20 से 25 हजार रुपये में अचार बनने का बिजनेस घर से शुरू करके कमायें 50 हजार से एक लाख रुपये महीना
हम भारतीय खाने के स्वाद को बेहतर बेहतर बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के व्यंजनों का इस्तेमाल करते है
आचार भी एक ऐसा एलीमेंट है जो खाना खाने वालों के स्वाद मे जान डाल देता है। जिसके कारण भारत में इसकी काफी डिमांड रहती हैं।
आजकल मार्केट मे आपको अलग अलग प्रकार की सब्जियों से बना हुआ आचार मिलता है।
ऐसे मे अगर आप किसी कम बजट वाले बिजनेस की तलाश मे है, तो आचार का बिजनेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
आप अचार के बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करके बड़े स्तर तक लेकर जा सकते है। उसके बाद खुद का अचार का ब्रांड बना सकते है।
आप अपने बजट के हिसाब से 10 से 20 हजार या इससे ज्यादा मे भी शुरू कर सकते है।
अचार के प्रकार
गाजर का अचार, मुली का अचार, नीबू का अचार,
शलजम का अचार, आवला का अचार करेले का अचार इत्यादि
आप जिस भी फल या सब्जी का अचार बनाना चाहते है। उसे सब्जी या फल मंडी से खरीदे।
अचार बिजनेस के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए ultimateguider.in लेख को पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त करें।