12th Science PCM के बाद अधिक सेलरी वाले बेस्ट करियर ऑप्शन

1. रोबोटिक साइंस   इंजीनियरिंग

बारहवीं के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस रोबोटिक सिस्टम. कम्प्यूटर साइंस इत्यादि कोर्स में डिग्री लेकर रोबोटिक साइंस के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

2. स्पेस साइंस का क्षेत्र काफी बड़ा हैं।

अगर किसी छात्र की रुचि साइंटिस्ट बनने या फिर स्पेस में करियर बनाने की है तो वो इस स्पेस साइंस के क्षेत्र में बीएससी या फिर बीटेक कर सकता हैं।

3. एस्ट्रो-फिजिक्स में करियर 

जिन छात्रों को सितारों और गैलेक्सी में रुचि हैं। ऐसे छात्र बारहवीं करने के बाद एस्ट्रो-फिजिक्स में अपना करियर बना सकते हैं।

4. डाटा साइंटिस्ट इंजीनियर 

इस जानकारी को पूरा पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट ultimateguider.in पर जरूर विजिट करें। 

पूरी जानकारी प्राप्त करें। 
G-75YL5WR7P1