Top 10 Business Books in Hindi : बिजनेस शुरू करने से पहले ये पुस्तक हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए।

0
Top 10 Business Books Hindi by ultimateguider
Top 10 Business Books Hindi

खुद का बिजनेस तो हर कोई शुरू करना चाहता हैं लेकिन बिजनेस कैसे किया जाता हैं। इसके बारे मे कोई सीखना नहीं चाहता हैं।

यही कारण है कि दुनिया में ज्यादातर बिजनेस शुरू करने के कुछ समय बाद ही फैल हो जाते हैं। उसके बाद वे बिजनेस करने का ट्राई ही नहीं करते हैं।

इसलिए देश में स्टार्टअप करने वाले युवाओ की संख्या कम होती जा रही है। अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन आपको बिजनेस करने से डर लगा रहा हैं।

आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बिजनस पुस्तकों के बारें में जानकारी देने वाले हैं। जिनको पढ़ने के बाद आपका बिजनेस शुरू करने का डर हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा।

आप इन पुस्तक की हार्ड कॉपी खरीदकर ही पढ़ें। तभी आप अच्छे से समझ पाओगे। इन पुस्तक की प्राइस किसी भी स्कूल की फीस से कम ही होगी। लेकिन एक बार खरीदकर इन्हे पढ़ने के बाद आप कहोगे कि मजा आ गया।

बिजनेस शुरू करने के लिए टॉप पुस्तकें Top 10 Business Books in Hindi

बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक बार इन पुस्तकों की हार्ड कॉपी खरीदकर जरूर पढ़नी चाहिए। जो आपका बिजनेस सफल बनाने और ग्रो करने में काफी मदद करेगी। आप एक समय में एक किताब खरीदकर भी पढ़ सकते हैं। ताकि आपको एक साथ ज्यादा खर्च न करने पड़े

1. रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) पुस्तक को एक बार जरूर पढ़ें। एक बार समझ न आए तो दोबारा पढ़ें।

इस पुस्तक में समझाया गया हैं कि क्यों गरीब आदमी गरीब रह जाता हैं , अमीर और अमीर होता चला जाता हैं। पुस्तक में गरीबी और अमीरी के पाठ को एक कहानी के माध्यम से समझाया गया हैं। इस पुस्तक में एक बच्चे के दो पिता होता हैं। एक वो जिसने जन्म दिया ( गरीब पिता ) दूसरा वो जिसने पैसे के बारे में समझाया ( दोस्त का अमीर पिता )

इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप समझ जाओगे कि दुनिया में क्यों गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है, अमीर व्यक्ति दिन प्रतिदिन और अमीर होता जा रहा है।

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बुक बेस्ट बिजनेस बुक ( Best business books in hindi ) में से एक हैं। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

rich dad poor dad in hindi  ultimateguider

Rich Dad Poor Dad पुस्तक के लेखक रॉबर्ट कियोसकी हैं जोकि अमेरिका के एक बिजनेस मैन हैं।

Rich Dad Poor Dad पुस्तक के बारें कुछ महान लोगों के विचार

न्यूयार्क टाइम्स के लेखक मार्क विक्टर हेनशन के अनुसार “ अगर आपको अंदर की बात जाननी हैं कि किस अमीर किस प्रकार बनें तो आपको यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए। “

डॉ ई कोकेन के अनुसार : Rich Dad Poor Dad हमे यह सिखाती है कि अमीरी का कोई शार्ट कट नही होता हैं।इसमें बताया गया है कि इंसान को अपने अंदर पैसे की समझ कैसे विकसित करनी चाहिए। किस तरह पैसे की जिम्मेदारी निभाए उसके बाद अमीर बने अगर आप खुद की तरक्की करना चाहते है तो आप इसे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। “

अपने किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आप Ultimate Guider Online Business Solution ई बुक को एक बार खरीदकर जरूर पढ़ें।

पुस्तक के कुछ बड़े लेसन

  • अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते पैसा उनके लिए काम करता हैं
  • पैसे की समझ क्यों सिखाई जानी चाहिए।
  • अपने काम से काम रखो
  • टैक्स का इतिहास और कॉर्पोरेशन की ताकत
  • अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं

2. जीरो टू वन Zero to one

जीरो टू वन पुस्तक billionaire entrepreneur पीटर थिएल के द्वारा लिखी गई हैं। इस पुस्तक में बताया गया है कि आप कैसे अपने बिजनेस को जीरो से शुरू करके आगे लेकर जा सकते हो। पुस्तक में बताया गया हैं कि फेसबूक ,माइक्रोसॉफ्ट, गूगल इत्यादि कंपनी को जीरो से शुरू करके अरबों रुपये तक कैसे पहुचाया गया।

zero to one book in hindi ultimate guider

पुस्तक के कुछ बड़े लेसन

  • भविष्य की चुनोती
  • कामयाब कंपनिया क्यों अलग दिखाई देती हैं।
  • प्रतिस्पर्धा की विचारधारा
  • पैसा का पीछा कैसे करें।
  • मनुष्य और मशीन
  • आशावादी रहें।

3. सोचिए और अमीर बनिए ( Sochiye Aur Amir Baniye )

सोचिए और अमीर बनिए पुस्तक हर उस व्यक्ति को पढ़नी चाहिए। जो खुद को भविष में बहुत आगे तक लेकर जाना चाहता हैं। इस पुस्तक में बताया गया है कैसे आप केवल सोचने से अमीर बन सकते हो।

सोचने से ये मतलब नहीं है कि आप बस दिन भर अमीर बनने के ख्वाब देखते रहो। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपको बिजनेस में काफी मदद मिलेगी।

Sochiye Aur Amir Baniye by ultimateguider

पुस्तक के बड़े लेसन

  • विचार ही वस्तु हैं
  • इच्छा : सभी उपलब्धियों का शुरुआती बिन्दु
  • आस्था : इच्छा को हासिल करने का विश्वास और स्पष्ट चित्र
  • आत्मसुझाव : अवचेतन मस्तिष्क को प्रभावित का तरीका
  • विशेषघीय ज्ञान : व्यक्तिगत अनुभव या विचार
  • कल्पना : मस्तिष्क की वर्कशॉप
  • सू व्यवस्थितयोजना इच्छा को कर्म में साकार करना
  • निर्णय टालल मटोल की आदत पर विजय पाना
  • लग्न : आस्था उत्पन्न करने के लिए आवश्यक निरंतर प्रयास
  • मास्टर माइंड की शक्ति
  • सेक्स रूपांतरण का रहस्य
  • अवचेतन शक्ति जोड़ने वाला सूत्र
  • मस्तिष्क विचारों का ब्राडकास्टिंग और रिसीवीनग स्टेशन
  • डर के छह भूत

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बुक बेस्ट बिजनेस बुक ( Best business books in hindi ) में से एक हैं। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

4. बिजनेस स्कूल Business School

बिजनेस स्कूल उन युवाओ के लिए एक बेहतर पुस्तक है जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। पुस्तक को पढ़ें के बाद आपको बिजनेस के राज जानने का मौका मिलेगा।

बिजनेस स्कूल पुस्तक में बिजनेस की सफलता के राज छिपे हुए हैं। इसके अलावा आपको पुस्तक में यह भी जानने का मौका मिलेगा कि ऐसी ककौन सी चीज हैं जो अमीरों को अमीर बनाती हैं । पुस्तक में आपको अमीर लोगों के सफलता के राज भी जानने म मौका मिलेगा।

business school book in hindi ultimateguider

अगर आप एक बिजनेसमेंन बनना चाहते हैं तो आपने अदंर बिजनेस करने की इच्छा और जुनून होना चाहिए। क्यों स्कूलों मे बिजनेस करने की शिक्षा नहीं दी जाती हैं। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपको बिजनेस के बारें में समझ में आ जाएगा।

इसे भी पढे : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

“पैसे के लिए काम करने की बजाय पैसे से अपने लिए काम करवाना सीखे।”

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बुक बेस्ट बिजनेस बुक ( Best business books in hindi ) में से एक हैं। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

पुस्तक के कुछ बड़े लेसन

  • कौन सी चीज अमीरों को अमीर बनाती हैं
  • अमीर बनने के बहुत से तरीके हैं
  • जिंदगी बदलने वाला बिजनेस एजुकेशन
  • दोस्त जो आपको ऊपर उठायेंगे नीचे धकेलेंगे
  • नेटवर्क का फायदा क्या हैं
  • आपकी सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस योग्यता विकसित करना लीडरशिप
  • पैसे के लिए काम नहीं करना
  • अपने सपनों का जीवन जीना
  • विवाह और बिजनेस

लोक व्यवहार ( Lok Vyavhar )

किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने मे आपका लोगों का साथ व्यवहार काफी मायने रखता हैं। अगर आप लोगों के साथ अपनी टीम के साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं करते हो तो आप कभी भी एक सफल बिजनेस मैन नहीं बन पाओगे।

लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए इसके लिए लोक व्यवहार पुस्तक आपकी मदद करेगी। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि आप कहा गलती कर रहे थे। अगर आप बिजनेस भी नहीं करते हैं तो भी आपको ये पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए। इसमें बताया गया है कि रिश्तों को कैसे मजबूत करें। ताकि रिश्तों में तकरार ना बढ़ें।

Lok Vyavhar Lok Vyavhar

पुस्तक के बड़े लेसन

  • लोगों को प्रभावित करने के मूलभूत तरीके
  • लोगों का चहेता बनाने का छह तरीके
  • लोगों से अपनी बात कैसे मनवाये
  • ठेस पहुचाए बिना लोगों को कैसे बदले।

बड़ी सोच का बड़ा जादू ( Badi Soch Ka Bada Jadoo )

Badi Soch Ka Bada Jadoo

पुस्तक के बड़े लेसन

  • विश्वास करें कि आप सफल हो सकते हैं आप सफल हो जाएंगे
  • बहानासाइटिस का इलाज कराए यह असफलता की बीमारी हैं
  • विश्वास जगाए , डर भगाए
  • बड़ा कैसे सोचे
  • रचनात्मक तरीके से कैसे सोचे और सपने देखे
  • जैसा सोचोगे वैसा बनोगे
  • अपने माहोल को कैसे सुधारे फर्स्ट क्लास कैसे बनें
  • अपने विचारों को अपना दोस्त कैसे बनाए
  • लोगों के बारें में अच्छा कैसे सोचे
  • काम में जुटने की आदत डाले। हार को जीत में कैसे बदले
  • लक्ष्य बनाए , सफल बने
  • सोचे तो लीडर की तरह

इस पुस्तक में इन सभी बड़े लेसन पर विस्तार से चर्चा की गई जो आपको आपकी मंजिल तक पहुचने में काफी मदद करेगी।

इन्हे भी जरूर पढ़ें।

एमबीए किये बने सीखे बिजनेस के हुनर The Personal MBA

डॉ जाकरी गेग नॉन के अनुसार यह पुस्तक केवल बिजनेस के बारें में नहीं है बल्कि इससे भी बहुत आगे है। इस पुस्तक में बताए गए मार्केटिंग , बिक्री और सम्प्रेषण संबंधी सिद्धांतों के माध्यम से मैंने घर बैठे बिजनेस में पीएचडी ही नहीं की बल्कि एक विश्व स्तरीय रिसर्च यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का पद भी हासिल कर लिया जहा पहले बहुत प्रतिस्पर्धा थी। आप आजीविका कमाने के लिए कोई भी काम कर रहे हैं। तो यह पुस्तक उसमे तरक्की करने में आपकी मदद करेगी।

The Personal MBA

डेनियल जोशुआ के अनुसार “ अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह पुस्तक आपके आत्मविश्वास को शिखर तक पहुचा देगी।

अगर आप पहले स कोई बिजनेस कर रहे है तो इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप अपने बिजनेस में हो रही कमियों को पहचान कर उन्हे सुधार सकोगे।

जिससे आपको भविष्य में परिणाम अच्छे मिलेंगे। अगर आप एमबीए करने के लिए कर्ज लेनी की सोच रहे हैं तो यह पुस्तक पढ़ने के बाद आप अंदर से इतना हिल जाओगे कि एमबीए करने के लिए कर्ज नहीं लोगे।

रोजर हुई के अनुसार मैंने 2005 में एमबीए किया था। तब तक द पर्सनल एमबीए नहीं लिखी गया थी। अगर मुझे उस समय ये पुस्तक मिल गई होती तो में एमबीए में दाखिला नहीं लेता।

क्योंकि एमबीए करने के बाद भी मुझे यह नहीं पता था कि बिजनेस कैसे शुरू करें। इसलिए आज मेंकह सकता हु कि ये पुस्तक उन सभी युवाओ को पढ़नी चाहिए जो बिजनेस स्कूल में दाखिला लेना चाहते है या खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है।

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बुक बेस्ट बिजनेस बुक ( Best business books in hindi ) में से एक हैं। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

बेचना सीखो और सफल बनो ( Bechna seekho Aur safal bano )

बिजनेस में आप या तो प्रोडक्ट सेल करते हो या सर्विस सेल करते हो। यानि कि आपको बेचने का तरीका आना चाहिए। इसलिए ये पुस्तक को आपको बताएगी कि सेल करने का क्या तरीका सही हैं।

Bechna seekho Aur safal bano

पुस्तक के कुछ बड़े लेसक

  • कौन नहीं बेच रहा हैं
  • नजरिए सफलता की ऊंचाई तय करता हैं
  • सफलता के नुस्खे
  • सफल बनने के लिए ना सुनने को तैयार रहें
  • लेंन देन का व्यापार या संबंधों का व्यापार
  • ग्राहक की जरूरत और चाहत
  • बेचने का तरीका
  • नए ग्राहकों को जोड़ने का तरीका
  • सेल्स पर्सन असफल क्यों होते हैं।

इस पुस्तक में में इन सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई है इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार इस पुस्तक को जरूर पढ़ें।

इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बुक बेस्ट बिजनेस बुक ( Best business books in hindi ) में से एक हैं। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

लक्ष्य Goals

पुस्तक के लेखक ब्रायन के अनुसार ये पुस्तक उन सफल लोगों के लिए हैं तो तेजी से सफल होना चाहते हैं। आगे बढ़ना चाहते हैं। इस पुस्तक में बताया गया है कि कैसे आप बरसों की कड़ी मेहनत से बचकर तेजी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

Goals

पुस्तक के कुछ बड़े लेसन

  • अपनी संभावना का ताला खोलें
  • अपनी जिंदगी की बागडोर थामें
  • अपने भविष्य का निर्माण करें।
  • अपने जीवन मूल्यों को स्पष्ट करें।
  • अपने सच्चे लक्ष्य तय करें।
  • अपना प्रमुख निश्चित उद्देश्य तय करें।
  • अपने विश्वासों का विश्लेषण करें ।
  • शुरुआत से शुरू करें ।
  • अपनी प्रगति मापें।
  • राह को बाधाओं को हटाए ।
  • अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट्स बनें।
  • अपने क्षेत्र के सही लोगों के साथ जुड़ेन।
  • कार्य योजना बनाये
  • समय का सही सदुपयोग करें। हर दिन अपने लक्ष्यों की समीक्षा करें।

निष्कर्ष – Best Business Books in Hindi

यहाँ पर हमने आपको बिजनेस से जुड़ी हुई कुछ टॉप बुक्स ( Best Business Books in Hindi ) के बारें में बताया हैं। अगर आप खुद का स्टार्टअप / बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बार इन बुक को खरीदकर जरूर पढ़ना चाहिए। इन बुक्स को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को ग्रो कर पाओगे।

इन बिजनेस बुक्स को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here