एसी ( AC) के महंगे बिजली बिल से बचने के लिए सोलर एसी लगवाये?

मार्केट मे अलग अलग प्रकार के सोलर AC मिलते हैं आप जिस भी प्रकार के सोलर AC लगवाना चाहते है।

उसी हिसाब से आपके AC मे सोलर प्लेट और बेटरी लगाई जाती हैं। अगर सोलर AC एक टन का है तो आपको एक हजार वाट का सोलर AC मिलेगा।

सूर्य की किरणों से सोलर पैनल बैटरी को चार्ज करेगा सूर्य की किरणें जितनी तेज होगी आपकी बैटरी उतनी ही तेजी से चार्ज होगी ।

सोलर पेनल को पावर सॉकेट से जोड़ा जाता हैं। इसी पावर से सोलर AC चलता हैं।

अगर आपका सोलर पेनल अधिक बिजली बनाता है तो इससे आप घर की दूसरी छीजे भी चला सकते हैं। जैसे कि लाइट , पंखे , कूलर , फ्रिज इत्यादि

AC केवल गर्मियों के मौसम में ही इस्तेमाल होता है। बाकी समय मे आप दूसरी चीजें चलाकर बिजली की बचत कर सकते हैं।

आप चाहो तो सोलर प्लांट लगाकर बिजली को बेच भी सकते है। ये भी एक बिजनेस आईडीया है

सोलर AC बिना बैटरी के भी चल सकता है । बैटरी की जरूरत तब होती हैं जब धूप न हो अब धूप होगी तो सूरज की किरणों से सीधे AC चलेगा।

सोलर AC के बारे मे विस्तार से समझने के लिए वेबसाइट पर लेख को जरूर पूरा पढ़ें।