नीट क्वालिफ़ाई किये बिना टॉप मेड़किल में करियर कैसे बनाएं। 

 1. बैचलर इन फार्मेसी

इस कोर्स को बी फार्मा के नाम से जाना जाता हैं। इस कोर्स में छात्रों को दवाइयों से जुड़ी हुई लग अलग प्रकार की जानकारी और तकनीक के बारें में पढ़ाया जाता हैं।

2. बीटेक इन
बायोमेडिकल

12th साइंस पीसीबी से करने के बाद विद्यार्थी बीटेक इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ये 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।

3. बीएससी न्यूट्रिशन

बीएससी न्यूट्रिशन तीन वर्ष का कोर्स हैं। बारहवीं साइंस पीसीबी से करने के बाद विद्यार्थी इस कोर्स मे दाखिला लें सकते हैं।

4. बीए साइकोलॉजी

बीए साइकोलॉजी कोर्स में साइंस पीसीबी के छात्रों के अलावा आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट्स  भी दाखिला ले सकते हैं।

और भी कोर्स के बारें में जानने के लिए टेस्ट लिंक पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। 

UA-261774283-1