मग प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करे।

आज के फैशन के दौर में ज्यादातर व्यक्ति घरों में भी फेशनेबल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते है।

जिस प्रकार आपने मोबाइल कवर प्रिंटिंग , और टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस का नाम सुना होगा।  मग प्रिंटिंग का बिजनेस भी उसी प्रकार का   है।

जिस प्रकार आपने मोबाइल कवर प्रिंटिंग , और टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस का नाम सुना होगा।  मग प्रिंटिंग का बिजनेस भी उसी प्रकार का   है।

अगर आपके पास 50 हजार से एक लाख रुपये तक का भी बजट है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

मग प्रिंटिंग रॉ मटेरियल सब्लिमेशन मग  सब्लिमेशन
पेपर  प्रिंटिंग पेपर सब्लिमेशन टेप 

मग प्रिंटिंग के बिज़नेस को आप अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। 

मग प्रिंटिंग के लिए मशीनरी
प्रिंटर
कंप्यूटर
 मग प्रिंटिंग मशीन

मग प्रिंट करने के बाद आपको इनकी पैकेजिंग अच्छे से करने की जरूरत होती है

मग प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करने से पहले  लेख पढ़कर जरूर पुर जानकारी लें।