01

कॉफी शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करके कमाएं महीने में 40 से 50 हजार रुपये

01

इंडिया के लोगों को सुबह उठने के बाद सबसे पहले चाय या कॉफी पीना बेहद पसंद है।

01

यही कारण है कि आपको जगह जगह कॉफी या चाय के ठेले या शॉप जरूर मिल जायेगी।

01

लेकिन अब बदलते समय के अनुसार चाय ने भी अब मॉडर्न बिजनेस के रूप ले लिया है। अब चाय में भी अलग अलग प्रकार के फ्लेवर देखने को मिल रहे है।

इसलिए मार्केट में कॉफी शॉप की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही हैं आप इस बिजनेस को शुरू करके कमाई कर सकते हैं। 

इस बिजनेस को आप कम बजट मे भी शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

अगर आपके पास बड़ा बजट हैं तो आप किसी कॉफी शॉप ब्रांड की फ्रेंचाईजी भी ले सकते हो। 

बिजनेस लोकेशन के लिए आप स्कूल , कॉलेज के सामने या साइड , बस स्टॉप के पास , हॉस्पिटल के नजदीक, किसी चौराहे पर , मेन रोड हाईवे इत्यादि जगह का चुनाव कर सकते हो। 

कॉफी बनाने के लिए रॉ मटेरियल कॉफ़ी दूध, चीनी,पानी, कॉफी पैकेट  बिस्किट नमकीन इत्यादि की जरूरत होती हैं। 

कॉफी शॉप बिजनेस के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ultimateguider.in पर जाकर लेख को जरूर पढ़ें।