स्टार्टअप शुरू करने के लिए अगर आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान हैं जिसमें निवेश करके उसे बड़ा बनाया जा सकता हैं।
लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए बजट नहीं हैं। तो ऐसे समय में आपके पास फन्डिंग का विकल्प ही बचता हैं।
लेकिन फन्डिंग कहाँ से मिलेगी ये भी एक बड़ा सवाल हैं। बहुत से लोगो को यही नहीं पता होता कि फन्डिंग कहाँ से आएगी।
इसलिए बहुत से स्टार्टअप बजट की कमी के कारण , फन्डिंग के अभाव में शुरू होने से पहले ही बंद हो जाते हैं।
फंडिंग जुटाने के टॉप तरीके जिनकी मदद से आप अपने स्टार्टअप के लिए पैसे इखट्टा कर सकते हो
देश में ऐसे अनेक बड़े बड़े बिजनेस मैन हैं। जिनके कमाई करोड़ों अरबों रुपये में होती हैं। ये लोग अपनी और भी कमाई बढ़ाने के लिए दूसरे स्टार्टअप में निवेश करते रहते हैं।
1. एंजेल इन्वेस्टमेंट
इंडिया में ज्यादातर मेट्रो सिटीज जैसे कि दिल्ली , मुंबई , बेंगलोर , हैदराबाद में इस प्रकार के एंजल इन्वेस्टर मौजदू है।
1. एंजेल इन्वेस्टमेंट
स्टार्टअप फन्डिंग के और तरीकों के बारें में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट ultimateguider.in पर विजिट करके लेख को पूरा पढ़ें।