजुएट और इन्टीग्रेटेड कोर्सज मे बेचलर ऑफ कंप्युटर साइंस बीएससी कंप्युटर एप्लीकेशन डिप्लोमा कोर्सज और शॉर्ट टर्म्स कोर्सज भी उपलब्ध है। जिन्हे आप किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा या किसी प्राइवेट संस्थान से भी कर सकते है।

Job opportunities in Programming

जैसे की हम आपको लेख के शुरू मे ही बता चुके है कि आज के समय मे ज्यादातर बिजनस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की तरफ बढ़ रहे है।जिसके कारण कंप्युटर से जुड़े हुए सभी प्रोफेसनल्स की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इन्हे मे से एक प्रोफेशन कंप्युटर प्रोग्रामिंग का भी है जिसमे देश और दुनिया  मे रोजगार के अनेकों अवसर मौजूद है।

कुछ आंकड़ों के अनुसार आईटी क्षेत्र मे डिजिलाइजेशन के कारण आने वाले 10 वर्षों मे कम से कम 1 करोड़ नए रोजगार की संभावनए है।

  • कंप्यूटर और आईटी कंसल्टेंसी फर्म
  • इंजीनियरिंग कंपनी
  • सर्विस इंडस्ट्री
  • वित्तीय संस्थान
  • टेलीकॉम कंपनियां
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी 
  • कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी

इसे भी जरूर पढ़ें। कम्प्यूटर नेटवर्किंग क्या है। इसमे करियर कैसे बनाये।

शानदार पैकेज 

इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेसनल्स की काफी डिमांड है लेकिन मार्केट मे  अभी अच्छे प्रोफेसनल्स बहुत कम है। यही कारण है कि इस क्षेत्र मे कार्य करने वाले युवाओ को अच्छे सेलरी पैकेज भी दिए जाते है, ताकि वे खुद को और कॉम्पनी को ग्रो कर सके।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी से कोर्सज पूरा करने वाले युवाओं के पास अगर अच्छी समझ और जानकारी है तो उन्हें शुरुआत में ही 50 से 60 हजार रुपये आसानी से मिल जाते है।कई बार ये भी देखा जाता है बड़ी बड़ी कॉम्पनीय कॉलजो मे ही युवाओ के प्रोजेक्ट से प्रभावित होकर उन्हे करोड़ों रुपयों के पैकेज देती है 

आमतौर पर अगर हम सभी युवाओ के हित मे बात करे तो कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआत मे 30 से 40 हजार रुपये आसानी से मिल जाते है बाद मे आपकी सेलरी आपके अनुभव और आपकी स्किल के आधार पर बढ़ती रहती है।

अगर आप इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव वाले बन जाते है। आपको कम से कम 8 से 10 वर्ष का अनुभव हो जाता है तो आप कम से कम 30 से 35 लाख रुपये प्रति वर्ष तक भी कम सकते है कुल मिलाकर कहा जाए, तो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है।

आप चाहे तो खुद का कोई सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बनाकर भी सेल कर सकते है जिसके कीमत करोड़ों मे हो सकती है।

इसे भी जरूर पढे :- मोबाइल रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाये

प्रोग्रामिंग लेंजवेज मे करियर विकल्प Career Options in Programming Language

पीसी सॉफ्टवेयर डेवलपर एथिकल हैकिंग
आइओएस ऐप डेवलपमेंट वेब डेवलपमेंट 
एंड्राइड ऐप डेवलपमेंट गेम डेवलपमेंट 
साइबर सिक्युरिटी डेटा साइंस 
सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट इंजीनियर यूएक्स स्पेशलिस्ट 
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर प्रोग्राम मेनेजर 
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यूआई स्पेशलिस्ट 
टेक्निकल राइटर स्पेशलिस्टकंप्युटर सिस्टम एनालिस्ट 
बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट  

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए दुनिया की कुछ बेस्ट कंपनी

गूगलएचपीइन्फोसिस 
एडोब डैलएक्सेंचर सीटीएस
आईबीएमटीसीएस टेक महिंद्रा 
टीसीएससीजीआई आर्केल
माइक्रोसॉफ्टफेसबुकसिस्को
एलजीसीजीआई एचसीएल
विप्रोफ्लिपकार्टयाहू
ऐपलसनमाइक्रोसिस्टमऐमाजॉन 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से संबंधित देश के कुछ प्रमुख संस्थान 

  • आईआईटी ( खड़गपुर , मद्रास , मुंबई , दिल्ली, कानपुर, रुड़की, हैदराबाद )
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तमिलनाडु 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता 
  • मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर स्टडीज मनिपाल 
  • जामिया यूनिवर्सिटी ओखला , नई दिल्ली 
  • आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज नोएडा 
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा 
  • आई एम एस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद 
  • पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन  टेक्नोलॉजी , हैदराबाद

लेख मे आपने क्या सीखा Computer Programmer Kaise Bane

इस लेख मे हमने आपको कंप्युटर प्रोग्रामिंग से जुड़े हुए प्रोफेशन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर किसी भी युवा को कंप्युटर मे रुचि है तो यह करियर आपके लिए बेहतर है। इस लेख मे हमने आपको बताया है कि  कंप्युटर प्रोग्रामर कैसे बने Computer Programmer kaise Bane, Computer Programmer Course प्रोग्रामिंग कैसे सीखें। programming kaise sikhe प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे programing language kaise sikhe, कोडिंग कैसे सीखे coding kaise sikhe  इत्यादि।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है। अगर इस जानकारी को लेकर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। इस जानकारी को दूसरे दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here