Water Purifier Kaise Kharide Hindi : वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 10 बातों के बारें में जरूर जाने लें वरना हो सकता हैं बड़ा नुकसान

0
Water Purifier Kaise Kharide Hindi
Water Purifier Kaise Kharide Hindi

जैसे जैसे पर्यावरण दूषित होता जा रहा हैं। जमीन से निकलने वाला पानी भी पीने के लायक नहीं रहा हैं। ऐसा नहीं है कि सभी जगह जमीन से खराब पानी ही निकल रहा हैं। शहरी क्षेत्रों में फैक्ट्रियों ज्यादा होने के कारण शहरों में पीने का पानी दूषित होता जा रहा हैं।

ऐसे में शहरों में रहने वाले लोग पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए फिल्टर और प्यूरिफायर का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण मार्केट में वॉटर प्योरफियर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी वॉटर प्योरफियर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि

इस लेख में हम आपको वॉटर प्योरफियर खरीदने से जुड़ी कुछ टिप्स के बारें में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। ताकि आपके साथ वॉटर प्योरफियर खरीदने के बाद धोखा न हो। बहुत सी कंपनिया लोगों को गलत तरीके से धोखाधड़ी करके बेकार वॉटर प्योरफियर सेल कर देते हैं । जिसके कारण बाद में लोगों को परेशानी होती हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि वाटर प्यूरीफायर कैसे खरीदें। Water Purifier Kaise Kharide Hindi

वाटर टीडीएस क्या हैं। Water TDS Kya Hai

टीडीएस का मतलब टोटल डिजोल्व सोलिडस होता हैं। यानी कि पानी में घुले हुए पदार्थों की कुल मात्रा टीडीएस में अकार्बनिक लवणों के साथ कुछ मात्रा में कार्बनिक रसायन मौजूद होते हैं। इसमें पानी की विशिष्ट मात्रा में घुलने वाले आवश्यक उपयोगी और हानिकारक या खतरनाक दोनों तरह के रसायन शामिल होते हैं।

पानी में आमतौर पर सामान्य अकार्बनिक तत्वों में कैल्शियम , सोडियम , मैग्नीशियम , पोटेशियम , लोहा , सीसा नाइट्रेट , सल्फेट , क्लोराइड इत्यादि पदार्थ पाए जाते हैं

डिजोल्व कार्बनिक पदार्थों में हाइड्रोकार्बन , शाकनाशी , कीटनाशक फुलविक एसिड शामिल होते हैं और हयुमिक एसिड औद्योगिक अपशिष्टों से विभिन्न प्रकार के ऑर्गेनिक्स

टीडीएस बढ़ने के विभिन्न कारण हो सकते हैं जैसे कि भूगरभीय संरचनाओ से झरनों में खनिज , पानी के उपचार के लिए उपयोग किये जाने वाला रसायन , सड़क की धूल मिट्टी , कीटनाशन उर्वरक , और पजङ्ग लगी हुई पाइप लाइन इत्यादि

वाटर प्यूरीफायर कैसे खरीदें । Water Purifier Kaise Kharide

पहला टिप्स

आपको वाटर प्यूरीफायर लेना चाहिए ये इस बात पर निर्भर करता हैं कि आपके घर में आने वाला पानी कैसा हैं। इस गलतफहमी में न रहें कि कम टीडीएस मतलब अच्छे पानी की क्वालिटी से होता हैं। अगर आपके घर में आने वाला पीने का पानी 250 ppm से कम TDS हैं तो आपको ग्रैविटी आधारित वाटर-प्यूरिफिकेशन सिस्टम लेना चाहिए। जो मार्केट में कीमत 1500 से 2000 तक मिल जाता हैं।

दूसरा टिप्स

अगर आपके घर में आने वाला पीने का पानी का टीडीएस 250 ppm स ऊपर हैं तो फिर आपको RO Water Purifier लेना चाहिए। लेकिन RO Water Purifier खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि सभी शहरों में TDS का स्तर अलग अलग होता हैं।

इसलिए RO Water Purifier खरीदते समय ऐसा चुने जिससे ज्यादा TDS स्तर वाले पानी को भी आसानी से फिल्टर किया जा सके। RO Water Purifier खरीदने से पहले आपको वॉटर सोर्स के TDS स्तर की अच्छे से जांच करनी होगी। इसे भी जरूर पढे :- AC खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखे

तीसरा टिप्स

RO Water Purifier खरीदते समय आपको मिनरल फिल्टर, यूवी, यूएफ और मैनुअल टीडीएस जैसे फिल्टर का ही चुनाव करना चाहिए। पहले आपको इसके बारे में जानना होगा तभी आप इसका फायदा ले पाओगे।
मिनरल फिल्टर : पानी के स्वाद में सुधार करता हैं। इसे रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर के बाद लगाया जाता है।
यूवी फिल्ट : ये पानी के बैक्टीरिया को खत्म करता हैं।

यूएफ फिल्ट्रेशन : बैक्टीरिया और दूसरे हानिकारक पदार्थों को खत्म करके पानी को फिल्टर करता है। नई कार की डीलिंग में इन बातों का रखें ख्याल

चौथा टिप्स

अगर आपके घर में आने वाला पीने का पानी का टीडीएस स्तर कम हैं तो फिर आपको RO Water Purifier की आवश्यकता हैं क्योंकि अगर आप फिर भी इसे लगवा लेते हैं तो पानी में मौजूद आवश्यक खनिज और साल्ट को खत्म कर देता हैं। जिससे पानी की पावर खत्म हो सकती हैं।

इसलिए RO Water Purifier लगवाने से पहले एक बार पानी के सोर्स की जांच करवा लेनी चाहिए। अगर टीडीएस का स्तर 300ppm से भी ऊपर हैं तो आप RO Water Purifier लगवा सकते हैं। नई कार खरीदने से पहले इन 10 जरूरी बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें वरना हो सकता है नुकसान

पाँचवा टिप्स

RO Water Purifier खरीदते समय फ़िल्टर की वाटर कैपेसिटी का भी ध्यान देना चाहिए। भारत देश के कई राज्यों में आज भी बिजली की काफी किल्लत रहती हैं खासकर गर्मियों के मौंसम में। इसलिए हमेशा ऐसा RO Water Purifier खरीदे जिसकी फ़िल्टर करने की क्षमता ज्यादा हो। अगर बिजली लंबे समय तक भी न रहें तो आपको पानी की परेशानी न हो। कम से कम दस लीटर क्षमता वाला ही चुने। इससे कम नहीं। पुरानी सेकंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों के बारे मे जान लें वरना हो सकता है भारी नुकसान

छठवां टिप्स

अगर आप RO Water Purifier लगवाते हो तो पानी फ़िल्टर करने के दौरान शुद्ध पानी निकालने के लिए काफी पानी खराब हो जाता हैं। चार से पाँच लीटर पानी में केवल एक लीटर ही शुद्ध पानी निकलता हैं। चार लीटर पानी खराब पानी में चला जाता हैं। इससे पानी की बर्बादी होती हैं।

इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला RO Water Purifier ही चुने जो कम से कम पानी में ज्यादा रिजल्ट दें। फ़िल्टर होने के बाद जो पानी खराब होता हैं। उसका इस्तेमाल आप शौचालय या पौधों में कर सकते हैं ।

सातवाँ टिप्स

मार्केट में अच्छी क्वालिटी वाले RO Water Purifier की कीमत अक्सर महंगी होती हैं। इसलिए नया RO Water Purifier खरीदते समय हमेशा ऐसा खरीदे जिसकी गारंटी भी हो खराब होने पर बदलने की सुविधा भी हो । इससे आप RO Water Purifier का अच्छा इस्तेमाल कर पाओगे। एसी ( AC) के महंगे बिजली बिल से बचने के लिए सोलर एसी लगवाये?

आटवा टिप्स

RO Water Purifier को लंबे समय तक चलाने के लिए समय समय पर सर्विसिंग की जरूरत होती हैं। इसलिए नया RO Water Purifier खरीदते समय स्टोर से ही इंस्टॉलेशन प्रक्रिया, सर्विसिंग कॉस्ट और सर्विस सेंटर के बारे में पता कर लें। ताकि जरूरत के समय आपको ज्यादा परेशानी न हो। इसे भी जरूर पढे : कम खर्च मे शुरू होने वाले 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज इसे भी जरूर पढे : बेरोजगारो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

नवां टिप्स

नया RO Water Purifier खरीदते समय रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारें में भी पहले ही जान लें कि यह आपके क्षेत्र में मिलता भी हैं या नहीं।

दसवां टिप्स

वाटर प्यूरीफायर ( RO) की जरूरत हर घर में होती हैं। आप केवल ये सोचकर वाटर प्यूरीफायर खरीदने के लिए न जाए कि सब खरीद रहे हैं। ऐसा करने से आप केवल अपने ऊपर बोझ डालते हो। अगर आपको जरूरत हो तभी वाटर प्यूरीफायर खरीदने के बारें में सोचे। वरना अपना पैसा बर्बाद न करें। इसे भी जरूर पढे : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here