स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो पहले B to B और B to C बिजनेस जैसे शब्दों का मतलब समझ लीजिए

स्टार्टअप शब्द का मतलब होता हैं। किसी नए बिजनेस या काम की शुरुआत करना।

मार्केट में Startup से संबंधित ऐसे अनेकों शब्द हैं। जिनके बारें में बहुत कम लोगों को सही जानकारी हैं।

B to B Business का मतलब बिजनेस टू बिजनेस।

B to C Business का मतलब बिजनेस टू कंज्यूमर या कस्टमर

बिजनेस या कंपनी की इकोनॉमी वैल्यू को निकालना ही वैल्यूएशन कहलाता है।

प्री रेवेन्यू शब्द का स्टार्टअप की भाषा में मतलब होता हैं की आप अपने बिजनेस लगभग कितना कमा लेते हो।

प्रोडक्ट बनाने की कीमत और उसे बेचने के बाद मिलने वाले प्रॉफ़िट में जो अंतर होता हैं। उसे हम मार्जिन या प्रॉफ़िट मार्जिन के नाम से जानते हैं।

अगर कोई इन्वेस्टर आपकी कंपनी में कुछ हिस्सेदारी लेकर इन्वेस्ट करता हैं तो इसे इक्विटी कहते हैं।

अगर आप स्टार्टअप से जुड़े हुए और भी दूसरे शब्दों के बारें में डिटेल में जानना चाहते हैं तो लेख को पूरा पढ़ें।