घर से शुरू करें हरी मटर का बिजनेस, कमाए लागत से 10 गुना तक मुनाफा
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बजट कम है तो आप इसे बिजनेस को एक शॉप या कमरे से भी शुरू कर सकते है।
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बजट कम है तो आप इसे बिजनेस को एक शॉप या कमरे से भी शुरू कर सकते है।
शुरुआत में आप खुद मटर छील सकते हैं। लेकिन बाद में आप मटर छीलने वाले रख सकते हैं।
अगर आपके पास बजट अधिक हैं तो आप मटर छीलने वाली मशीन रख सकते हैं।
मटर से फ्रोजन मटर तैयार करने के लिए सबसे पहले किसानों से या थोक सब्जी मार्केट से हरी मटर खरीद ले।
मटर खरीदने के बाद इन्हे पानी से अच्छी तरह धोकर छील ले। उसके बाद मटर को करीब 90 डिग्री सेंटीग्रेट के टेम्परेचर पर उबाल ले।
अब मटर के दानों को 3-5 डिग्री सेंटीग्रेट टेम्परेचर के ठंडे पानी मे डाल दे। जिससे मटर मे मौजूद सभी बेक्टीरिया मर जाते है।
फ्रोजन मटर बिजनेस के बारें में विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।