मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स से लोन भूलकर भी न लें, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान।
मोबाईल से लोन लेने का सबसे बड़ा नुकसान ये है इसमे कंपनियां आपसे भारी ब्याज दर वसूलती है।
जिसमे आपको 10 फीसदी ब्याज से लेकर 30 फीसदी ब्याज तक चुकाना पड़ता है।
मोबाईल से लोन देने वाली ऐप्लीकेशन मे बहुत सी ऐप ऐसी भी होती है, जो बैंकिंग नियमों को ताक पर रख देती है और चोरी छुपे बहुत से अलग से चार्ज लगा देती है।
जिसके बारे मे ग्राहक को नहीं बताया जाता है लेकिन लोन चुकाने के वक्त इन चार्ज के बारे मे ग्राहक को बताया जाता है ऐसे मे मजबूरन ग्राहक को ये रकम भी चुकनी पड़ती है।
मोबाईल ऐप से लोन देने वाली कंम्पनियों के साथ अक्सर इस प्रकार कि समस्याएँ होती रहती है
जिसका हर्जाना ग्राहक को चुकाना पड़ता है। पेमेंट करने के बाद अमाउंट अपडेट न होने, और गलत रकम पर ब्याज लेने जैसी शिकायतों से लगातार ग्राहक परेशान रहते हैं।
मोबाईल से लोन देने वाली ऐप गूगल प्ले स्टोर पर हजारों मे मौजूद है जिनमे ज्यादातर फेक ऐप भी होती है
ये आपको छोटे अमाउन्ट वाले लोन तो दे देती है लेकिन लोन देने के बाद ये लगातार लोगों को परेशान करते रहते है।
मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप्स फ्रॉड के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.ultimateguider.in वेबसाइट पर के जरूर विजिट करें।