AI se Paise Kaise Kamaye: इंटरनेट पर एआई टेक्नोलॉजी आने के बाद अलग अलग प्रकार के एआई टूल बढ़ते जा रहे हैं। जिन्होंने ऑनलाइन काम करने के तरीके को काफी आसान बना दिया हैं। जिनकी मदद से आप कुछ ही सेकेंड्स में हजारों शब्दों का कंटेन्ट लिखवा सकते हैं। इमेज , लोगों क्रीऐट कर सकते हैं। वीडियो बना सकते हैं। इत्यादि काम कर सकते हैं।
यही नहीं आप एआई से पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि एआई से पैसे कैसे कमाएं ( AI se Paise Kaise Kamaye ) तो आप इस जानकारी को पूरा पढ़ें। यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि एआई से पैसे कैसे कमाएं।
Artificial Intelligence (AI) क्या है?
AI का मतलब होता है Artificial Intelligence
इसके नाम में ही इसका मतलब छिपा हुआ हैं। Artificial यानी कि जो इंसानों के द्वारा क्रिएट किया गया हैं। Intelligence मतलब बुद्धिमत्ता यानि हमारे द्वारा बनाई मशीन।
एआई इंसानों के द्वारा बनाई गई एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं। जिसका इस्तेमाल हम कंप्यूटर या फिर अलग अलग प्रकार की कंप्यूटर आधारित मशीनों के जरिए करते हैं।
अभी तक कंप्युटर के जरिए काम करने के लिए हमे इनपुट देना पड़ता था। लेकिन अब एआई ने इस काम को आसान बना दिया हैं। अब एआई आधारित कंप्युटर खुद से सोचना शुरू कर देगी।
एआई टेक्नोलॉजी की मदद से हम कम से कम इनपुट में वह काम कर सकते हैं। जिस काम को करने में एक इंसान को कई कई घंटे या कई दिन लग सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी machine learning पर काम करती है।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम जितना ज्यादा काम करेंगे यह हमारे काम के बारे में उतना ही ज्यादा समझेगी। जिससे हमें अपने काम के बेहतर से बेहतर रिजल्ट भी मिलेंगे।
एआई से पैसे कैसे कमाएं। AI se Paise Kaise Kamaye
एआई से पैसे कमाने का कोई एक तरीका नहीं हैं। यहाँ पर हम आपको एआई से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके बता रहे हैं। आप इन तरीकों में उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जो आपके लिए सही हो।
#1. यूट्यूब वीडियो / AI Youtube Channel
अगर आपको कैमरे का सामने बोलना या कैमरे को फेस करना पसंद नहीं हैं लेकिन आप यूट्यूब के जरिए वीडियो बनाकर कमाई करना चाहते हैं तो आप एआई की मदद से इस काम को आसान से कर सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल आ चुके हैं। जहां पर आप एआई वीडियो देख सकते हैं।
एआई से वीडियो बनाने के लिए आपको कुछ टूल का इस्तेमाल करना होगा।
चैटजीपीटी: चैटजीपीटी के एआई चैटबॉट हैं। जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को बनाने के लिए स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकते हैं। उस स्क्रिप्ट लिखने के लिए कुछ सुझाव ले सकते हैं। फिर उन सुझावों के आधार पर अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं।
eleven labs: वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने के बाद अगर आपको खुद का ओवर करने में प्रॉब्लम हैं तो आप इस टूल की मदद से अपनी स्क्रिप्ट का वॉइस ओवर करवा सकते हैं।
जिससे आपको आपको स्क्रिप्ट बोलने की जरूरत नहीं होगी।
Pictory.ai: आपने वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवा ली , वॉइस ओवर भी करवा लिया। अब आपको इन एक वीडियो क्रिएट करनी हैं जहां पर आपकी स्क्रिप्ट को कोई बोलता हुआ पर्सन दिखाई दें। उसके लिए आप Pictory.ai टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
canva: यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करने के लिए आपको एक अच्छे thumbnail, cover, की भी जरूरत होती हैं। उसके लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको पहले से बने हुए हजारों thumbnail के डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी वीडियो के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
VidIQ: जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तब आपको अपने चैनल को ग्रो करने के लिए उस पर लगातार कंटेन्ट पब्लिश करना होगा। उसके साथ ही आपको अपनी वीडियो को पब्लिश करने से पहले उसका एसईओ करना होगा। यूट्यूब वीडियो का एसईओ करने के लिए आप VidIQ टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब आप यूट्यूब पर वीडियो लगातार पब्लिश करते हैं तब आपको पहले अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब का टारगेट पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप कमाई कर पाओगे। चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप गूगल एडसेंस , एफिलिएट मार्केटिंग या फिर अलग अलग तरीकों से कमाई कर सकते हैं।
अगर आप यूट्यूब को गंभीरता से करना चाहते हैं तो आप चैटजीपीटी से वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं लेकिन उसका वॉइस ओवर या कैमरे के सामने खुद ही बोले। शुरुआत में आपको दिक्कत हो सकती हैं लेकिन लगातार अभ्यास करने से आप सही करने लगेंगे। इससे आपको यूजर को आपके ऊपर ज्यादा विश्वास होता हैं।
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब से पैसे कमाने के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें। यहाँ पर हमने आपको यूट्यूब चेनल बनाने से लेकर कमाई करने के सभी तरीकों के बारें में विस्तार से बताया हैं।
#2. एआई जनरेटेड आर्ट से पैसे कमाएं।
एक समय था जब लोगों को अलग अलग प्रकार की आर्ट , इमेज डिजाइन करने के लिए काफी टूल को सीखना पड़ता था। उनका अभ्यास करना पड़ता था। लेकिन अब एआई ने इस काम को आसान बना दिया हैं। आप एआई टूल्स की मदद से कुछ ही सेकेंड्स में क्रिएटिव आर्ट, इमेज , डिजाइन बना सकते हैं।
एआई से अलग अलग प्रकार के इमेज, आर्ट क्रिएट करने के लिए आप DALL-E, Stable Diffusion और Mid Journey जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एआई टूल से आर्ट, इमेज , डिजाइन क्रिएट करने के लिए प्रॉम्प्ट का अहम रोल होता हैं। आपके द्वारा लिखा गया प्रॉम्प्ट जितना स्पष्ट और क्लियर होगा आपका डिजाइन उतना सही बनेगा।
अगर आपको प्रॉम्प्ट लिखना नहीं आता हैं। या फिर आप सही तरीके से प्रॉम्प्ट नहीं लिख पा रहे हैं तो आप PromptBase टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये एक पैड टूल हैं।
#3. AI Website से बनाकर पैसे कमाएं।
अगर आपकी रुचि वेबसाइट मेकिंग में हैं। लेकिन आपको कोडिंग की जानकारी नहीं हैं। तो अब आप एआई की मदद से खुद ही सेकंड्स में खुद की वेबसाइट आसानी से बना सकते हो वो भी बिना कोडिंग की जानकारी के।
अगर आपको एआई से वेबसाइट बनाने की अच्छी समझ हो जाती हैं तब आप दूसरों के लोगों की वेबसाइट बनाकर भी कमाई कर सकते हैं।
एआई से वेबसाइट बनाने के लिए आप durable.co प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ पर आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो वेबसाइट बना सकते हो।
अब आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएं तो इसके लिए आप अलग अलग फरीलनसिंग वेबसाइट fiverr, upwork पर जाकर वेबसाइट मैकिंग से जुड़े हुए वर्क सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा आप खुद की बिजनेस या ब्लॉग वेबसाइट बनाकर भी उससे कमाई कर सकते हैं।
अगर आपकी वेबसाइट अच्छी ग्रो होती हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन सेल्स, ऐड से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के इन तरीकों को भी जरूर देखें।
- घर बैठे फ्रीलनसिंग बिजनेस कैसे शुरू करे।
- वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए,
- फोटोग्राफी का शौक हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन फ़ोटो सेल करके कमायें महीने के एक से दो लाख रुपये
#4. AI Online Courses सेल करके पैसे कमाएं।
अगर आप किसी भी यूजर फुल एआई टूल के बारे में अच्छी समझ रखते हैं। यानी आप उस टूल का इस्तेमाल करते हुए उसके बारे में अच्छे से सीख गए हैं तो अब आप उस टूल के ऊपर एक कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
अगर कोई एआई टूल यूजफुल हैं तो दूसरे यूजर भी उसके बारे में सीखना चाहते हैं । उसके लिए वे यूट्यूब पर जाते हैं या फिर कोई पैड कोर्स खरीद कर उससे सीखते हैं। ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
जैसे कि वर्तमान में ChatGPT , midjourney जैसे एआई टूल की मार्केट में काफी डिमांड हैं। बहुत से पर्सन इनके ऊपर अपने अपने कोर्स बनाकर सेल कर रहे हैं। इसलिए अगर आप इन टूल के मास्टर बन चुके हैं तो आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं। और खुद का कोर्स बनाकर उसे सेल कर सकते हैं।
#5. AI-पॉवर्ड चैटबॉट डेवलप करें।
एक समय था जब बड़ी बड़ी कंपनियां अपने कस्टमर की मदद करने के लिए कस्टमर केयर ऑफिस खोलती थी। लेकिन अब एआई चैटबॉट ने इस काम को आसान बना दिया हैं। अगर आपको एआई और प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ हैं तो आप कंपनियों के साथ मिलकर उनके कस्टमर की मदद करने के लिए AI-पॉवर्ड चैटबॉट डेवलप कर सकते हैं।
इस प्रकार के चैट बोट बिजनेस में कस्टमर सर्विस ऑपरेशन को ऑटो मोड करने में सहायता करते हैं।
ये चैटबॉट कस्टमर्स की इन्क्वॉयरी को संभाल सकते हैं, पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन प्रदान कर सकते हैं और प्रोसेस को सिस्टमैटिक कर सकते हैं, जिससे कंपनियों का समय और संसाधन दोनों बच सकते हैं.
#6. AI-बेस एप्लीकेशन डेवलप करना
Chatgpt के आने के बाद एआई टूल का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा हैं। इसलिए अब एआई पर आधारित अलग अलग प्रकार के प्लेटफ़ॉर्म मार्केट में आ रहे हैं। जिन्होंने लोगों के काम करने के तरीके को काफी आसान बना दिया हैं।
अगर आपको AI एल्गोरिदम , प्रोग्रामिंग इत्यादि के बारे में अच्छा अनुभव हैं तो आप भी खुद का एआई टूल बना सकते हैं। जो यूजर की किसी स्पेसिफिक प्रॉब्लम को सॉल्व करें।
शुरुआत में आप अपने टूल की फ्री सर्विस दें सकते हो। जब यूजर को आपका टूल पसंद आने लगें। तब उसे धीरे धीरे पैड कर सकते हो। जिससे आप कमाई भी कर सको।
ऑनलाइन पैसे कमाने के इन तरीकों को भी जरूर देखें।
- अमेजन सेलर बनकर खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
- ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के टॉप तरीके
- कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कैसे कमायें ?
#7. AI कंसल्टेंसी
इंटरनेट की दुनिया में में अलग अलग प्रकार के एआई टूल लांच हो रहे हैं। उनके सही इस्तेमाल के लिए मार्केट में AI एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही हैं।
ऐसे में अगर आपको एआई टूल की अच्छी समझ हैं तो आप AI कंसल्टेंसी खोल सकते हैं। जहां पर आप AI सलाहकार बनकर अलग अलग कंपनियों को उनके काम में AI को इंटीग्रेट करने, वैल्यूएबल इनसाइट्स और रिकमेंडेशन देकर उन्हें गाइड कर सकते है।
समय के साथ खुद को अपडेट करना जरूरी होती हैं। इसलिए कंपनियां भी अब अपने बिजनेस में एआई टूल और टेक्निक का इस्तेमाल कर रही हैं।
निष्कर्ष– AI se Paise Kaise Kamaye
यहाँ पर हमने आपको एआई से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में बताया हैं। ( AI se Paise Kaise Kamaye ) इन तरीकों में से आपको जो भी तरीका सही लगता हैं। आप उस तरीके से पैसे कमा सकते हो।
आपको इन तरीकों में से कौन सा तरीका सही लगा हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते हैं। इस जानकारी को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। जो एआई या ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।