वर्तमान समय मे मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। जिसके कारण आज के समय मे आपको हर घर मे बड़े बड़े समर्टफोन नजर आएंगे।
ये स्मार्टफोन जितने महंगे होते है उतने ही नाजुक होते है इसलिए हमारे लिए इनकी सुरक्षा करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम होता है।
यही कारण है कि लोग मोबाइल खरीदने के बाद उसकी डिस्प्ले पर टेम्परड़ ग्लास और बेक पर कवर स्टालिश कवर लगाना पसंद करते है जिससे स्मार्टफोन और भी आकर्षित हो जाता है।
जिस मोबाइल बैक कवर को आप खरीदकर अपने मोबाइल की सुरक्षा मे लगते है अगर आप चाहे तो इसकी मदद से खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है। अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश मे है तो आपके लिए यह बिजनेस अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। Mobile Back Cover Making Business Kaise Start Kare ताकि कोई भी लोग आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सके।
मोबाइल कवर कि डिमांड
मोबाइल कवर की डिमांड का अंदाजा आप इस बात इस लगा सकते है जितने भी स्मार्टफोन यूजर्स है लगभग सभी के स्मार्टफोन पर आपको मोबाइल बैक कवर लगा हुए जरूर मिलेगा।
इसके अलावा जितने भी मोबाइल दिन में सेल होते है लगभग सभी अपने नए मोबाइल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैक कवर जरूर खरीदते है। बिना कवर लगाए मोबाइल भी अधूरा सा लगता है।
शुरुआत मे बेक कवर नॉर्मल डिजाइन मे आते थे लेकिन आजकल इनमे भी अलग लग प्रकार के डिजाइन देखने को मिलते है स्टालिश बेक कवर ज्यादा लड़किया अपने मोबाइल पर लगाना पसंद करती है।
बिजनेस में निवेश
मोबाइल बैक कवर बिजनेस को शुरू करने के लिए आप छोटे स्तर पर 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपये में आसानी से शुरू कर सकते है। इस निवेश में आपको मशीनरी और रॉ मटेरियल खरीदना होता है उसके बाद ही आप मोबाइल बैक कवर तैयार कर सकते हो।
बिजनेस के लिए स्थान
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है जिसे आप एक 12 x 10 वर्ग गज की शॉप से भी शुरू कर सकते है।
अगर आपके जगह नहीं है तो आप इसे शुरुआत में घर के किसी कोने से भी स्टार्ट कर सकते है या फिर आप चाहे तो किसी दुकान को किराये पर भी ले सकते है।
मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग मशीनरी एवं रॉ मटेरियल
इस काम को शुरू करने के लिए नीचे दी गई कुछ मशीनरी और रॉ मटेरियल की जरूरत होती है।
- कवर डिजाइन बनाने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर
- कोरल ड्रा या फ़ोटोशॉप सॉफ्टवेयर
- सब्लिमेशन मशीन की क़ीमत 30,000 To Rs . 50,000
- सुब्लिमेशन पेपर की क़ीमत
- सब्लिमेशन प्रिंटर 30,000 To Rs . 35,000
- सबलिमेशन टेप
इसे भी जरूर पढे : अब घर पर ही मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाकर, करे लाखों रुपये महीना की कमाई
मशीन और रॉ मटीरियल कहां से खरीदें
- Indiamart
- Exportersindia
- Tradeindia
- Alibaba
मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग में लगने वाला समय
अगर आपके पास प्रिंटिंग की छोटी मशीन है तो उसमे एक बार में कम से कम तीन से चार कवर प्रिंट हो जाते है। जिन पर एक साथ प्रिंट होने में कम से कम आठ से दस मिनट का समय लगता है।
इसे भी जरूर पढे : चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू करके करे अच्छी कमाई
मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग की प्रक्रिया
- मोबाइल बेक कवर की प्रिंटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे कोरल ड्रा या फ़ोटोशॉप की मदद से लग लग प्रकार के डिजाइन तैयार करने होंगे अगर आपको इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो फिर आपको किसी डिजाइनर से ये डिजाइन बनवाने होंगे।
- डिजाइन तैयार करने के बाद सबलिमेशन प्रिंटर की मदद से डिजाइन का मिरर इमेज निकाल ले।
- अब इस डिजाइन थीम को पोली कार्बन यानि कि मोबाइल कवर पर सही तरीके से फिट करके सबलिमेशन टेप से चिपका दे ( ये एक अलग प्रकार का टेप होता है। जोकि 200 डिग्री टेंपरेचर पर पिघलता नहीं है। |)
- अगर आप चाहे तो पाली कार्बन मोबाइल पेपर के अन्दर आप प्रोडक्ट से सम्बंधित बार कोड भी लगा सकते है। जिसके अंदर आप मोबाइल के मॉडल और डिस्क्रिप्शन भी इसी
सबलिमेशन टेप से चिपका दे। - अब पाली कार्बन कवर को आप सबलिमेशन मशीन के अंदर डालकर टेम्परेचर और समय को सेट करके ऑन कर दे।
- मशीन की टाइमिंग लगभग 8 से 9 मिनट तक की होती है मशीन का टेम्परेचर 200 डिग्री सेंटीग्रेड पर रखे।
- टाइम पूरा होने के बाद इस कवर पेपर को मशीन से बाहर निकालकर इस पर लगा हुआ पेपर हटाए।
- इस प्रकार आप देखोगे कि आपका कवर प्रिंट होने के बाद तैयार हो चुका है।
इसे भी जरूर पढे : टी शर्ट प्रिन्ट करके कमाए महीने के 40 से 50 हजार रुपये महीना
मोबाइल बैक कवर की पैकेजिंग
प्रोडक्ट तैयार होने के बाद अगर आप अपने मोबाइल को कवर को थोक मार्केट या होलसेल मार्केट में सेल करना चाहते है तो आपको इन्हे अपने ब्रांड के पैकेट में पैक करना होगा। पैकेजिंग करने के लिए आपको अपने ब्रांड के मटीरियल बनवाने होंगे। तभी आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर पाओगे। कौन सा कवर किस मोबाइल का है कवर के ऊपर इस जानकारी को भी मेनशन करे।
मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस की मार्केटिंग
आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों कर सकते है। आप चाहे तो अपने मोबाइल को कुछ ऑनलाइन पोर्टल जैसे कि फ्लिपकार्ट एमजोन, स्नेपडील पर भी लिस्ट कर सकते है। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र की मोबाइल शॉप पर जाकर भी कमीशन पर सेल कर सकते है। आप चाहे तो खुद की शॉप खोलकर भी सेल कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे : नोटबुक बनाने के बिजनेस कैसे शुरू करके करे, लाखों रुपये महीनों की कमाई
लेख में आपने बिजनेस के बारे में क्या सीखा
इस लेख मे हमने आपको मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग के बिजनेस के बारे मे जानकारी दी है कि किस प्रकार से कोई भी व्यक्ति आसानी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है। इस लेख में हमने आपको बताया है कि मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। Mobile Back Cover Making Business Kaise Start Kare
अगर आपको इस बिजनेस को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते है इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस बिजनेस आइडिया के बारे में पता चल सके धन्यवाद
Note
अगर आप और कम निवेश में शुरू होने वाले और भी बिजनेस आइडियाज के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। या खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद बिजनेस आडियाज , स्टार्टअप गाइड , स्टार्टअप मार्केटिंग वाली केटेगीरी में दिए गए लेखों को भी एक बार जरूर पढ़ें। इससे आपको स्टार्टअप , मार्केटिंग , बिजनेस आइडियाज के बारें में और भी गहराई से जानने का मौका मिलेगा। जिसका आपका फायदा भी मिलेगा।
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।
बिजनेस आइडिया काफी अच्छा है इसके लिए धन्यवाद हमें मोबाइल बैक कवर बिजनेस के लिए जरूरी मशीनों की आवश्यकता है कहां पर मिलेगी हमें उपलब्ध कराई जाए
8922926644