बॉलीवुड इंडस्ट्री या एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं?

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए स्क्रिप्ट पर पकड़ होना जरूरी हैं। जितनी जल्दी आप स्क्रिप्ट को समझ पाओगे उतना ही बेहतर तरीके से आप डायलॉग को बोल पाओगे ।

स्क्रिप्ट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आपको बार बार स्क्रिप्ट को पढ़कर डायलॉग बोलने का अभ्यास करना होगा।

अपने रोल के बारे पहले ही Director से खुलकर बात करें। डायरेक्टर की आलोचना और सलाह पर गंभीरता से ध्यान दें।

कभी भी किसी अनावश्यक बात को लेकर डायरेक्टर या किसी दूसरे फिल्म मेकर के साथ बहस न करें।

अगर आपको कही पर डायरेक्टर का निर्णय गलत लगे तो उसे समझाने की कोशिश करें।

लेकिन अगर सामने वाला आपकी बात को समझ नहीं रहा हैं। तो बार बार अपनी बात को दोहराने से बचें।

फिल्म या सीरियल में मैन एक्टिंग करने से पहले एक्टिंग की ज्यादा से ज्यादा रिहर्सल करनी होगी

क्टिंग में डायलॉग डिलीवरी के अलावा , बॉडी मूवमेंट , फेशियल एक्सप्रेशन , वॉइस एक्स्प्रेशन इत्यादि का भी रिहर्सल करें.

एक्टिंग में सफल होने के टिप्स के बारें में हमने वेबसाइट पर विस्तार बताया हैं। ऐसे में आप क्लिक करके वेबसाइट पर जरूर जाएं। 

पूरी जानकारी प्राप्त करें। 
G-75YL5WR7P1