लंबे सफर के दौरान मोबाइल चार्जिंग की सबसे बड़ी दिक्कत होती हैं। या जो आदमी बहुत बीजी रहते हैं। फील्ड में काम करते हैं। उनके पास मोबाइल चार्जिंग का समय नहीं होता हैं। ऐसे लोग जरूरत के समय मोबाइल चार्जिंग करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। पहले पावर बैंक खरीदना काफी महंगा था। लेकिन अब आपको मार्केट में काफी सस्ती दरों पर पावर बैंक मिल जाते हैं।
लेकिन लोग लालच में आकर पावर बैंक खरीद कर अपना काफी नुकसान कर लेते हैं। क्योंकि मार्केट में कम दरों पर नकली पावर बैंक जोरों से बिक रहें हैं। जिसके बारें में बहुत कम लोगों को जानकारी हैं। ऐसे में अगर आप पावर बैंक के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको पावर बैंक के बारें में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैं की पावर बैंक कैसे खरीदे ,Power Bank Kaise Kharide Hindi असली नकली पावर बैंक की पहचान कैसे करें। Asli Nakli Power Bank Kaise Pahchane
मार्केट में आपको अलग अलग कंपनियों के पावर बैंक बहुत मिल जायेगे लेकिन बिना जानकारी के पावर बैंक खरीदकर आप केवल अपना स्मार्टफोन ही खराब करोगे। अगर आप पावर बैंक खरीदने की सोच रहें हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके आप अपना कीमती पैसा बचा सकते हो और सही सामान खरीद सकते हो।
पावर बैंक क्या है
पावर बैंक एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती हैं। जो देखने में स्मार्टफोन की तरह ही नजर आती हैं। लेकिन इस डिवाइस में केवल बैटरी होती हैं। इन बैटरियों को चार्जर से स्मार्टफोन की तरह ही चार्ज किया जाता हैं।
साधारण शब्दों में कहा जाए तो इसमें पावर को स्टोर करके रखा जाता हैं। जिसका इस्तेमाल मोबाइल को चार्ज करने के लिए किया जाता हैं।
स्मार्टफोन को चलाने के लिए बैटरी चार्जिंग की बहुत आवश्यकता होती हैं। बिना चार्जिंग के आप स्मार्टफोन या टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन दिक्कत तब आती हैं जब आपके स्मार्टफोन या टेबलेट में चार्जिंग ने हो, और आपके पास इन्हे चार्ज करने के लिए लाइट की सुविधा उपलब्ध न हो।
ऐसी स्तिथि से निपटने के लिए ज़्यादतर लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में आपको 10 हजार , 20 हजार mAh या इससे अधिक क्षमता वाले पावर बैंक आसानी से मिल जाते हैं।
पावर बैंक कैसे काम करता हैं ।
पावर बैंक में 2 तरह की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता हैं। लिथियम-आयन और लिथियम-पॉलीमर
दोनों बेटरियों में इलेक्ट्रोलाइट और इलेक्ट्रॉन होते हैं। जिनसे करंट पैदा होता हैं। यानी की बिजली पैदा होती हैं।
लिथियम-आयन (Li-Ion)
- लिथियम-आयन बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में लिक्विड का इस्तेमाल किया जाता हैं।
- लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट के कारण लिथियम आयन बैटरी की बॉडी कठोर रखनी पड़ती हैं। जिसके कारण ये भारी होती हैं।
- इस बेटरी के ओवर चार्ज होने या तापमान के बढ़ने के कारण फटने का डर रहता हैं।
- इस बैटरी की लाइफ बहुत कम होती हैं। अगर आप इसे इस्तेमाल में नहीं लाते हो तो ये खुद ही डिस्चार्ज हो जाती हैं।
लिथियम-पॉलीमर (Li-Po)
- लिथियम-पॉलीमर बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में सेमी-सॉलिड जेल का इस्तेमाल होता हैं। इन बैटरी को स्मार्ट कार्ड जैसे पतली शीट के रूप में भी तैयार किया जाता हैं। इसलिए ये बैटरी काफी पतली और हल्की होती हैं
- ओवर चार्जिंग के कारण भी ये ज्यादा गर्म नहीं होती हैं। इसलिए इसके फटने का खतरा बहुत कम रहता हैं।
- लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में इस बैटरी की लाइफ बहुत ज्यादा होती हैं। इस बैटरी के इस्तेमाल न करने पर डिस्चार्ज की संभावना ना के बराबर होती हैं। इसलिए इस बैटरी को पावर बैंक के लिए काफी सेफ माना जाता हैं। इसे भी जरूर पढे :- AC खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखे |
पावर बैंक कैसे खरीदे Power Bank Kaise Kharide Hindi
- पावर की बैंक की अक्षमता काफी मायने रखती हैं। मार्केट में आपको दस हजार एमएएच अक्षमता से लेकर 20 हजार या उससे अधिक क्षमता वाले पावर बैंक मिल सकते हैं।
- पावर बैंक खरीदने से पहले अपने स्मार्टफोन की बेटरी की क्षमता देख लें। फिर उससे तीन गुना अधिक क्षमता वाला पावर बैंक ही खरीदें। यानि की अगर आपके स्मार्टफोन की बेटरी की अक्षमता 400 MAH हैं तो आपको कम से कम दस हजार एमएएच अक्षमता वाला पावर बैंक ही खरीदना चाहिए। ताकि आप उससे जरूरत पड़ने पर कम से कम दो बार चार्ज कर सको। पावर बैक बेटरी की पावर अक्षमता ऊपर कवर पर लिखी होती हैं।
- वर्तमान समय के यूजर के पास स्मार्टफोन के अलावा भी अनेक डिवाइस होती हैं। जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए चार्ज करना पड़ता हैं। जैसे की ब्लूटूथ , वायर लेस इयरफ़ोन इत्यादि। इसी को ध्यान में रखते हुए अब पावर बैंक बनने वाली कंपनिया पावर बैंक में अब दो से चार पॉर्ट्स तक दे रही हैं। यानि की आप एक साथ दो से चार केवल लगाकर स्मार्टफोन या दूसरी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसलिए अब एक से अधिक पॉर्ट्स वाले पावर बैंक ही खरीदें। नई कार की डीलिंग में इन बातों का रखें ख्याल
- मार्केट में अब ऐसे भी पावर बैंक आ रहे हैं। जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए यूएसबी केबल लगाने की जरूरत नहीं हैं। इस पावर बैंक में यूएसबी माइक्रो बी , यूएसबी टाइप सी और लाइटिंग इनबिल्ट केवल होती हैं। जिससे स्मार्टफोन या दूसरी डिवाइस को डायरेक्ट कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकता हैं।
- आजकल हर चीज फास्ट होती जा रही हैं लोगों के पास इतना समय ही नहीं हैं की वो किसी काम को तसल्ली से कर सकें। इसलिए अब फास्ट चार्जिंग की सुविधा स्मार्टफोन ही नहीं पावर बैंक में भी आ रही हैं। इसलिए हमेशा फास्ट चार्जिंग वाला ही पावर बैंक खरीदें ताकि उसे कम समय में ज्यादा चार्ज किया जा सके ।
- हमेशा ऐसा पावर बैंक खरीदें जिसका आउटपुट वोल्टेज आपके स्मार्टफोन चार्जर के आउटपुट वोल्टेज के बराबर या ज्यादा हो। आउटपुट वोल्टेज चार्जर के अडॉप्टर पर लिखा होता है। नई कार खरीदने से पहले इन 10 जरूरी बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें वरना हो सकता है नुकसान
- अगर किसी चार्जर का अडॉप्टर पर आउटपुट 5V-2A लिखा हुआ हैं तो आपको पावर बैंक 5V-2A या 5V-3A आउटपुट वाला ही खरीदना चाहिए। अगर आप इससे कम क्षमता वाले पावर बैंक खरीदते हो तो आपका स्मार्टफोन देर से चार्ज होगा।

असली-नकली पावर बैंक की पहचान कैसे करें। Asli Nakli Power Bank Kaise Pahchane
- मार्केट में आपको अलग अलग प्रकार की कंपनियों के पावर बैंक मिल जाएंगे। लेकिन किस कंपनी का पावर बैंक असली या नकली हैं इसकी पहचान करना जरूरी हैं। वरना आपको इसके खरीदने का नुकसान हो सकता हैं।
- अगर कोई रजिस्टर्ड कंपनी पावर बैंक बना रही हैं तो उसके कवर और पावर बैंक पर एक ही लोगों नजर आएगा। यही नहीं पवार बैंक के कवर पर आपको R-XXXXXXXX नंबर लिखा हुआ भी दिखाई देगा । नंबर कुछ भी हो सकता हैं। जैसे की R- 454564233
- आपको किस प्रकार के इस्तेमाल के लिए पावर बैंक लेना हैं आपको पहले ये डिसाइड करना होगा। ज़्यादतर लोग सफर या फील्ड के कामों के लिए ही पावर बैंक लेते हैं क्योंकि रास्ते में चार्जिंग की काफी समस्या रहती हैं। अगर आप बाहर के कामों के लिए पावर बैंक खरीद रहे हो तो हमेशा छोटा और हल्का पावर बैंक ही लें।
- आजकल में मार्केट में आपको सस्ती कीमतों पर ज्यादा अक्षमता वाले पावर बैंक मिल जाते हैं। जिसके कारण लोग लालच में आकर इन्हे खरीद लेते हैं। जरा से लालच में आकर लोग अपना भारी रकम वाला स्मार्टफोन खराब कर लेते हैं। इसलिए हमेशा अच्छी कंपनी का पावर बैंक ही खरीदें।
- पावर बैंक में बड़ी बेटरी लगी होती हैं। जिसमे ओवर चार्जिंग के कारण बेटरी के फटने का डर भी रहता हैं।
- इसलिए पावर बैंक खरीदते समय उसके कवर पर लिखे हुए बिन्दुओ को जरूर पढ़ लें। पुरानी सेकंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों के बारे मे जान लें वरना हो सकता है भारी नुकसान
- पावर बैंक असली है नकली इसका पता आपको पावर बैंक हाथ में लेते ही पता चल जाएगा। असली पावर बैंक की बैटरी भारी होती हैं। इसलिए इनका वजन भी काफी होता हैं लेकिन नकली पावर बैंक की बैटरी हल्की होती हैं इसलिए नकली पावर बैंक का वजन हल्का होता हैं।
- पावर बैंक बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के पास अभी तक 10,000 mAh या 20,000 mAh पावर अक्षमता वाले पावर बैंक ही हैं। ऐसे में अगर आपको इससे अधिक क्षमता वाला पावर बैंक मिल रहा हैँ। तो समझ जो कि ये नकली पावर बैंक आपको बेचा जा रहा हैं। नकली पावर बैंक वाले लोग कम अक्षमता वाले पावर बैंक पर अधिक क्षमता वाला कवर लगाकर भी अधिक दामों पर बेच देते हैं। शॉपिंग का शौक हैं, तो शॉपिंग में स्मार्ट कैसे बनें।
- सही पावर बैंक बनाने वाली कंपनिया पावर बैंक पर लोगों के अलावा पावर बैंक से जुड़ी हुई सभी बातों को छपती हैं लेकिन अगर किसी पावर बैक के कवर पर आपको लेवल लोगों ही नजर आ रहा है तो समझ जो की नकली पावर बैंक हैं।
- पावर बैंक बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियां अपने पावर बैंक में अभी तक केवल चार्जिंग की सुविधा ही दे रही हैं। लेकिन अगर आपको मार्केट में पावर बैंक में चार्जिंग के अलावा दूसरे फीचर वाला पावर बैंक मिल रहा हैं। जैसे की लाइट, म्यूजिक इत्यादि। तो समझ जाओ की ये नकली पावर बैंक हैं।
- कई बार आपको मार्केट में ब्रांडेड कंपनी के पावर बैंक काफी सस्ती दरों पर मिल जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये सोच कर खरीद लेते हैं की अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट सस्ते दामों में मिल रहे हैं। अगर हम दूसरी शॉप से खरीदेंगे तो यही प्रोडक्ट हमें ज्यादा कीमतों पर मिलेंगे। इसलिए लोग जल्दी लालच में आ जाते हैं। इस प्रकार के प्रोडक्ट ओरिजनल प्रोडक्ट के डुप्लीकेट होते हैं। एसी ( AC) के महंगे बिजली बिल से बचने के लिए सोलर एसी लगवाये?
- अच्छी कंपनियां अपने पावर बैंक की कस्टर्म को गारंटी देती हैं। इसलिए पावर बैंक खरीदते समय गारंटी के पेपर जरूर खरीदें। नकली पावर बैंक ई कोई गारंटी नहीं मिलती हैं।
पावर बैंक से चार्जिंग करते वक्त बरतें सावधानी
- पावर बैंक लेने के बाद उसे चार्ज करने के लिए हमेशा पावर बैंक के साथ आई केबल ही इस्तेमाल करें। चार्जिंग के लिए अलग अलग केबल इस्तेमाल करने से बचें।
- पावर बैंक से स्मार्टफोन तभी चार्ज करें जब आपके पास चार्जिंग का कोई विकल्प न हो अगर आपके पास चार्जिंग के लिए लाइट का विकल्प हैं तो उसे ही चुने। पावर बैंक का इस्तेमाल चार्जिंग के लिए तभी करें जब आप सफर में हो या फील्ड में काम कर रहे हो आपके पास लाइट से स्मार्टफोन चार्ज करने का विकल्प न हो।
- पावर बैंक को रात में चार्जिंग पर लगाकर न छोड़े।
- पावर बैंक चार्ज करते समय इससे कोई भी डिवाइस चार्ज न करें। वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 10 बातों के बारें में जरूर जाने लें वरना हो सकता हैं बड़ा नुकसान
- आपके पावर बैंक को पूरा चार्ज होने में कितना समय लगता हैं इसकी जानकारी पावर बैंक के ऊपर लिखी होती हैं।
- आपका पावर बैंक कितना चार्ज हुआ हैं इसकी जानकारी आपको लाइट से मिलती रहती हैं। पावर बैंक पर 4 LED लाइट्स लगी होती हैं। अगर इनमें से दो लाइट जल रही हैं इसका मतलब हैं की पावर बैंक आधा चार्ज हुआ हैं। जब भी चारों लाइट जल जाए तो समझ जाओ कि पावर बैंक पूरा चार्ज हो गया हैं।
- 10,000 mAh की बैटरी क्षमता वाला पावर बैंक चार्ज होने में कम से कम तीन से चार घंटे लेता हैं। इसके अलावा अगर आप पावर बैंक फास्ट चार्जिंग वाला है तो इसे चार्ज होने में केवल एक से दो घंटे ही लगेंगे। इन टिप्स को आजमा लो, आपका गैस सिलेंडर पहले से 10 से 15 दिन अधिक चलेगा।
पावर बैंक का भी ध्यान रखें
- पावर बैंक की सुरक्षा के लिए इसका रखरखाव भी बहुत जरूरी हैं। जिसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें
- पावर बैंक को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां पर धूप न हो , गैस या गीजर इस्तेमाल न होता हो।
- पावर बैंक को एक बार में ही पूरा चार्ज करने की कोशिश करें बार बार चार्ज करने से पावर बैंक की कैपेसिटी कमजोर होती हैं।
- पावर बैंक को नमी वाली जगह पर रखने से बचें इससे पावर बैंक में स्पार्किंग का खतरा बना रहता हैं। जिससे बैटरी की चार्जिंग क्षमता प्रभावित हो सकती हैं।
- पावर बैक को रात में चार्जिंग पर लगाकर बिल्कुल न छोड़े इससे ओवर चार्जिंग होने पर हीटिंग का खतरा बना रहता हैं। जिससे पावर बैंक की बेटरी जल्दी खराब हो जाती हैं। आजकल मार्केट में औटो कट वाले पावर बैक भी आ रहे हैं जो फूल चार्जिंग होने पर खुद चार्जिंग लेना बंद कर देते हैं।
कुछ सिलेक्टेड पावर बैंक
UBON POWERMAXX
UBON POWERMAXX पावर बैंक की क्षमता 10,000 mAh की हैं जिसकी मार्केट में कीमत 2700 रुपये की हैं। इस पावर बैंक के माध्यम से USB Micro B या USB Type C में से किसी भी केबल से कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकता हैं। इसे चार्ज होने में कम से कम चार से पाँच घंटे का समय लगता हैं। इसका वजन काफी हल्का होता हैं जिसे आप पॉकेट में आसानी से रख सकते हैं।
U&i CHARTER (UiPB 2421)
इस पावर बैंक की पावर क्षमता 10,000 mAh की होती हैं। जिसकी मार्केट में कीमत 3000 के करीब होती हैं। इस पावर बैंक की खासियत यह हैं की ये डस्ट और फायर प्रूफ होता हैं। जिसमें इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम लगा होता हैं। जो पावर बैंक को ओवर चार्जिंग, हाई टेम्परेचर और शॉर्ट सर्किट से बचाता हैं। इस पावर बैंक में आप साथ 6 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। जिसमें USB Micro B, USB Type C और Lightning केबल की सुविधा भी रहती हैं।
Power Up Wireless
Power Up Wireless पावर बैंक की पावर क्षमता 10,000 mAh होती हैं। जिसकी मार्केट में कीमत तकरीबन तीन हजार रुपये हैं। ये पावर बैंक में वायर लेस की सुविधा दी हुई हैं । जिसे आप सरफेस पर रखकर किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी हुई हैं।
UBON POWER JAR (PB-X17)
ये कम रेंज में अच्छा पावर बैंक हैं जिसकी पावर क्षमता 10,000 mAh होती हैं। मार्केट में इसकी कीमत 1700 रुपये तक हैं। इस पावर बैंक में थ्री इनबिल्ट चार्जिंग केबल की सुविधा दी हुई हैं। USB Micro B, USB Type C और Lightning केबल इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिया हुआ हैं। जिसे आप अडाप्टर लगाकर चार्ज कर सकते हैं।
लेख में आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने आपको पावर बैंक रिसर्च करके खरीदने के बारे में विस्तार से बताया हैं। अगर आप पावर बैंक खरीदना चाहते हैं या पावर बैंक के बारें में सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को एक बार अंत तक पढ़ें। इस लेख में हमने आपको बताया हैं कि Power Bank Kaise Kharide Hindi, Asli Nakli Power Bank Kaise Pahchane
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हैं तो आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स मे में जरूर बताए। इस जानकारी को लेकर अगर आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस जानकारी को दूसरे के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें। ताकि उन्हे भी इस जानकारी का लाभ मिल सके। धन्यवाद

Hello Friends, My Name is Shahrukh Khan (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। मैंने https://ultimateguider.in/ वेबसाइट उन युवाओ के लिए शुरू की हैं। जो करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वेबसाइट में हम युवाओं को Career Options , Business Ideas , Online Business Ideas, Marketing के बारें में जानकारी शेयर करते हैं। अगर कोई युवा सीखने की इच्छा रखता हैं, तो वो रोजाना हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हमारा फ्री कंटेंट पैड कंटेन्ट से कई गुणा बेहतर हैं।