पेपर, कप, ग्लास और प्लेट का बिजनेस आज ही शुरू करे और कमाए अच्छी इनकम

कागज के पेपर कप प्लेट Paper Cup Plate और गिलास की मार्केट मे काफी डिमांड है।

अप जब मार्केट मे जाते होंगे तब आपके देखा होगा कि आज के समय मे ज्यादातर फास्ट फूड वाले स्थानों , कोफी, चाय जूस स्टॉल पर इनका ही इस्तेमाल किया जाता है।

पेपर कप  और प्लेट के बिजनेस के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है।

इस बिजनेस मे पानी और बिजली की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए ये बात हमेशा ध्यान रखे कि जहा पर पानी और बिजली की किल्लत होती है उस लोकेशन के लिए अपने बिजनेस का चुनाव न करे

छोटे स्तर से शुरू करने पर आपको कम से कम एक से दो लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। जिसके माध्यम से आप  90 से लेकर 200 ML तक के ग्लास और कप आसानी से बना सकते है

पेपर कप ग्लास बनाने के लिए भी मार्केट मे आपके बजट के हिसाब से अलग अलग प्रकार की मशीने उपलब्ध है

अगर आप बिजनेस को बड़े स्तर पर करके हर प्रकार के पेपर कप ग्लास प्लेट बनाना चाहते है तो आपको उसके लिए 10 से 15 लाख रुपए के निवेश की जरूरत होगी।

 पेपर, कप, ग्लास और प्लेट का बिजनेस  शुरू करने के लिए इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।