Mug Printing Business Kaise Start Kare by ultimateguider

आज के फैशन के दौर में ज्यादातर व्यक्ति घरों में भी फेशनेबल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते है। यही कारण है कि फेशन के इस दौर में अलग अलग प्रकार के बिजनेस भी डेवलप हो रहे है। इन्हे में से एक बिजनेस मग प्रिंटिंग का भी है। जिस प्रकार आपने मोबाइल कवर प्रिंटिंग , और टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस का नाम सुना होगा। उसी प्रकार ये भी उसी तरह का बिजनेस है।

इस लेख में हम आपको इसी बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ताकि कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके इसे आसानी से कर सके। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि मग प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें । Mug Printing Business Kaise Kare  मग प्रिंटिंग कैसे करे। mug printing kaise kare

बिजनेस में निवेश

मग प्रिंटिंग के बिजनेस को कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है। इस बिजनेस को low investment business कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। अगर आपके पास 50 हजार से एक लाख रुपये तक का भी बजट है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

मग प्रिंटिंग रॉ मटेरियल

  • सब्लिमेशन मग : प्रति मग 80 रू
  • सब्लिमेशन पेपर : 250 रू 20 प्रति पीस
  • प्रिंटिंग पेपर: रू 350
  • सब्लिमेशन टेप: 320 रू (20 एमएम)
  • डिजाइनिंग के लिए एक लैपटॉप
  • ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर ( कोरल ड्रा और एडोब फोटोशॉप )
  • डिजाईन का प्रिंट आउट निकालने के लिए प्रिंटर
  • मग प्रिंटिंग मशीन

मग प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए

अगर आप इस बिजनेस को आप कम बजट में छोटे स्तर पर कर रहे है तो आप इसे घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते है। अगर आपके पास घर में जगह कम है तो आप किसी दुकान से भी शुरू कर सकते है।

जिसके लिए आपको किराया चुकाना होगा।लेकिन ध्यान रखें कि इस प्रकार के बिजनेस शहरी क्षेत्रों में भी आपको फायदा पहुँचा सकते है।

मग प्रिंटिंग के लिए मशीनरी

प्रिंटर
कंप्यूटर
मग प्रिंटिंग मशीन

मग प्रिंटिंग रॉ मटेरियल और मशीन कहाँ से ख़रीदें

https://www.indiamart.com/
http://www.amazon.in/
https://www.snapdeal.com

मग प्रिंटिंग कैसे करें। Mug Printing Kaise Kare

मग प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ सभी समान खरीदने के बाद अब नंबर आता है कि उस सामान से मग को प्रिन्ट कैसे करे। मग प्रिंटिंग करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे।

  • प्रिंटिंग के लिए सबसे पहले आपको उस डिजाइन को कंप्यूटर और किसी डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की मदद से उस डिजाइन को तैयार करना होगा। डिजाइन तैयार करते समय ध्यान रखें कि मग के लिए डिजाइन का साइज 203/ 85 मिमी का होना चाहिए।
  • डिजाइन तैयार करने के बाद उसे जेपीईजी फॉर्मेट में सेव करके सब्लिमेशन प्रिंटर की मदद से उसका एक प्रिंट निकाल ले। सब्लिमेशन प्रिंटर की जरूरत इसलिए होती है इससे आप किसी भी प्रिंट का मिरर डिजाइन निकाल सकते है ताकि मग पर प्रिंट होने के बाद वो सीधा छप सके।
  • डिजाइन का प्रिन्ट निकालने के बाद अब मग प्रिंटिंग मशीन ऑन करके कुछ समय के लिए छोड़ दे ताकि वो हीट को सके। तब तक प्रिन्ट हुए डिजाइन को पेपर से अच्छी तरह से काटकर सब्लिमेशन टेप की मदद मग पर चिपका दे ।
  • सब्लिमेशन टेप चिपकाने के बाद कुछ समय के लिए प्रिंटिंग मशीन को ऑन करने छोड़ दे। मशीन को गर्म होने मे लगभग 330 डिग्री टेंपरेचर की जरूरत होती है।
  • अब मग को प्रिंटिंग मशीन में रखकर टाइमिंग सेट कर दे। इस प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम दो से तीन मिनट का समय लगता है।
  • उसके बाद मशीन से मग को निकालकर सब्लिमेशन ताप को हटा दे। इस प्रकार आपको मग पर डिजाइन छपी हुई दिखाई देगी।

प्रिंटेड मग की पैकिंग (Printed Mug Packaging)

मग प्रिंट करने के बाद आपको इनकी पैकेजिंग अच्छे से करने की जरूरत होती है उसके लिए आपको सुंदर से कप के साइज के कार्टून पहले डिजाइन करवाने होंगे। अगर आप अपने प्रोडक्ट को को लोगों को अच्छा दिखाना चाहते है तो आप इन कार्टून पर मग का प्रिंट भी कर सकते है।

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें। Business ki Marketing Kaise Kare

अलग अलग प्रकार की प्रिंटिंग वाले मग की मार्केट में बहुत डिमांड है। मग को प्रिंटिंग करने के बाद आप इन्हे ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से सेल कर सकते है। जैसे कि अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, ई बे, स्नेपडील
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर सेल करने के अलावा आप इन्हे होलसेल मार्केट में भी सेल कर सकते है। इस प्रकार के प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादातर गिफ्ट स्टोर पर होते है।

इस लेख में हमने आपको बताया है कि मग प्रिंटिंग प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here