अगर आपकी रुचि लिखने मे है, तो आप प्रोफेशनल लेखक बन सकते है.
पुराने समय मेंं लेखन कार्य को केवल के रुचि माना जाता था लेकिन आज के समय मेंं यह लोगों की कमाई का साधन बन चुका है।
इंटरनेट युग आने के बाद दुनियां मेंं राइटर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है इसका सबसे बड़ा कारण है। इंटरनेट ,
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इंटरनेट पर इतना कंटेंट कहां से आता है। इसका जवाब है राइटर्स।
राइटर्स ही इन कंटेंट को पब्लिश करते है और जिस भी यूजर्स को उस कंटेन्ट की जरूरत होती है
वो उसे पढ़ सकता है। आप ये जो आर्टिकल पढ़ रहे है। ये भी किसी कंटेन्ट राइटर्स के द्वारा ही लिखा गया है।
किसी भी टॉपिक, किताब, आर्टिकल इत्यादि को लिखने लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। वो सभी कंटेन्ट राइटिंग के अंतर्गत आता है।
स्टीफन किंग अपनी किताब ऑन राइटिंग मेंं कहते हैं कि अगर आप अच्छे रीडर नहीं बन सकते
लेखक स्टीफन किंग अपनी किताब ऑन राइटिंग मेंं कहते हैं कि अगर आप अच्छे रीडर नहीं हैं
तो आप कभी भी राइटर्स नहीं बन सकते है इसलिए राइटर्स बनने के लिए हमेंंशा बुक पढ़ने के आदत डालो।
कंटेंट राइटर कैसे बने इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।