सेलो टेप बनाने का बिजनेस शुरू करके कैसे कमाएं महीने के 1 से 2 लाख रुपये | Cello Tape ka Business Kaise Kare

1
Cello Tape Business Kaise Start Kare by ultimateguider

अगर आप विधार्थी है या किसी प्रोफेशन से जुड़े हुए है तो आने अपने जीवन मे सेलॉ टेप का इस्तेमाल जरूर किया होगा।

जिसके मदद से आप प्रोडक्ट की पैकिंग करनी हो या फिर गिफ्ट की सजावट करनी हो या दो स्टाम्प को आपस मे जोड़ना हो। या फिर कागजों , फ़ाइलों को जोड़ना हो तो सेलॉ टेप का इस्तेमाल किया जाता है।

यही कारण है कि मार्केट में सेलो टेप की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आप सेलो टेप की मदद से अपने बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते है।

अगर आप किसी बिजनेस की तलाश मे है तो सेलो टेप का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि सेलो टेप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। Cello Tape Business Kaise Kare , cello tape kaise banate hain

सेलो टेप बिजनेस का बजट

ये एक बड़े स्तर का बिजनेस हैं इस बिजनेस को शुरू करने को आपको कम से कम 7 से 10 लाख रुपए की जरूरत होती हैं। अगर आपके पास इतना बजट हैं तो आप सरकार की बिजनेस लोन से जुड़ी हुई योजनाओ से भी आप मदद लें सकते हैं।

बिजनेस का लिए स्थान चुनाव

इस काम के लिए ऐसे इंडस्ट्री एरिया का ही चुनाव करें। जहां पर बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट इत्यादि की सुविधा अच्छी हो। वहाँ पर किसी कर्मचारी को आने जाने में परेशानी न हो।

अगर आपके पास ऐसी जगह नहीं हैं तो आप किराये पर भी लें सकते हैं। ये बड़े स्तर का काम हैं इसलिए जगह भी आपको बड़ी ही चाहिए।

इस काम के लिए आपको कम से कम 500 से 1000 वर्ग जगह की जरूरत होगी। किराये पर जगह लेते समय इस लिखित में ले ताकि बाद में स्थान को लेकर कोई परेशानी ना हो

इसे भी जरूर पढ़ें। दाल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करके कमाई कैसे करें। सम्पूर्ण जानकारी

सेलो टेप के प्रकार

  • इलेक्ट्रिक टेप
  • ब्राउन टेप
  • ट्रांसपेरेंट टेप
  • मास्किंग टेप
  • प्रोटेक्शन टेप
  • लेबलिंग टेप
  • BOPP टेप (Biaxially Oriented Polypropylene)
  • सिंगल साइड कोटेड फैब्रिक

सेलो टेप बनाने की मशीन कहां से खरीदे

अगर आप सेलों टेप बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कुछ मशीनों की भी जरूरत होती हैं।

इन मशीनों की कीमत कम से कम पांच लाख रुपये से शुरू होती हैं। अगर आपके पास बजट कम हैं तो आप कम बजट वाली मशीनों को भी खरीद सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। एलईडी लाइट का बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाएं महीने के 50 हजार से 1 लाख

अगर कहीं से पुरानी चलती हुई मशीनें मिल जाए तो वो भी आपके लिए बेहतर हैं। इन मशीनों की जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल से भी ले सकते हैं।

सेलो टेप बनाने के लिए सामग्री (Cello Tape Raw Material)

सेलो टेप बनाने की मशीनरी खरीदने के बाद अप प्रोडक्ट तैयार करने के लिए आपको कच्चे माल की भी जरूरत होगी। जिसकी मदद से आप सेलों टेप कर पाओगे।

कच्चे माल के तौर पर आपको सेलूलोज, तेल, रुई, प्राकृतिक गैस इत्यादि चीजों की जरूरत होगी। इसके अलावा टेप तैयार करने के लिए सेलूलोज एसीटेट और सेलूलोज़ का सिंथेटिक व्युत्पन्न का इस्तेमाल किया जाता हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें। बिजनेस शुरू करने से पहले ये पुस्तक हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए।

ये चीजें लड़की के गूदा या कपास के बीज से तैयार की जाती हैं। इन सभी सामग्री को आप थोक मार्केट से सस्ते दामों पर खरीद सकते हो। प्रोडक्ट की कीमत समय के साथ बदलती रहती हैं।

सेलो टेप बनाने की प्रक्रिया Cello Tape Kaise Banta Hain

  • सेलों टेप तैयार के लिए सबसे पहले आपको लड़की की बुरादे या कपास के बीज से कच्चा सेलूलोज़ तैयार करना होगा।
  • अब इस सेलूलोज में एसिटिक एसिड ( CH₃COOH ) और एसिटिक एनहाइड्राइड ( C4H6O3 ) मिलकर आपको ट्राईएसीटेट प्राप्त होगा।
    अब ट्राई एसीटेट में केमिकल और पानी के मिश्रण की मदद से सेलूलोज एसीटेट में बदला जाता है
  • अब सेलूलोज एसीटेट को गरम करके उसमें से सभी नमी निकाल ली जाती हैं।अब इसे एक प्लास्टिक बनाने वाली सामग्री के साथ मिश्रित किया जाता है
  • इस प्रकार आपको सेलूलोज एसीटेट प्लास्टिक पेलेट्स के रूप में मिल जाती हैं।
  • अब पेलेट्स को दोबारा पिघलाने के बाद आपको एक पतली सी प्लास्टिक परत मिल जाती हैं। ये परत काफी बारीक होती हैं इसलिए अब एक साथ 5 परत को मिलाकर मोटा कर लिया जाता हैं। इस प्रकार टेप का ऊपरी हिस्सा तैयार हो जाता हैं।
  • अब आपको अगले चरण में प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जहां पर आपको टेप के लिए गोंद तैयार करना होगा। गोंद तैयार करने के लिए आपको सिंथेटिक पॉलिमर रसायन का इस्तेमाल करना होगा। इस केमिकल की मदद से आप गोंद को तैयार करें।
  • अब आपको अंतिम चरण में पहले और दूसरे चरण में प्राप्त हुई चीजों को आपस में जोड़ना होगा। इस प्रकार आपको अंत में एक टेप प्राप्त होगी। अब आपको इस टेप को रॉ मशीन की मदद से रॉल में लपेटना होगा। इस प्रकार आप टेप तैयार कर सकते है ।

इसे भी जरूर पढ़ें। मग प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे।

सेलो टेप बिजनेस के लिए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

सेलो टेप तैयार करने में अलग अलग प्रकार के अनेक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता हैं इसलिए टेप तैयार करते समय अपनी और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का भी जरूर ध्यान रखें। वरना छोटी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुचा सकती हैं।

जहां पर आप टेप तैयार कर रहे उस जगह को आग से दूर रखें। क्योंकि केमिकल बहुत खतरनाक होते हैं आग बहुत जल्दी पकड़ते हैं। इससे आपको नुकसान हो सकता हैं।

सेलो टेप बनाने में इस्तेमाल होने वाली सभी मशीनें काफी महंगी होती हैं। इसलिए मशीनों का भी ध्यान रखें। जो लोग मशीनों के बारे में नहीं जानते उन्हें दूर ही रखें।

इसे भी जरूर पढे : चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करके करे अच्छी कमाई

मशीनो की सर्विस का भी ध्यान रखें। अगर आप समय पर मशीनो की सर्विस नहीं करवाओगे तो आपकी मशीनें जल्दी खराब हो सकती हैं। फिर इन्हे सही करवाने के लिए आपको ज्यादा राशि खर्च करनी होगी।

सेलो टेप की पैकेजिंग और लेबलिंग

सेलो टेप तैयार होने के बाद अब उसे मार्केट में अपने ब्रांड नेम से सेल करने के लिए आपको लेबलिंग और पैकेजिंग करनी होगी।

आपको अपने ब्रांड नेम से लेबल बनवाने होंगे। जबकि पैकेजिंग के लिए आपको कार्टून बॉक्स की जरूरत होगी। इन बॉक्स को भी आप अपने ब्रांड नेम से बनवा सकते हैं। इससे आपके ब्रांड की मार्केटिंग ही होगी। जो भी इस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसे आपके ब्रांड का नाम याद रहेगा।

इसे भी जरूर पढे : जूट के बेग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे।

कर्मचारियों का चयन

इस काम को आप अकेले हैंडल नहीं कर सकते हैं। आपकी इस काम ने माहिर टीम की जरूरत होगी। इसलिए टीम में ऐसे लोगों का ही चयन करें जो इस काम को अच्छे से जानते हो।

अगर आप अपनी टीम में सभी ऐसी कर्मचारियों का चयन कर लेते हो जो इस काम के बारे में नहीं जानते तो इससे आपका समय और पैसा दोनों ही खराब होंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें। बिजनेस को सोशल मीडिया से फ्री में कैसे प्रमोट करें?

सेलो टेप बिजनेस का प्रचार या प्रमोशन

प्रोडक्ट तैयार होने के बाद अब इसे मार्केट में सेल करने के लिए आपको मार्केटिंग की भी जरूरत होती हैं। मार्केटिंग करने के लिए आप टीम भी तैयार कर सकते हैं।

या किसी पर्सन को इसकी जिम्मेदारी दें सकते हैं। जो अलग अलग तरीके से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन प्रोडक्ट का प्रचार कर सकें। जितना ज्यादा आप मार्केट में लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारें में जानकारी देंगे उससे आपको उतना ही फायदा मिलेगा।

सेलो टेप का पंजीकरण

इस काम को शुरू करने से पहले आपको अपने ब्रांड का रजिस्ट्रेशन भी जरूर करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको , पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो पहले इन्हे बनवा लें।

आपका प्रोडक्ट किस नाम से जाना जाएगा आपको उसके लिए भी आपको अच्छे से नाम का चयन करना होगा।

लेख में आपने बिजनेस के बारे में क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको सेलों टेप बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं किस प्रकार कोई भी व्यक्ति खुद की सेलों टेप कंपनी शुरू कर सकता हैं।

इस लेख में हमने आपको सेलों टेप बिजनेस से जुड़ी हुई सभी बातों की अच्छे से जानकारी दी हैं जैसे कि सेलो टेप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। Cello Tape Business Kaise Kare , cello tape kaise banate hain, सेलो टेप बिजनेस बनाने वाली मशीनें कहाँ से खरीदें। इत्यादि

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो इसे उन लोगों केसाथ भी जरूर शेयर करें जो बड़े स्तर के किसी काम की तलाश में हैं क्या पता आपके एक शेयर से किसी का फायदा हो जाए। धन्यवाद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here