खान पान से जुड़े हुए टॉप बिजनेस आइडियाज जिन्हे आप कम बजट मे शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

मसाला पाउडर का बिजनेस खाना बनाने के लिए मसालों का अहम रोल होता है इसलिए मार्केट में हमेशा इस प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहती हैं। 

इस बिजनेस को आप दो तरीकों से कर सकते है पहला आप या तो सूखे मसाले खरीदकर उन्हे मशीनों से पीसकर पैकीटो मे पैकिंग करके सेल  कर सकते है

दूसरा तरीका है आप पीसी हुए मसाले को थोक मे खरीदकर रीटेल मे सेल सकते है।

बिस्कुट का बिजनेस , इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता हैं। 

अचार का बिजनेस , ये बिजनेस उन महिलाओ के लिए सबसे अच्छा है जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है

भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए होटल्स रेस्टोरेंट , खाने का ढाबों फूड स्टॉल , शादी पार्टियों इत्यादि मे भी अचार की डिमांड रहती है।

आइसक्रीम का बिजनेस ,गर्मियों मे शरीर को ठंडा करने के लिए आइस क्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है

आप चाहे तो आइसक्रीम की किसी बड़ी ब्रांड से फ्रेंचाईजी लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

अगर आप और भी फूड बिजनेस आइडियाज के बारें में जानना चाहते हैं तो एक बार हमारी वेबसाइट ultimaetguider.in पर जरूर विजिट करें।