Readymade Garments Business Kaise Start Kare : 2023 में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

0
Readymade Garments Business Kaise Start Kare ultimate guider
Readymade Garments Business Kaise Start Kare ultimate guider

कपड़े पहनना हर इंसान की जरूरत है। इंसान पैदा होने के बाद कपड़े पहनना शुरू कर देता है। वो जैसे जैसे बड़ा होता है उसके कपड़ों के साइज भी बदलते जाते है। महिला और पुरुष दोनों के कपड़े पूरी तरह से अलग होते है। लेकिन कपड़ों की डिमांड दोनों को ही रहती है। यही कारण है कि दुनिया मे कपड़ों का एक बड़ा मार्केट है। जिसके कारण कपड़ों का उधोग एक बड़ा व्यवसाय बनकर उभर रहा है।

अगर आप किसी बिजनेस की तलाश मे है तो ये रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। इस लेख मे हम आपको इसी बिजनेस के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख को पूरा पढे। इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि रेडीमेड गारमेंट्स कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करे। Readymade Garments Business Kaise Start Kare. रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर कैसे खोले readymade garments store kaise khole

कपड़ो का व्यापार या रेडीमेड गारमेंट का स्टोर आज भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ व्यापार है. इस बिजनेस में बहुत अधिक मार्जिन होने के कारण लोग इसमें रोजगार के अवसर तलाश करते है।

रेडीमेड गारमेंटकी डिमांड

कपड़ों एक बिजनेस तब से चला आ रहा है जब से मानव जीवन की शुरुआत हुई है। बदलते समय के अनुसार कपड़े पहनने के ट्रेंड बदलते रहते है।

आज का दौर फेशन है जिसमे नए नए फेशनेबल रेडीमेड कपड़ों की डिमांड रहती है। यही कारण है वर्तमान समय मे रेडीमेड कपड़ों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।

बच्चों से लेकर महिलाओ और पुरशो तक हर कोई रेडीमेड कपड़े पहनने का शोक रखता है। यही कारण है कि रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है।

शादी , पार्टी , त्योहार सालगिरह पर अलग अलग प्रकार के फेशनेबल रेडीमेड कपड़ों की डिमांड रहती है। इंडिया जनसंख्या के मामले मे दूसरे नंबर पर आता है। यही कारण है इंडिया मे कपड़ों की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

रेडीमेड गारमेंटस की मार्केट वैल्यू

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया मे 2019 मे कपड़ा उधोग की मार्केट वैल्यू 120 बिलियन डॉलर के लगभग थी जो 2025 तक बढ़कर 250 बिलियन डॉलर तक पहुचने की उम्मीद है। अगर आप भी रेडिमेट कपड़ों के उद्धोग के करियर के अवसर तलाश रहे है तो ये आपके लिए अच्छी बात है ।

रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस क्या है?

रेडीमेड गारमेंट्स उन वस्त्रों को कहा जाता है जो पूरी तरह से तैयार होने के बाद मार्केट मे सेल होने के लिए आते है। यानि कि कोई भी व्यक्ति इन कपड़ों को मार्केट से खरीदकर सीधे पहन सकता है। इन कपड़ों को तैयार करने मे हर व्यक्ति के साइज को ध्यान मे रखा जाता है ताकि जो भी पहने उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

आपने देखा होगा कि आज से लगभग 20 से 30 वर्ष पहले ऐसा नहीं था पहले लोगों को मार्केट से कपड़ा खरीदना होता था उसके बाद उस कपड़े को साइज के हिसाब से सिलवाने के लिए दर्जी के पास लेकर जाना होता था। दर्जी सिलता था

उसके बाद आप उस कपड़े को पहन सकते थे। यानि कि इस प्रक्रिया को पूरा करने मे लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता था। लेकिन आज ऐसा नहीं है आप मार्केट से किसी भी साइज के फेशनेबल कपड़े खरीदकर उन्हे डायरेक्ट पहन सकते है।

रेडीमेड कपड़ों के प्रकार

इंसान के जेंडर और आयु के हिसाब कपड़े भी अलग अलग प्रकार के होते है । बिजनेस करने से पहले आपको ये निर्णय करना होगा कि आप किस आयु के कपड़ों का बिजनेस करना चाहते है। उसके बाद ही आप आगे की प्लानिंग कर पाओगे। यहा हम आपको रेडीमेड कपड़ों से जुड़ी हुई कुछ केटेगीरी की सूची दे रहे है आप इनमे से किसी को भी सलेक्ट कर सकते है।

Readymade Garments Business Kaise Start Kare
Readymade Garments Business Kaise Start Kare
  • भारतीय कपड़े-साड़ी, सलवार सूट, पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा, आदि।
  • सभी प्रकार के किड्स वियर गारमेंट
  • पुरुषों के रेडीमेड गारमेंट में जींस , टी शर्ट , पैंट , कोट पैंट , ब्लेजर , शादी का जोड़ा, शेरवानी , लोअर बनियान नेकर , स्पोर्ट्स वियर स्वेटर, जर्सी गरम जरकीन , रेनकोट। अंडर गारमेंट्स
  • महिलाओं के रेडीमेड गारमेंट में कैजुअल-स्कर्ट, जींस, टी-शर्ट लहंगा , चुनरी , अंडर गारमेंट्स , वेडिंग ड्रेस , स्विमिंग ड्रेस , स्वेटर, जर्सी

आप इन सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस कर सकते है।

मार्केट रिसर्च

आप मार्केट में जिस भी कैटेगरी के रेडीमेड गारमेंट्स सेल करना चाहते है बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे मे एक अच्छे से रेसर्च जरूर कर ले ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की कोई न हो। इसे भी जरूर पढे : सरकार के साथ मिलकर सौर ऊर्जा या सोलर पेनल का बिजनेस शुरू करे।

रेडिमेट गारमेंट्स मे फेशन का अहम रोल होता है आपको समय के साथ अपनी शॉप के ट्रेडिंग फेशनेबल गारमेंट्स का भी ध्यान रखना होगा। आपको देखना होगा कि आप जिस प्रकार के गारमेंट्स सेल करना चाहते है उस प्रकार के गारमेंट्स का फेशन चल रहा है या बीत चुका है बीत चुका है तो आप उसे अपडेट करे। नए नए फेशन वाले गारमेंट्स को लेकर आपको मार्केट पर कड़ी नजर रखनी होगी।

निवेश कितना करे

अगर आप रेडीमेड गारमेंट्स के बिजनेस मे अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपको इस बिजनेस मे निवेश भी अधिक करना होगा।इसलिए इस इस बिजनेस को बड़े बजट का बिजनेस कहना गलत नहीं होगा। बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम दस से 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा। उसके बाद ही आप इसमे अच्छी कमाई कर पाओगे। इसे भी जरूर पढे : पेपर कप ग्लास , प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करे।

अगर आपके पास बजट कम है लेकिन आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आप कॉलोनी में लगने वाले बाजार में किड्स गारमेंट्स को सेल कर सकते है। ऐसे बहुत से लोग है जो इस काम को करके अच्छी कमाई कर रहे है। इसके लिए आपके पास कम से कम 40 से 50 हजार रुपये होने चाहिए।

जगह का चुनाव कैसे करे।

इस बिजनेस में लोकेशन का अहम रोल होता है। आप जिस लोकेशन में रेडीमेड गारमेंट्स शॉप खोलना चाहते है वहा के बारे में रिसर्च करें। लोकेशन के हिसाब से आपके टारगेटिड कस्टमर तय होते है। आपने देखा होगा कि फेशनेबल गारमेटस की ज्यादातर शॉप सिटी की मेन मार्केट में होती है।

इस प्रकार के गारमेंट्स की सेल भारी हुई मार्केट मे ही होती है। इसलिए आप पहले ये देखे कि आप किस प्रकार के गारमेंट्स सेल करना चाहते है आपके पास कितना बजट है। फिर उसी हिसाब से आप अपने बिजनेस की लोकेशन का चुनाव करें। इसे भी जरूर पढे : चॉकलेट का बिजनेस शुरू करके लाखों रुपये महीना का कमाई करे।

अगर आप रेडीमेड गारमेंट होलसेल का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते है। लेकिन रिटेल का बिजनेस करने के लिए आपको किसी मार्केट मे भी लोकेशन तलाश करनी होगी।

माल कहाँ से लायें ?

अगर आप रेडीमेड कपड़ों की केटेगीरी का चुनाव कर चुके है। तो अब नंबर आता है कि बेचने एक लिए अच्छी क्वालिटी के रेडीमेड कपड़े कहा से खरीदे। जो अच्छी क्वालिटी के साथ आपको प्रॉफ़िट भी अच्छा दे।

रेडीमेड गारमेंट्स होलसेल मे खरीदने के लिए इंडिया मे कई बड़े बड़े होलसेल के मार्केट है इंडिया मे टेक्सटाइल का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट दिल्ली का गांधीनगर और गुजरात के सूरत को माना जाता है। जहा से आप कम रेटों के अच्छी क्वालिटी के गारमेंट्स खरीद सकते है।

क्वालिटी का ध्यान रखे

आज के समय में रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबार में काफी कॉन्पिटिशन है। इसलिए आपको फैशन के दौर में क्वालिटी का भी ध्यान रखना होता है। अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी सही नहीं है तो तो आपको बिजनेस करने मे परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी को लगातार मेंटेन रखना होगा। इसे भी जरूर पढे : खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करके कैसे कमाई करे

रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस

रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको बाकी बिजनेस की तरह ट्रेड लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा आपको जीएसटी और गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लिए आवेदन करना होगा। अगर आपका सालाना टर्न ओवर बीस लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको जीएसटी चुकानी होगी।

मार्केटिंग कैसे करे

कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब उसकी अच्छे से मार्केटिंग हो। और लोग उसे खरीदे। कोई भी व्यक्ति जब बिजनेस शुरू करता है । तो शुरुआत मे बहुत कम लोग ही आपके बिजनेस के बारे मे जानते है। जो आपके बिजनेस को सफल बनाने के लिए काफी नहीं है। ऐसे मे आपको मार्केटिंग की जरूरत होती है ।

आज के समय मे अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन तरीका सबसे बेहतर है। जिसके माध्यम से आप कम समय मे अपने बिजनेस की अच्छी मार्केटिंग कर सकते है। ऑनलाइन मार्केटिंग करना ऑफ़लाइन मार्केटिंग करने की तुलना मे काफी सस्ता है । बिजनेस की फ्री मे ऑनलाइन करने के लिए आप हमारे लेख को जरूर पढे।

स्टाफ कितना रखे।

अगर आप रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस किसी बड़ी मार्केट मे बड़ा बजट लगाकर कर रहे है तो आपको अपने बिजनेस के मे स्टाफ की भी जरूरत होगी। ताकि आप अपने कस्टमर को आसानी से हेंडल कर सके। उन्हे उनके जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट दिखा सके। शुरुआत मे आप एक से दो वर्कर्स को रख सकते है। इसे भी जरूर पढे : टी शर्ट प्रिन्ट करके कमाए महीने के 40 से 50 हजार रुपये महीना

उसके बाद जब आपको लगने के कि दो वर्कर्स से काम नहीं हो पा रहा है तो आप इन संख्या को अपने हिसाब से बढ़ा सकते है। वर्कर्स की सेलरी आप उनकी अक्षमता के हिसाब से दे सकते है।

रेडीमेड गारमेंट बिज़नेस में लाभ

गारमेंट्स के बिजनेस मे आपको प्रॉफिट मार्जिन लगभग 30 से 40 फीसदी तक मिल जाता है। जबकि ब्रांडेड गारमेंट्स मे ये थोड़ा कम रह सकता है। जो किसी भी बिजनेस की तुलना मे अच्छा प्रॉफ़िट देता है। इसे भी जरूर पढे : सरकार की मदद से शुरू करे बांस की बोतल बनाने का बिजनेस कमाए लाखों रुपये महीना

बिजनेस शुरू करने के बाद आप प्रॉफ़िट मार्जिन कम ही रखे तो बेहतर होगा। क्योंकि शुरुआत मे आपको कस्टमर का विश्वास जितना होगा। शुरुआत मे कस्टमर के साथ अच्छे रिलेशन बनाए ताकि जब भी उसे गारमेंट्स खरीदने हो तो वो सबसे पहले आपको ही याद करे। इस बिजनेस मे आप तभी अच्छा मुनाफा कमा सकते है अगर आपके लोगों के साथ अच्छे रिलेशन है।

लेख में आपने बिजनेस के बारे में क्या सीखा

इस लेख मे हमने आपको रेडीमेड गारमेंट्स के बिजनेस के बारे मे विस्तार से बताया है किस प्रकार के कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू कर सकता है। इस लेख में हमने आपको बताया है कि रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस का बिजनेस कैसे शुरू करें। Readymade Garments Business Kaise Start Kare , रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर कैसे खोले readymade garments store kaise khole इसे भी जरूर पढे : नोटबुक बनाने के बिजनेस कैसे शुरू करके करे, लाखों रुपये महीनों की कमाई

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं । इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूले। अगर आप किसी भी दूसरे बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे । धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here