Business Ideas Under 2 Lakhs Hindi : 2 लाख में बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई करो।

0
business ideas under 2 lakhs hindi by ultimateguider

आज के समय में देश के अंदर बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण लोग किसी न किसी प्रकार के अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।  लेकिन बिजनेस शुरू करने के दौरान लोगों को यह डर भी रहता हैं कहीं उनका यह बिजनेस फ्लॉप न हो जाए। 

ताकि उनकी पूंजी बिजनेस में ही डूब जाए।  ऐसे में यदि आप भी उन्हे में से एक ही जो एक से 2 लाख रुपये ऐसा बिजनेस तलाश कर रहे हैं। जिन्हे शुरू करने के बाद आपको नुकसान न हो तो हम आपको कुछ बिजनेस आइडियाज ( business ideas Hindi ) बता रहे हैं।

अगर आप भी इन बिजनेस आइडियज के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।  इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप 2 लाख में किन किन बिजनेस को शुरू कर सकते हो। business ideas under 2 lakhs hindi

1. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आपके पास 1 से  2 लाख  रुपये का बजट हैं तो आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

 शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसकी इंडिया में डिमांड हमेशा बनी रहती हैं। अगरबत्ती का इस्तेमाल सभी धर्मों के लोग अलग अलग तरीकों से पूजा पाठ के लिए करते हैं।  

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अगरबत्ती बनाने के लिए रा मटेरियल और अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की जरूरत होती हैं।

मार्केट में अगरबत्ती बनाने की मशीन कई प्रकार की मिलती हैं। आप पास 2 लाख का बजट हैं इसलिए आप इस केवल 1 लाख के बजट वाले मशीन ही खरीदें। बाकी जो पैसे बचेगा आप उसका रा मटेरियल खरीद सकते हैं। इस प्रकार आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।  

अगर आप जानना चाहते हैं कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कम निवेश में कैसे शुरू करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. डिस्पोजल कप और प्लेट बनाने का बिजनेस

1 से 2 लाख के बजट में आप अपने घर से ही डिस्पोजल कप और प्लेट बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।  सरकार देश में प्लास्टिक पर बैन लगाना चाहती हैं इसलिए सरकर ऐसे प्रोडक्ट को देश में बढ़ावा दें रही हैं।  

ये ऐसा प्रोडक्ट हैं इसकी डिमांड शादी, पार्टी, फिर घर में किसी भी परकर का फ़ंक्शन हो जहां पर काफी लोगों को एक साथ खाना खिलाया जाता हो। ऐसे प्रोग्राम में इसकी डिमांड  रहती हैं।

डिस्पोजल कप और प्लेट बनाने का काम शुरू करने के लिए आपको एक मशीन और रा मटेरियल की जरूरत होती हैं। मशीन को आप अपने बजट के हिसाब से छोटी बड़ी खरीद सकते हैं।

इस प्रकार आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि ये बिजनेस Business Ideas Under 2 Lakhs Hindi के लिए सही हैं। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि डिस्पोजल कप और प्लेट बनाने का बिजनेस के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. फूड ट्रक बिजनेस

business ideas under 2 lakhs में फूड ट्रक बिजनेस का आइडियज भी बेस्ट हैं। ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं। 

मार्केट में सीजन के हिसाब से अलग अलग तरीकों के फल फ्रूट आते रहते हैं।  जिन्हे इम्पोर्ट एक्सपर्ट करने के लिए  ट्रक की जरूरत होती हैं। ऐसे में अगर आपके पास 2 से 30 लाख का बजट भी हैं तो शुरुआत में आप पुरानी गाड़ी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

4. चाय का बिजनेस

इंडिया में चाय ऐसा प्रोडक्ट हैं जो घर में बनाता हैं। इंडिया के लोगों को बचपन से ही चाय का शौक रहता हैं। इसलिए आपने देखा होगा कि इंडिया में जगह जगह आपको चाय के स्टॉल जरूर मिल जाएंगे।  

अगर अप कम पढे लिखे हैं और आप Business Ideas Under 2 Lakhs Hindi सर्च कर रहे हैं तो आप आप अच्छी सी लोकेशन ढूंढकर चाय का स्टॉल खोल सकते हैं। अपने स्टॉल का साफ सफाई का ध्यान रखें। और बेहतर क्वालिटी की चाय बनाकर पिलाए।  

इस बिजनेस को आप वैसे तो 50 हजार से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप आप अपने स्टॉल के इंटेरियर पर ध्यान दोगे तो काफी लोग आपके स्टॉल को देखकर भी चाय पीने आयेंगे।  

इस प्रकार अप चाय का स्टॉल करके अच्छी कमाई कर पाओगे।  

5. फोटो कॉपी का बिजनेस

सरकार के आए दिन किसी किसी परकर की योजना आती रहती हैं। या फिर लोगों को अपने जरूर कागजात बनवाने के लिए फोटोकॉपी की दुकान पर जाना ही पड़ता हैं। 

कोर्ट कचहरी में भी फोटोकॉपी की दुकान पर काफी भीड़ रहती हैं। ऐसे में अगर आपके पास 1 से 2 लाख के करीब बजट हैं तो आप एक लैपटॉप , फोटोकॉपी मशीन , लमिनेशन मशीन रखकर अपने इस बिजनेस के शुरू कर सकते हैं।  कम निवेश में अच्छी कमाई का ये बेहतर बिजनेस हैं।  

6. किराना की दुकान का बिजनेस

अगर अप कम पढ़ें लिखे भी हैं तो भी आप किराने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बस आपको घरेलू प्रोडक्ट के बारें में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपके पास 1 से 2 लाख का बजट भी हैं तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।  

किराने की शॉप पर आपको उन सभी प्रोडक्ट को रखना होगा जिनकी जरूरत लोगों को रोजाना की दिन चर्या में होती हैं।  

शुरुआत में आप कम प्रोडक्ट रख सकते हैं लेकिन जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ेगी आप अपने प्रोडक्ट बढ़ा सके हो।  

7. कपड़ों का बिजनेस

कपड़े भी एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसकी जरूरत हर घर में हर किसी को होती हैं। लोग अपनी दिनचर्या के हिसाब से अलग अलग प्रकार के कपड़े पहनते हैं। 

आज का फेशन का हैं इसलिए मार्केट में अलग अलग प्रकार के फेशनेबल कपड़े मिलते हैं। कपड़ों की डिमांड हमेशा पूरे वर्ष रहती हैं। कभी कोई शादियों के लिए कपड़े खरीदता हैं तो कभी को त्योहार अपर कपड़े खरीदता हैं।

ऐसे में अगर आप Business Ideas Under 2 Lakhs Hindi में सर्च कर रहे हैं तो आप इस कपड़ों को सेल करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप या तो शॉप खोल सकते हैं या फिर आप दिन के बाजार भी लगा सकते हैं वो आपके ऊपर निर्भर हैं।

इस बिजनेस में प्रॉफ़िट भी अच्छा मिलता हैं। इसलिए आप निवेश के बाद कमाई भी अच्छी कर पाओगे।

8. खिलौने का बिजनेस

बचपन में खिलौने हर बच्चों को चाहिए। यही वजह हैं कि मार्केट में अलग अलग प्रकार के खिलोनों की डिमांड हमेशा बनी रहती हैं।

ऐसे में आप इसे अवसर का लाभ लेकर कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पर 1 से 2 लाख रुपये का भी बजट हैं तो आप मार्केट में एक शॉप किराये पर लेकर बच्चों के खिलोनों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खिलौने आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हो।

अगर आप जानना चाहते हैं कि खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें।

9. कार ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस

अगर आपको कार ड्राइविंग की अच्छी समझ हैं और आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।  लेकिन आपके पास बजट भी ज्यादा नहीं हैं। आप कार ड्राइविंग स्कूल खोल सकते हैं। 

अगर आपके 2 से 3 लाख का बजट भी हैं तो आप शुरुआत में 1 से 2 सेकेंड हेंड कार खरीदकर इस काम को शुरू कर सकते हो।

आज के समय में काफी ऐसे लोग हैं जो कार सीखना चाहते हैं। उन्हे खुद की नई कार से ड्राइविंग सीखना अच्छा नहीं लगता हैं। उन्हे डर रहता हैं कहीं उनकी गाड़ी में स्केच न आ जाए । इसलिए ऐसे बच्चे कर सीखने के लिए Car Driving School में कार सीखने के लिए जाते हैं।

10. बेकरी शॉप

अगर आप business ideas under 2 lakhs में सर्च कर रहे हैं। आप बेकरी शॉप का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।  

आज के समय में लोगों को घर के खाने के अलावा भी बाहर का खाना काफी पसंद आता हैं।  जैसे कि Cake, Sandwich, Bread, Pav, पेटीज , इत्यादि।  

अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं जिसे आप 1 से 2 लाख में शुरू करके अच्छी कमाई कर सको। तो ये बिजनेस भी आपके लिए बेहतर हैं।  

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किराये पर एक शॉप लेनी होगी फिर आपको अपनी बेकरी पर जो भी प्रोडक्ट रखने हैं। उन्हे आप या तो खुद बनवा सकते हैं या मार्केट से बने बनाए भी लाकर सेल कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here