Game Developer Kaise Bane: 12th के बाद गेम डेवलपर कैसे बनें?

0
game developer kaise bane by ultimateguider
game developer kaise bane

जैसे जैसे समय में बदलाव होता जा रहा है, वैसे ही बच्चों के खेलने के तरीके बदलते जा रहे है। इंटरनेट के बढ़ने से मनोरंजन के साधन भी अब मोबाइल कंप्यूटर पर आने लगे है, जिसमे बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी घर बैठे Mobile Game, Computer Game खेलना पसंद करते है। बच्चे आउटडोर खेल खेलने के बजाय इनडोर गेम खेलना पसंद कर रहे हैं।


लेकिन बच्चों को थोड़ा बहुत शरीर को फिट रखने के लिए आउटडोर गेम भी खेलना चाहिए। लेकिन वो टोपिक अलग हैं। यहाँ हम बात कर रहे हैं कि जिस प्रकार से दुनिया में मोबाइल गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप गेमिंग में करियर किस प्रकार बना सकते हैं।

जंहा एक तरफ मोबाइल गेम खेलने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है। वही दूसरी तरफ गेम बनाने वालो की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में युवाओ के लिए गेम डेवलपर का करियर एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की गेम डेवलपर कैसे बनें तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में आपको बताने वाले हैं की गेम डेवलपर कैसे बनें। game developer kaise bane गेमिंग डेवलपमेंट कोर्स कैसे करे career in Game Development, Game Development me career kaise banaye, Game Development Course Kaise Kare

मोबाइल गेम मार्केट इंडस्ट्री

स्मार्टफोन सस्ते होने की वजह से अब हर किसी के पास मोबाइल रहता है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपना फ्री समय मोबाइल में गेम खेलकर बिताते है।

अब इंटरनेट भी पहले की तुलना में सस्ता हो गया हैं। ऑनलाइन गेम भी ज्यादा खेले जा रहे है। इसलिए मनोरंजन के लिए वीडियो गेम और मोबाइल गेम तेजी से बढ़ता हुवा क्षेत्र है।

लेकिन जब से मोबाइल की दुनिया में एंड्रॉयड और नेटवर्क 4जी ने कदम रखा है। तब से मोबाइल गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन इंटरनेट बाजार में सस्ते दामों पर मिल जाते हैं।

गेमिंग इंडस्ट्री सिर्फ गेम खेलें वालों को ही पसंद नहीं आती हैं बल्कि उन युवाओं को भी पसंद आती है। जो गेम की प्रक्रिया को समझते हैं और उसमें अपने विचारों के अनुसार बदलाव करना चाहते हैं।

स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता के बाद गेमिंग इंडस्ट्री ने इतना ज्यादा तरक्की कर ली है कि दुनिया मे गेमिंग की प्रतियोगिताएं भी उच्च स्तर पर हो रही है।

एक कंपनी के द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार भारत में गेमिंग इंडस्ट्री का कारोबार 2021 तक लगभग 30 हजार करोड़ का था जो आने वाले दिनों में और बढ़ने वाला है।

इसी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां इस इंडस्ट्री में जमकर निवेश कर रही है। अब आप इन बातों से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब यह इंडस्ट्री इतनी बढ़ने वाली है, तो इस इंडस्ट्री में कार्य करने वालों की मांग भी जरूर बढ़ेगी।

इस क्षेत्र में कार्य करने वालो की काफी कमी पड़ रही है इसलिए आपके पास अभी से इस क्षेत्र में कैरियर बनाने का एक अच्छा मौका है। ( Game Developer Kaise Bane)

करियर कैसे बनाएं। Career in Game Development

गेमिंग का क्षेत्र जितना बड़ा होता जा रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस क्षेत्र में करियर के कितने भरपूर अवसर हैं। बस आपको यहाँ पर कड़ी मेहनत करनी होगी। बिना मेहनत करने वालों को यहाँ कुछ नहीं हैं।

अगर आप एक समय तक अच्छी मेहनत करके इस स्किल को सीख लेते हो तो आपके करियर को एक नया मुकाम मिल सकता है।

Game Developer बनने के लिए आपको कम से कम 12th पीसीएम साइंस से पास होना चाहिए। उसके बाद आप इस क्षेत्र में डिप्लोमा डिग्री या मास्टर्स कोर्स करके कदम बढ़ा सकते हैं।

Diploma Gaming Course

  • Diploma in Game Design and Integration.
  • Professional Diploma in Game Art.
  • Diploma in Animation, Gaming and Special Effect.
  • Advanced Diploma in Game Art & 3D Game Content Creation.
  • Advance Diploma in Game Programming.

Degree Gaming Course

  • Bachelors in Media Animation & Design (BMAD)
  • Bachelor of Science in Animation Game Design and Development.
  • Bachelor of Technology (B. …
  • Bachelor of Arts (BA) in Animation & Computer Graphics.
  • Bachelor of Arts (BA) in Digital Filmmaking & Animation.

Master Gaming Course

  • Integrated M.sc in multimedia and animation
  • Master of Science in Mobile Gaming. …
  • Master of Science in Artificial Intelligence for Games. …
  • Master of Science in Game Design and Development. …
  • Master’s Degree Programme in Game Studies. …
  • Master in Games Development and Design. …
  • Master of Science in Digital Games. …
  • Master in Game and Media Technology.

अगर आपके पास पैसे की कमी है और आप गेम डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको सीखने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स भी मिल जाएंगे। जिन्हे आप घर पर रहकर ही पूरा कर सकते हैं।

बहुत से संस्थान ऐसे हैं जो बहुत कम रेटों पर अपने शॉर्टटर्म ऑनलाइन कोर्स चलाते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सीख सकें।

इन कोर्स को पूरा करने के बाद एक दो वर्ष किसी कंपनी में इंटर्नशिप के तौर पर सीखकर अपना अनुभव बढ़ा सकते है। इस प्रकार भी आप एक बेहतर गेम डेवलपर बन पाओगे।

इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी रुचि कंप्युटर मे है तो बने कंप्युटर प्रोग्रामर

एक गेम डेवलपर में इन स्किल का होना बेहद जरूरी है

  1. किसी गेम को बनाना कोई आसान काम नहीं है। आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना बेहद जरूरी है। इसके अलावा तार्किक और रचनात्मक और क्षमताएं भी होना जरूरी है।
  2. अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप गेम डेवलपर बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा है जो आपको सीखने में काफी मदद करेगा ।
  3. एक अच्छा गेम डेवलपर बनने के लिए आपको ड्राइंग डिजाइनिंग ,प्रोडक्शन प्रोग्रामिंग, एनिमेशन व डिजिटल आर्ट के बारे में अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है , तभी आप किसी गेम को डिजाइन कर पाओगे।
  4. एक गेम को बनाने में कई प्रकार की क्रिएटिविटी की जरूरत होती है। आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी एक स्किल को चुनकर उस पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी।
  5. किसी भी डेवलपर को गेम इस तरीके से डिजाइन करना चाहिए ताकि खेलने वाले की दिलचस्पी उस गेम में बनी रहे। आजकल लेवल को पार करने वाले गेमो की मांग काफी ज्यादा है।
  6. किसी गेम को डिजाइन करने के बाद उसमे समय समय पर नए फीचर अपडेट करना भी जरूरी होता है। जिसकी वजह से गेम पर यूज़र्स की पकड़ मजबूत बनी रहती है। ( Game Developer Kaise Bane)

इसे भी जरूर पढ़ें। कंप्युटर और कोडिंग में रुचि हैं तो बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Career Options in Gaming Industry

किसी भी गेम को डिज़ाइन करने में अलग अलग स्किल की जरूरत होती है। अब वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको गेमिंग इंडस्ट्री के किस क्षेत्र में जाना है। यहां पर हम गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ प्रोफेशन के बारे में बता रहे है जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है।

  • Game Animation
  • Game script writer
  • Game concept artist
  • Game Tester
  • Game Programmer or Developer
  • Game Sound Designer
  • Game Technical Support
  • Game Project Manager
  • Game Creator and Journalist

सैलरी

गेम डेवलपमेंट से जुड़ा हुआ कोर्स पूरा करने के बाद अगर किसी विधार्थी की इस क्षेत्र पर अच्छी पकड़ हो गई हैं तो शुरुआत में गेम डिज़ाइनर व डेवलपर के तौर पर 4 से 5 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज आसानी से मिल जाता हैं। लेकिन कुछ वर्षों के अनुभव और आपकी स्किल के आधार पर ये लाखों रुपये महीने तक भी जा सकता हैं।

इसे भी जरूर पढे : वेब डेवलपर और वेब डिजाइनिंग मे करियर बनाकर लाखों लाखों रुपये महीना

गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ प्रमुख संस्थान

  • National Institute of Design Bangalore
  • IIFA Multimedia Bangalore
  • G Institute of Creative Arts Hyderabad
  • Global School of Animation and Games New Delhi
  • India School of Gaming Hyderabad
  • Maya Academy of Advanced Cinematics New Delhi
  • Picasso Animation College New Delhi

लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको गेम डेवलपर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है किस प्रकार से आप एक अच्छे गेम डेवलपर कैसे बन सकते है ताकि आप भी भविष्य में अच्छे अच्छे गेम बना सको। game developer kaise bane, career in game development, game development me career kaise banaye, game development course

बस आपको जरूरत है अच्छा सा इंस्टिट्यूट देखकर कोर्स करने की ताकि आप वहाँ से कोर्स करके गेम डेवलपमेंट के बारें में अच्छे से सीख सको।

आपको हमारी ये जानकारी कैसे लगी हमें कमेन्ट करके भी जरूर बताएं। और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बच्चों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि उन्हे भी इस बेहतर करियर विकल्प के बारें में पता चल सकें।

अगर आप हमसे किसी दूसरे प्रकार के करियर विकल्प के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट करके भी बता सकते है |

गेम डेवलपर बनने से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब

गेम डेवलपर कैसे बन सकते हैं?

गेम डेवलपर बनाने के लिए छात्रों को पहले अपनी 12th साइंस पीसीएम से करनी होगी। उसके बाद आप अपने बजट के अनुसार गेम डेवलपमेंट से जुड़े हुए डिग्री , डिप्लोमा और मास्टर्स तक के कोर्स कर सकते हैं।

गेम डेवलपर को कितना पैसा मिलता है?

गेम डेवलपर बनने के बाद आप इस क्षेत्र में कितना रुपया बना सकते हो ये आपके ऊपर निर्भर हैं। यहाँ पर कमाई की कोई लिमिट नहीं हैं लेकिन शुरुआत में आप 30 से 40 हजार रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं।

क्या मैं भारत में गेम डेवलपर बन सकता हूं?

बिल्कुल , आप भारत में भी गेम डेवलपर बन सकते हो। आपको गेम डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद किसी गेमिंग कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।

गेम डेवलपर बनने में कितना समय लगता है?

एक अच्छा गेम डेवलपर बनने के लिए 12th के बाद कम से कम 4 से 5 वर्ष का समय लगता हैं।

क्या मैं 6 महीने में गेम डेवलपर बन सकता हूं?

गेम डेवलपर बनने के लिए 6 महीने का समय बहुत कम हैं। इतने कम समय में सीखने के लिए आप बहुत कुछ चीजें मिस कर दोगे। जिसकी वजह से आपको भविष्य में परेशानी होगी।

गेम डिजाइनर बनने के लिए आपको क्या चाहिए?

वीडियो गेम बनने से पहले उसे डिजाइन किया जाता हैं। ये काम वीडियो गेम डिज़ाइनर का होता हैं। वीडियो गेम डिजाइनर बनने के लिए 12 th पूरा करने के बाद विधार्थी बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर सकते हैं। यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा यूएक्स ,यूआई, ग्राफिक्स डिजाइनिंग , सॉफ्टवेयर फंडामेंटल, वेब डेवलपमेंट इत्यादि विषयों पर ज्यादा फोकस करना होगा।

क्या हम 10वीं के बाद गेम डिजाइनिंग कर सकते हैं?

10th करने के बाद आप केवल सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस प्रकार के कोर्स में आपको सीखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं मिलता हैं। अगर आप सिरियस होकर गेम डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको 12th के बाद गेम डेवलपमेंट का डिग्री, डिप्लोमा या मास्टर्स तक के कोर्स करने चाहिए। तभी आप एक अच्छे गेम डेवलपर बन सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here