Top 20 Farming Business Ideas Hindi : 2024 में फ़ार्मिंग बिजनेस आइडियाज जिन्हे आप कम बजट मे भी शुरू कर सकते है।

0
Top 100 Farming Business Ideas Hindi ultimateguider
Top 100 Farming Business Ideas Hindi

फूलों की खेती Flower Farming Business Hindi

मार्केट मे नई नई किस्म के फूलों की मांग हमेशा बनी रहती है। जिसके कारण देश दुनिया मे फूलों की खेती सदियों से चली आ रही है। जिसके कारण फूलों की खेती करने वाले लोग अच्छी कमाई कर रहे है।

अगर आपको फ़ार्मिंग का शौक है और आपके पास बोने के लिए खुद की जमीन है तो शुरुआत मे कम जगह पर फूलों की बुवाई करके इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। फूलों मे भी अलग अलग प्रकार की किस्म के फूल होते है जैसे की गुलाब , गेंदा, जरबेरा, इत्यादि। आप इनमे से किसी भी किस्म के फूलों की बुवाई कर सकते है।

फूलों की बुवाई सीजन के हिसाब से की जाती है। ऐसे मे आप सीजन के अनुसार ही फूलों की बुवाई करे।

सब्जियों की खेती Vegetable Farming Business Hindi

मनुष्य को जीवन जीने के लिए खाना खाना बहुत जरूरी होता है। खाने को खाने के लिए सब्जी की जरूरत होती है। जिसके कारण रोजाना हर घर मे सब्जियों की डिमांड रहती है। ऐसे मे सब्जियों के व्यवसाय से काफी लोगों को रोजगार भी मिलता है। सब्जियों की व्यवसाय मे सबसे अहम रोल होता है।

सब्जी की खेती करने वालों का ऐसे मे अगर आपके पास खुद के खेत है और आपको फ़ार्मिंग मे रुचि है तो आप सब्जियों की बुवाई करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। ये एक अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। मौसम के हिसाब से सब्जियों की बुवाई की जाती है। आप भी मौसम के हिसाब से सब्जियों की बुवाई करे। जिससे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।

पौधे की बागवानी

पौधे की बागवानी को नर्सरी के नाम से भी जाना जाता है। जहा पर आपको अलग अलग किस्म के उपजाऊ पौधे मिलते है। अगर आपको पौधों की अलग अलग किस्मों के बारे मे अच्छी समझ है और आपको बागबानी मे रुचि है तो आप पौधों की नर्सरी के बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते है।

इसे हम और भी आसान भाषा मे कहे तो इस बिजनेस मे आपको सभी प्रकार की किस्मों के छोटे छोटे पौधे उगाकर बेचना होता है।

बांस की खेती

बांस एक प्रकार का पेड़ होता है। जिसकी मदद से अलग अलग प्रकार की क्रेटिव चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। कोई बांस का इस्तेमाल झोपड़ी बनाने के लिए करता है तो कोई इससे पशुओ के घर बनाता है। इसके अलावा चारपाई , हाथ के पंखे इत्यादि भी बांस से ही बनाए जाते है।

आजकल तो बांस से घरों को सजाने मे इस्तेमाल होने वाली अलग अलग प्रकार की छीजे भी बनाई जा रही है। जिसके कारण बांस के पेड़ों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे मे अगर आपे पास बांस के पेड़ बोने के लिए जगह है। तो आप बांस के पेड़ बोकर कमाई कर सकते है। एक पेस से आपको लगभग 5 से 6 कुंतल तक पैदावार होती है। जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।

एलोवेरा की खेती AloeVera Farming Business Hindi

एलोवेरा के पौधे का इस्तेमाल एक औषधि के रूप मे किया जा रहा है। जिसके कारण औषधि मार्केट मे इस पौधे की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण एलोवेरा के पौधों की बुवाई का बिजनेस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर आपके पास पास एक से दो बीघा जमीन भी है।

तो आप इसमे चार से पाँच हजार पौधों की बुवाई कर सकते है। जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी। अगर आप एलोवीरा से और भी अधिक कमाई करना चाहते है। आप एलोवरा का जूस प्लांट लगाकर भी कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पाँच से सात लाख रुपये का निवेश करना होगा।

तुलसी की खेती Tulsi Farming Business Hindi

तुलसी के पौधे को पूजनीय पौधा माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों मे आज भी इस पौधे की पूजा करना शुभ माना जाता है। इसका अलावा तुलसी का इस्तेमाल औषधि के पौधों के रूप मे किया जाता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की तुलसी की कितनी डिमांड है।

अगर आपके पास खुद की जमीन है और आपको खेती करने मे रुचि है तो आप इस शुरुआत मे कम जगह पर तुलसी की बुवाई शुरू करके कमाई कर सकते है । जब इसकी डिमांड बढ़ने लगे तब आप बुवाई वाली जगह को बढ़ाकर अधिक पौधों की बुवाई कर सकते है।

सोयाबीन की खेती Soyabean Business Hindi

फ़ार्मिंग के बिजनेस मे सोयाबीन की खेती का बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप फ़ार्मिंग के बिजनेस मे विकल्प तलाश कर रहे है तो सोयाबीन की खेती का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। सोयाबीन का इस्तेमाल खाने और तेल के रूप मे किया जाता है।

अगर आपके पास उपजाऊ भूमि है तो आप सोयाबीन की खेती का बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आप सोयाबीन की खेती अच्छे से करते है। तो इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है।

मशरूम की खेती Mushroom Business Hindi

मशरूम को चिकन की कमी को पूरा करने वाला माना जाता है। जिसका इस्तेमाल खाने के लिए जाता है। जिसे मांसाहारी और शाकाहारी खाना खाने वाले लोग पसंद करते है।

इसलिए मशरूम को शादी पार्टियों के खाने मे भी इस्तेमाल होता है। जिसके कारण मशरूम की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे मे अगर आपके पास बुवाई कर लिए जमीन है तो आप मशरूम की खेती करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। शुरुआत मे आप कम खेती कर सकते है। लेकिन जब आपकी मशरूम की मांग बढ़ने लगे तो आप इसए बढ़ा सकते है।

मधुमक्खी पालन उद्योग Business Hindi

शहद एक अच्छा खाने वाला पदार्थ है। जिसका इस्तेमाल अलग अलग तरीकों से किया जाता है। शहद को खाना शरीर लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए शहद की मांग हमेशा बनी रहती है।

शहद मधुमक्खियों के छत्ते से प्राप्त होता है। ऐसे मे अगर आपके पास खुली जगह है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। मधुमक्खियों को पालने के लिए पेटियो का इस्तेमाल होता है। अगर आप 100 से 200 पेटियो मे मधुमक्खियों का पालन करते है तो उसके लिए आपको कम से कम तीन से चार हजार स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है।

दूध का बिजनेस Bee Farming Business Hindi

दूध की जरूरत हर इंसान को होती है। दूध एक ऐसा अकेला खाद्य पदार्थ है। जिससे शरीर मे अनेक कमियों को पूरा किया जाता है। दूध शरीर की हड्डियों को मजबूत करने कॅल्शियम को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हो तो आपको रोजाना दूध का सेवन करना होगा। जिसके कारण अच्छे दूध की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे मे अगर आपके पास जगह है तो आप दूध डेयरी खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले बहुत से लोग इस बिजनेस को करते है।

ऐसे मे अगर आपके पास बिजनेस नहीं है आप किसी बिजनेस की तलाश मे है तो दूध डेयरी खोल कर बिजनेस शुरू कर सकते है।

मछली पालन Farming Business Hindi

मछली का बिजनेस भी फ़ार्मिंग के बिजनेस मे से एक है। अगर आपके पास जमीन है। तो आप उसमे तालाब खोदकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। बिजनेस की शुरुआत आप कम जगह से भी कर सकते है।

वर्तमान समय मे मछली की डिमांड मार्केट मे काफी बढ़ रही है क्योंकि मछली का इस्तेमाल अलग अलग तरीकों से किया जाता है। जैसे कि मछली का तेल निकालने के लिए , मछली का सेवन , औषधि इत्यादि ऐसे मे आप बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है।

खाद का कारोबार FarmingBusiness Hindi

किसी भी प्रकार की खेती करने के लिए बीज और खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। जिसके कारण मार्केट मे बीज और खाद का स्टोर होना जरूरी है लेकिन इस मार्केट मे इस प्रकार के स्टोर की संख्या कम ही होती है । ऐसे मे अगर आपके पास स्टोर खोलने के लिए जगह है। तो आसानी से फसलों के बीज और खाद का स्टोर खोलकर बिजनेस शुरू कर सकता है।

फसलों के बीज और खाद का स्टोर खोलने के लिए आपको सरकारी लाइसेंस की भी जरूरत होती है। लाइसेंस लेने के बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम चार से पाँच रुपये के निवेश की भी जरूरत होगी।

लकड़ी की खेती Farming Business Hindi

लकड़ी से बने हुए प्रोडक्ट हर घर मे होते है। घरों मे दरवाजे , खिड़की , टेबल , पलंग , कुर्सी , इत्यादि प्रोडक्ट लकड़ी के होते है । जिसके कारण इन प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए हमेशा लकड़ी की डिमांड बनी रहती है। ऐसे मे अगर आपके पास खाली जमीन है तो आप उस खाली जमीन पर सागवान , शीशम , नीम के पेड़ों का बाग लगाकर लकड़ी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इस बिजनेस को दूसरे कामों के साथ भी किया जा सकता है। बहुत से किसान अपने खेतों के चारों और पेड़ लगाकर फसलों के साथ इस बिजनेस को करते है। आप भी फसलों के साथ इस बिजनेस को कर सकते है। पेड़ों को लगाने के बाद आपको इन्हे बड़ा होने मे पाँच से छह वर्ष का समय लगता है। लेकिन इस बिजनेस मे आप दूसरों को करते हुए अच्छा पैसा कमा सकते है। आप इसए पार्ट टाइम बिजनेस भी कह सकते है।

पोल्ट्री फार्म  Farming Business Hindi

पोल्ट्री फार्म को मुर्गा फार्म के नाम से जाना जाता है। शहरी क्षेत्रों मे चिकन मीट की डिमांड भारी संख्या मे रहती है। चिकन का इस्तेमाल खाने के अलग अलग पदार्थों को बनाने के लिए किया जाता है जिन्हे लोग बड़े ही चाव से खाते है।

अगर अगर आपके पास खाली जगह है तो आप उस जगह की बाउंड्री करके पॉल्ट्री फार्म खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है। और अच्छी कमाई कर सकते है । इस बिजनेस मे आपके पास कभी भी कस्टमर की कमी नहीं होने वाली है बल्कि आपके पास इतने कस्टमर रहेंगे कि आपके पास प्रॉडक की कमी ही हो जाएगी ।

दाल मिल Farming Business Hindi

दाल मील का बिजनेस भी एक बड़े बिजनेस मे से एक है। इस बिजनेस को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोग कर सकते यही। मार्केट मे अलग अलग प्रकार की दाल की डिमांड हमेशा बनी रहती है। जैसे की चना, मसूर, मूंग, सोयाबीन, मूंग,उड़द इत्यादि दाल एक विटामिन वाला खाद पदार्थ है।

इस बिजनेस को आप कम जगह से शुरू करके बड़े स्तर तक लेकर जा सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए कम से कम 4 से 5 लाख रुपये के निवेश की जरूरत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here