टॉप
स्मॉल बिजनेस आइडियाज इन इंडिया

1. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

लाइट के चले जाने के बाद अक्सर ज्यादातर लोगों को रात मेंं उजाले के लिए मोमबत्ती की याद आती है। ऐसे में मोमबत्ती को बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते है।

2. पापड़
का बिजनेस

आप पापड़ का बिजनेस शुरू करके किराने शॉप पर सप्लाई करके अच्छी कमाई कर सकते है।

3.अचार का बिजनेस

इस बिजनेस की शुरुआत आप मात्र दस से 15 हजार रुपये में भी शुरू कर सकते है।

4. छोटी किराने की दुकान

अगर आपके आस पास लोगों की बहुत भीड़ है, लेकिन वहाँ पर कोई किराने की कोई शॉप नहीं हैं।  ऐसे में आप कोई अच्छी सी शॉप लेकर किराना स्टोर खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है।

इस जानकारी को पूरा पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट ultimateguider.in पर एक बार जरूर विजिट करें। 

लेख पूरा पढ़ें। 
G-75YL5WR7P1