कम लागत में  पानी का बिजनेस शुरू करने कमाए  महीने के लाखों रुपये 

मार्केट मे ऐसी बहुत सी बहुत सी कंपनिया है जो साफ और शुद्ध प्युरिफाईड वाटर को सेल करते है।

पर्यावरण मे प्रदूषण के बढ़ने के कारण पीने का पानी भी दूषित होता जा रहा है जिसके कारण लोगों को अलग अलग प्रकार की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों मे बोतल और प्युरिफाईड पानी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। देश के अंदर प्युरिफाईड पानी की डिमांड बीस फीसदी की दर से बढ़ती जा रही है।

इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 100 से 200 वर्ग गज जगह की जरूरत होती है। 

इस बिजनेस को छोटे से छोटे स्तर पर भी शुरू करने के लिए आपको तीन से चार लाख रुपये की जरूरत होती है। 

बड़े वाटर लगाने के लिए आपको  आपको कुछ लाइसेंस प्रक्रिया से भी होकर गुजरना होगा।

प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ मशीनरी और संसाधनों की जरूरत होती है  जैसे कि फिल्टर मशीन,वाटर पंप कुलिंग मशीन

वाटर प्लांट लगाने के बिजनेस के बारें में विस्तार से जानने के लिए ultimateguider.in वेबसाइट पर लेख को पूरा  जरूर पढ़ें। 

आप चाहे तो स्टार्टअप , नए नए बिजनेस आइडियाज , फ्यूचर करियर विकल्प के बारें में जानने के लिए भी हमारी वेबसाइट ultimateguider.in पर विजिट कर सकते हैं।