वर्तमान समय में अलग लग प्रकार के आयोजनों के चलते इवेंट मैनेजमेंट Event Management एक लोकप्रिय करियर विकल्प के रूप में उभर रहा है।
इस करियर में नौकरी के अलावा सेल्फ बिजनेस के भी भरपूर अवसर मौजूद है। ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर का चुनाव कर सकते है ।
अगर आप इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक है। इसलिए इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस लेख को एक बार विस्तार से जरूर पढ़ें।
इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये Event Management Me Career Kaise Banaye , इवेंट मैनेजमेंट क्या है Event Management Kya Hai , इवेंट मैनेजर कैसे बने Event Manager Kaise Bane
इवेंट मैनेजमेंट क्या है ? Event Management Kya Hai
बदलते समय के अनुसार चीजों में भी बदलाव होते रहते है। इसलिए वर्तमान समय में ईवेंट को ऑर्गेनाइज करने के के तरीके भी बदल रहे है। आज से 20 , 30 वर्ष पहले ज्यादातर इवेंट से संबंधित कार्य लोग खुद किया करते थे ।
लेकिन आज इन्हीं कार्यों को करने के लिए मार्केट में नई नई कंपनिया खुलती जा रही है।
इसलिए वर्तमान समय में शादी फंक्शन ,Birthday Celebration ,Product Launching Event ,Fashion Show , Award Function , या किसी भी प्रकार के सेमिनार को आयोजित करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की जरूरत होती है
इसलिए इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनिया अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम में किसी भी प्रकार की कमी न रहे उसके लिए अलग अलग प्रोफेशनल्स युवाओ को हायर करती है।
इसलिए इवेंट मेंनेजमें ट कंपनियों में कार्य करने के लिए युवाओ की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
वर्तमान समय में इंडिया में इवेंट मैनेज करने वाली लगभग 2000 से ज्यादा कंपनियां है। जिन युवाओं को ईवेंट के बारे में अच्छी समझ है यह क्षेत्र उन युवाओं के लिए बेहतर है।
इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए स्किल
इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवाओं के अंदर कुछ स्किल का होना बेहद जरूरी है तभी वे इस क्षेत्र में एक लंबा करियर बना सकते है।
- आत्मविश्वास झलकना चाहिए
- गुस्से को काबू करना आना बेहद जरूरी है
- सही निर्णय लेने का हुनर होना चाहिए
- कार्य के दबाव में काम को सही तरीके से करना बेहद जरूरी
- अच्छे व्यक्तित्व वाला हो
- सकारात्मक विचार वाला होना बेहद जरूरी
- टीम को अच्छे से एकजुट करना आना चाहिए
- कम खर्च में किसी भी काम को बेहतर करने का हुनर होना बेहद जरूरी
- हमें शा धैर्य के साथ काम करना बेहद जरूरी
- शुरुआत कैसे करें |
योग्यता Qualification
ईवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए युवाओं को कम से कम किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन के बाद इस क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर मौजूद रहते है।
इंडिया में इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए ज्यादातर संस्थानों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स ही कराए जाते है।
इसे भी जरूर पढे :- एक सफल वक्ता कैसे बने ?
जहा से आप इन कोर्स को कर सकते है। जहा पर आपको ईवेंट आयोजन से जुड़े हुए विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस क्षेत्र में काबिल युवाओं की कमी के कारण ईवेंट कंपनियां उन छात्रों का भी चयन करती है जिन्होंने पब्लिक रिलेशन, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, सेल्स या मार्केटिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया हुआ हो।
इन कोर्स को करने के बाद जॉब मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। इसलिए इन कोर्स को करके आप अपना करियर इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में शुरू कर सकते है।
इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित कुछ कोर्स
- DIPLOMA IN EVENT MANAGEMENT
- POST GRADUATE DIPLOMA IN EVENT MANAGEMENT
- POST GRADUATE DIPLOMA IN ADVERTISING MEDIA AND EVENTS
- PG PG DIPLOMA IN EVENT PLANNING AND MANAGEMENT
- MBA IN EVENT PLANNING AND MANAGEMENT
करियर की शुरुआत कैसे करे
इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र स्कूल या कॉलेज स्तर ही कर सकते है।
स्कूल या कॉलेज में छात्रों के लिए अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। आप इन प्रोग्राम को आयोजित करने में स्कूल प्रशासन की मदद करके कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में सीख सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- अगर आपकी फोटो खीचने मे रुचि है तो बने प्रोफेशनल फोटोग्राफर
इवेंट मैनेजमेंट में जॉब विकल्प
इस क्षेत्र में नौकरियां करने के लिए आपको भारत में बहुत सारी कंपनियां मौका देती है जिसमें अलग-अलग पद के लिए युवाओं को चुना जाता है। जहा पर आप अपनी स्किल और क्षमता के अनुसार पद का चुनाव कर सकते हैं।
इन कंपनियों में कार्य पब्लिक रिलेशन, Promotion and marketing , Brand Development , एडमिनिस्ट्रेशन, व डिजाइनिंग जैसे विभागों में ं पद उपलब्ध रहते हैं |
नौकरी के अवसर Job Opportunities
वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट का दायरा हर क्षेत्र में में बढ़ता जा रहा है बड़ी बड़ी कंपनिया मार्केट में अपने प्रोडक्ट लांच करने से पहले लग्जरी ईवेंट को आयोजित करती है। जिसे आयोजित करने का जिम्मेदारी ईवेंट मैनेजमेंट ट कंपनियों को दी जाती है।
सरकार के बढ़ते डिजिटलीकरण और खेल आयोजनों की वजह से इस तरह के कार्यो को बढ़ावा मिल रहा है। इवेंट मैनेजमेंट से जुडी कम्पनियाँ अवार्ड फंक्शन, राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय सम्में लन ,फैशन शो, फ़िल्मो के स्टेज शो, डांस शो व् किसी भी तरीक के सेमिनार इत्यादि इवेंट का आयोजन इवेंट मैनेजमेंट कम्पनियों के द्वारा किया ही जाता है।
ऐसें में इन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में युवाओं की जरूरत होती है। जिसके कारण युवाओं के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में करियर के अच्छे अवसर मौजूद है। जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार अपने पद का चुनाव कर सकते है
इस क्षेत्र में काम करने की सबसे बड़ी बात यह है कि जब आपको इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हुए सभी प्रकार के कार्यों के बार में अच्छी समझ और जानकारी हो जाती है। यानि कि आपको इवेंट मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव हो जाता है तो आप खुद की टीम बनाकर अपना का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो।
इसे भी जरूर पढे : कम खर्च मे शुरू होने वाले 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज इसे भी जरूर पढे : बेरोजगारो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में आने वाली चुनौतियाँ
कई बार इवेंट अपने समय से शुरू होकर तय समय से भी ज्यादा समय तक चल जाता है। जिसके कारण आपको अधिक समय तक घंटों काम करना पड़ सकता है। प्रोग्राम समाप्त होने तक आपको वहा पर बने रहना होता है।
बड़े आयोजनों में काम का दायरा बड़ा होने की वजह से फंक्शन के अलग अलग हिस्सों को अलग विशेषज्ञों के अधीन किया जाता है | जैसे इवेंट स्पेस मैनेजर यह देखभाल करता है | कि आयोजन स्थल को अपेक्षा के अनुरूप कैसे कैसे सजाया जाए कैटरिंग सर्विस मैनेजर के तौर पर उन लोगो के लिए सेवाएँ ली जाती है।
इसे भी जरूर पढे : मार्किट एनालिस्ट कैसे बने।
वेतन Income
यहां पर आपकी आय आपके अनुभव , जिम्मेदारी और कंपनी की स्थिति के आधार पर तय की जाती है। शुरुआत में आपको कम से कम 10 से ₹15000 तक आसानी से मिल जाते है।
अनुभव बढ़ने के साथ ही आपकी कमाई के शानदार मौके बढ़ जाते हैं फिर आप अपनी आय खुद तय कर सकते हैं।
जब आपको इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आप स्वयं की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी EVENT MANAGEMENT COMPANY भी शुरू कर सकते है। जिससे आप स्वयं का बिजनेस शुरू करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर खोल सकते है।
इसे भी जरूर पढे : वर्तमान समय मे टॉप 10 करियर विकल्प
लेख में आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको एक उभरते हुए करियर विकल्प इवेंट मैनेजमेंट के बारे में ं सम्पूर्ण जानकारी दी है। ताकि कोई भी छात्र इस जानकारी को प्राप्त करके आसानी से अपना करियर बना सके।
इस लेख में हमने आपको बताया है कि इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाये ?Event Management Me Career Kaise Banaye , इवेंट मैनेजमेंट क्या है ? Event Management Kya Hai ,इवेंट मैनेजर कैसे बने ? Event Manager Kaise Bane
इसे भी पढे : – विधार्थी के जीवन की कुछ बड़ी ग़लतियाँ जो किसी भी विधार्थी को नहीं करनी चाहिए
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है । इस जानकारी को दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण करियर विकल्प के बारे में पता चल सके।
Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।